कौशाम्बी। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बीआरसी कौशाम्बी में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों से कुल 77 छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता बीआरसी के हॉल में सम्पन्न हुई। 30 प्रश्नों व 45 मिनट समय वाली क्विज हेतु सभी छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए। विजेता 10 छात्रों को खण्ड शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी बृजेश सिंह,धीरज यादव, विपिन कुमार ( डायट मेंटर )एआरपी राम सिंह एवं लवकुश कुमार द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता छात्रों व विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी,डायट मेंटर द्वारा बधाई देते हुए जिले की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया। क्विज प्रतियोगिता,मूल्यांकन आदि कार्य यशवंत, शिव भूषण पांडे, अजय सिंह, धनंजय सिंह(विज्ञान शिक्षक) द्वारा सम्पन्न कराया गया।