Showing posts with label UttarPradesh. Show all posts
Showing posts with label UttarPradesh. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

सरायअकिल में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

No comments

Saturday, May 6, 2023



आलोक मिश्र

सरायअकिल,कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सरायअकिल कोतवाली पुलिस ने कस्बे में शुक्रवार को फ्लैगमार्च किया। इस दौरान धारा 144 का पालन करने का निर्देश दिया। हिदायत दी गई कि 144 का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। नगर पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की हार-जीत की चचार्एं जगह-जगह हो रही हैं। ऐसे में समर्थकों के आपस में भिड़ने की आशंका बढ़ गई है। सरायअकिल कोतवाली पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की दोपहर में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह ने लोगों को संदेश दिया कि कस्बे में किसी ने शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की और धारा 144 का उल्लंघन करते मिला तो उसकी खैर नहीं है।



सैनी में मां-बेटी से की मारपीट

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के नब्बे डोरमा गांव में दबंगों ने मां-बेटी को पीट दिया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नब्बे गांव की मोहनी देवी पत्नी मोहन लाल का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पड़ोसी ने परिजनों के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपितों ने मोहनी व उसकी बेटी रागिनी को पीट दिया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल युवती का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तहरीर लेकर आरोपित सोगन व रवीन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दहेज हत्या में पति समेत तीन पर एफआईआर

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बड़ागांव में तीन दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका की मां का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया था। मृतका के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के भीटी गांव की सुनीता देवी (22) की शादी साल भर पहले पड़ोसी बड़ागांव में मिथलेश कुमार के साथ हुई थी। तीन मई की सुबह सुनीता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। विवाहिता की लाश घर के भीतर फंदे से लटकती मिली थी। मृतका की मां गीता देवी पत्नी शिव प्रसाद का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उसने घर आकर जानकारी दी थी लेकिन उसे शांत करा दिया जाता था कि सब ठीक हो जाएगा। बुधवार को ससुरालवालों ने दहेज की खातिर उसकी बेटी की हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था। मृतका के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति मिथलेश, सास व जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बार एसोसिएशन के चुनाव में 22 दावेदारों ने किया नामांकन

No comments



देवेन्द्र कुशवाहा

चायल,कौशाम्बी। बार एसोसिएशन चायल के चुनाव में शनिवार को आखिरी दिन विभिन्न पदों के लिए 22 दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एल्डर कमेटी के सदस्य रिजवान अहमद के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो, महामंत्री पद के लिए तीन, उपमंत्री के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए दो, प्रकाशन मंत्री, आय व्यय निरीक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एक-एक और कार्यकारिणी सदस्यों के सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच आठ मई को और नाम वापसी नौ मई की दोपहर साढ़े 11 बजे से 3 बजे तक होगा। बार एसोसिएशन का चुनाव 23 मई को होगा।


विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये हड़पे

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव के युवक से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। वीजा व पासपोर्ट नहीं मिलने पर युवक ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कराया है। गरई निवासी राधेश्याम पटेल ने बताया कि साल भर पहले घोसियाना गांव का इरफान अहमद उसे विदेश भेजने की बात कही। आरोपित ने उससे वीजा व पासपोर्ट के नाम पर एक लाख रुपये ले लिया था। रकम लेने के छह महीने बाद वीजा, पासपोर्ट देने की बात कही थी। सालभर बीतने पर भी जब वीजा व पासपोर्ट नहीं मिला तो युवक ने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। थाने में पीड़ित ने मामले की शिकायत की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

र्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गणना कार्मिकों तथा अभिकतार्ओं को सुबह छह बजे से ही गणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। कार्मिकों की डयूटी की डिकोडिंग उसी दिन सुबह छह बजे किया जायेगा तथा यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस नगर पालिका/नगर पंचायत के किस गणना टेबुल पर तैनात किये जायेंगे। गणना कार्मिक अपनी डयूटी प्राप्त करने के बाद संबंधित आर,ओ को रिपोर्ट करेगे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली जायेगी तथा निर्धारित सीमा के भीतर ही वह प्रवेश पा सकेगा।

कड़ी सुरक्षा के साथ होगी नगर निकाय की मतगणना

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जनपद के दो नगर पालिका व आंठ नगर पंचायतों की मतगणना के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का मतगणना स्थल पर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। वोटों की गिनती पर नजर रखने के लिए प्रत्याशियों व उनके अभिकतार्ओं के लिए प्रशासन ने अलग से गैलरी की व्यवस्था की है तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु भारी मात्रा में सुरक्षा लगाया गया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सिराथू तहसील की नगर पंचायत सिराथू,अझुवा व कडाधाम दारानगर की मतगणना सयारा स्थित बाबू सिंह महाविद्यालय में होगी। जबकि मंझनपुर तहसील के नगर पालिका मंझनपुर,नगर पंचायत करारी,नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के मतो की गणना एम0 वी0 कान्वेंट स्कूल ओसा में होगीं। वही तहसील चायल के नगर पालिका भरवारी,नगर पंचायत चायल,नगर पंचायत चरवा,नगर पंचायत सरायअकिल के मतों की गणना होगी। इस दौरान काउण्टरों में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। प्रत्याशी व उनके अभिकतार्ओं के लिए कुछ दूरी पर प्रशासन ने एक गैलरी की व्यवस्था की है जहां से वे मतों की गिनती पर नजर रख सकेंगे। सुबह से शुरू होने वाली यह मतगणना परिणाम घोषित होने तक अनवरत जारी रहेगी। निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गणना कार्मिकों तथा अभिकतार्ओं को सुबह छह बजे से ही गणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। कार्मिकों की डयूटी की डिकोडिंग उसी दिन सुबह छह बजे किया जायेगा तथा यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस नगर पालिका/नगर पंचायत के किस गणना टेबुल पर तैनात किये जायेंगे। गणना कार्मिक अपनी डयूटी प्राप्त करने के बाद संबंधित आर,ओ को रिपोर्ट करेगे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली जायेगी तथा निर्धारित सीमा के भीतर ही वह प्रवेश पा सकेगा।

मारपीट में कार्रवाई के लिए एसपी से की शिकायत

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के टेवां गांव में दबंगों ने बच्चों के विवाद में विवाहिता को पीट दिया। शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली के साथ एसपी से मामले की शिकायत की है। टेवां बाजार की रामकली पत्नी रिग्घू ने बताया कि बुधवार को पड़ोस में बच्चों के बीच विवाद हो गया था। बच्चों के विवाद में आरोपित पड़ोसी ने परिजनों के साथ मिल उसके घर में घुसकर महिला को पीट दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत करने के बाद भी टेवां चैकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के साथ एसपी से की है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


पट्टीदारों ने युवक को पीटकर किया जख्मी

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में पट्टीदारों ने युवक को पीट दिया। जमीन की रंजिश में दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा है। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गुलामीपुर निवासी मुन्नालाल का पट्टीदार राम नेवाज से पुराना विवाद चल रहा है। जमीन की रंजिश में कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। तीखी झड़प के बाद आरोपित ने साथियों के साथ मिल घर के बाहर बैठे मुन्ना लाल को पीट दिया। पड़ोसी युवक के साथ मारपीट देख घर-परिवार के साथ मोहल्ले के अन्य लोग पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पिटाई के बाद युवक थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राम नेवाज, अमर सिंह, अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में मिले कई संदेश

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले दस्तक अभियान ने जनपदवासियों को कई संदेश दिए। इस दौरान आशा कार्यकतार्ओं जहां पहली बार हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक किया वहीं वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया की रोकथाम क्षेत्रवासी स्वयं आगे आए। स्वास्थ्य समेत अन्य महकमों के समन्वय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान पूरे बृहद स्तर पर चलाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के बाद भी जनपद में संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रयत्न जारी है। जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि अभियान के सम्पन्न होने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला मलेरिया विभाग अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोगों से लड़ने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल न जाने वाले बच्चो की सूची एवं उनके स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण के लिए संचालित दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, दस्त रोग, मां के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप संबंधी गतिविधियां की गई । सभी जनपदवासियों से यह निवेदन है की अपने घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें, इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फैलायें, खुले मैदान या खेतों में शौच न करें। हाथ धोना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास बरसात का पानी न एकत्र होने दें। ताकि डेंगू, मलेरिया, होने वाली समस्त संचारी रोगों से बचा जा सके।

दस्तक अभियान उपलब्धि

जनपद में 17 से 30 अप्रैल 2023 तक चले दस्तक अभियान में 1546 क्षेत्रीय आशाओं जो प्रशिक्षण दिया गया। जन-जागरूकता फैलाने के लिए आशाओं को 325706 घरों पर दस्तक देने का लक्ष्य दिया गया था। जनपद में कुल 1617 मातृ बैठक का आयोजन हुआ। एईएस पर चर्चा के लिए 1030 वीएचएनडी दिवस आयोजित कराए गए। वहीं 553 वी0एच0एन0सी0 बैठक सम्पन्न हुईं। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं ने कुल 325706 घरों पर दस्तक दी जिसकी उपलब्धि सौ प्रतिशत रही। क्लोरिनेशन डेमो स्थल की संख्या अभियान का लक्ष्य 752 उपलब्धि 757 जिसकी उपलब्धि 100.66 प्रतिशत रही। 17 से 30 अप्रैल तक सम्पूर्ण अभियान में कुल फीवर ट्रैकिंग में कुल 456 लोगों में बुखार के लक्षण मिले। 456 मलेरिया रोग हेतु स्लाइड/आर0डी0टी0 किट से जॉच के लिए भेजे गए। जिसमे से  मलेरिया धनात्मक पाए गए रोगियों की संख्या जीरो-जीरो रही,क्षय रोग के लक्षण युक्त 188 व कोविड-19 के 327 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अभियान के अंतर्गत जनपद में 163 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए,इनमें से 139 बच्चों को उपचार हेतु सन्दर्भित किया गया।


निर्माण श्रमिक व कोविड-19 में अनाथ हुए छात्र-छात्राएं अटल आवासीय विद्यालय में करे आवेदन

No comments



राकेश केशरी

छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा के साथ मिलेगा नि:शुल्क भोजन

कौशाम्बी। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने बच्चों एवं कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज(कोराव) में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस विद्यालय में जनपद कौशाम्बी में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की विशेषतायें यथा-13.07 एकड़ पर विश्वस्तरीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापरक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगीं। विज्ञान प्रयोगशाला। बच्चों के खेल-कूद के लिए बृहद मैदान एवं खेल-कूद की सम्पूर्ण सुविधा। हरियाली से परिपूर्ण सम्पूर्ण विद्यालय कैम्पस तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लियें नि:शुल्क छात्रावास एवं नि:शुल्क भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा किया जायेगा। विद्यालय की क्षमता 1000 बच्चें (500 छात्र एवं 500 छात्राएं) के लिये होगी। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिये कक्षा-6 में कुल 80 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें 40 छात्र एवं 40 छात्राएं होंगी। छात्र एवं छात्राओं के रहने के लिये पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 बोर्ड में पंजीकृत ऐसे पात्र निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 1 अप्रैंल 2020 के पूर्व हो तथा जिनका पंजीयन हुए 3 वर्ष या उससे अधिक की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो, उनके प्रति परिवारों के अधिकतम 2 बच्चें पात्र होंगे तथा वे बच्चें जो कोविड काल में अनाथ हुए हैं व जिनका पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ है पात्र है। विद्यालय में प्रवेश के लिए ऐसे बच्चे जो न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हों तथा जिनकी जन्मतिथि 1 मई 2010 से 30अपैंल 2013 के बीच हो, विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र होंगे। यह तिथियां अनु0जाति, अनु0जनजाति एवं अन्य पि0वर्ग तथा सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा। आवेदन पत्र 1 मई 2023 से 24 मई पूर्वान्हन 10 बजे से सायं 5 बजे तक (जिला श्रम कार्यालय) श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर कौशाम्बी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालयों से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 मई 2023 को सायं 5 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जून 2023 तथा 30 जून 2023 तक परीक्षा परिणाम घोषित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि सभी पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों/अनाथ बच्चों का ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र भरवाया जाय, ताकि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाकर वे उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर सकें तथा अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मो0 नम्बर- 9169467623 एवं 8707330408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


बाइक चोरी की शिकायत

No comments



न्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। ग्राम लागौन व हाल निवासी इलाइट चौराहा के पास माधव सिंह पुत्र रामरतन सिंह ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि बीती 6 मई को अपराह्न करीब 12.30 बजे वह विकास भवन आया हुआ था। उसने अपनी मोटर साइकिल संख्या यूपी 94 एन 7881 को बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। कुछ समय बाद जब वह लौटकर आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। पीडि़त ने मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

विकास खण्ड स्तर पर चलाया जायेगा सदस्यता अभियान

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की बैठक संपन्न

ललितपुर। सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की बैठक नरसिंह मंदिर जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रमाकांत तिवारी ने करते हुए सामाजिक एकता, संगठन को मजबूती, शिक्षा व संस्कार विकसित करने पर जोर दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय रावत के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन तालाबपुरा नरसिंह मंदिर पर किया गया। उपस्थित सभी सजातीय बंधुओं ने अपने सुझाव और समाज की एकजुटता के लिए अपने विचारों का आदान प्रदान किया ।संस्कारों पर सर्वाधिक बल देते हुए सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में हम अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की दिशा में कार्य करेंगे ।इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर सामाजिक जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा।इसके साथ ही यज्ञोपवीत संस्कार के लिए समाज के संस्कारित आचार्यो के निर्देशन में यह कार्य संपन्न किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि संपूर्ण जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज के सभी परिवारों को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के पदाधिकारी संपर्क अभियान चलाएंगे। इस वर्ष 22 अप्रैल को आयोजित होने बाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों ने जिले में रहने वाले सम्मानित महंतोंऔर आचार्यों का आशीर्वाद लेने के लिए इन स्थानों पर जाने का निर्णय लिया ।संगठन के विस्तार के लिए आगामी आने वाले दिनों में विकासखंड स्तर और ग्रामीण स्तर पर सभी क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।  प्राथमिकता से सभी ब्राह्मण परिवारों को संगठन के साथ जोडऩे का कार्य किया जाएगा। आज की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने तथा संचालन सुबोध गोस्वामी ने किया अंत में सुरेश प्रकाश कौन्तेय ने सभी सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।बैठक में गिरजा शंकर दुबे जिला महामंत्री, अनिल कुमार रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष कला एवं संस्कृति, बृजमोहन संज्ञा जिलाध्यक्ष कवि एवं साहित्यकार परिषद, अजय रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष ,रसिक बिहारी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ,राजेश दुबे जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष शिक्षा समिति, राजेश राजोरिया जिला मंत्री ,मदन पुरोहित जिला मंत्री, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी जिला महामंत्री ,जितेंद्र कौशिक जिलाध्यक्ष चिकित्सा परिषद,कृपेन्द्र पाठक जिला मंत्री, संजीव पटेरिया ,मुकेश पांडे, रमाकांत तिवारी जिलाध्यक्ष, केतन दुबे मीडिया प्रभारी, विवेक चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष, शिव नारायण नायक जिला मंत्री ,पवन कौशिक जिला महामंत्री, सुबोध गोस्वामी गोस्वामी जिला महामंत्री, पवन शास्त्री जिला अध्यक्ष वैदिक परिषद, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ,राम कुमार दुबे जिला उपाध्यक्ष, राम बिहारी दुबे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,धर्मेंद्र पाठक,सुदामा दुबे,अनुपम लिटौरिया,अरविंद कौशिक, बृजेश स्वामी, श्याम किशोर कटारे ,आशाराम सहित कई स्वजातीय बंधु शामिल हुए। 

महिला को बाइक पर लिफ्ट देना मेडीकल कर्मी को पड़ा भारी

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

कट्टे की नोंक पर कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

रंगदारी में 70 हजार रुपये मांगे, न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने का भी आरोप

पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों पर किया मामला दर्ज

ललितपुर। सड़क किनारे खड़ी महिला को उसके गांव तक लिफ्ट देना एक मेडीकल कर्मी को उस समय भारी पड़ गया, जब महिला ने बीच रास्ते में आने साथियों के साथ एकराय होकर उसे अद्र्धनग्न कर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म जैसे जघन्य मामले में फंसाने की धमकी देते हुये महिला द्वारा उक्त युवक से रंगदारी में सत्तर हजार रुपये की मांग की गयी। मामले में पीडि़त युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला सीतापाठ रोड तालाबपुरा निवासी कृष्णकांत उर्फ कन्हैया कुशवाहा पुत्र देवकीनंदन ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह चित्रांश मेडीकल पर हिसाब- किताब और उगाही का कार्य देखता है। 2 मई को जब मेडीकल के पैसों की उगाही करके जा रहा था। रात करीब 10 बजे वह शनिचर चौराहा तक पहुंचा ही था कि वहां सड़क किनारे एक महिला खड़ी थी, जिसे उसे हाथ का इशारा देकर रोका। महिला ने उससे गांव तक जाने के लिए संसाधन न होने का हवाला देते हुये हाईवे स्थित मसौरा बैरियल तक छोडऩे की बात कही। जिस पर उसने बाइक से महिला को लिफ्ट देते हुये छोडऩे के लिए चल दिया। इस दौरान महिला ने अपना नाम प्रियंका पत्नी मुकेश पाल बताया। पीडि़त का आरोप है कि जैसे ही वह मसौरा पहुंचा तो पहले से घात लगाये बैठे उसके साथियों ने उसे दबोच लिया और कटटा निकालकर जान से मारने का भय दिखाकर बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिया और महरौनी रोड की ओर ले गये। कृष्णकांत ने बताया कि उक्त लोगों ने जबरन उसके कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना ली और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुये 70 हजार रुपये की नाजायज मांग की। न देने की स्थिति में महिला द्वारा दुष्कर्म जैसे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी दी और कट्टा लगाकर जान से खत्म करने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उसने अपने फोन से यूपीआई के जरिए 10 हजार रुपये संजय सिंह नाम के युवक के खाते में ट्रान्सफर भी कर दिये। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों ने उसका सेमसंग का मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिसमें दो सिम पड़ी थी। रात करीब 2 बजे उक्त लोगों ने धमकी देते हुये उसे ग्राम खितवांस के पास छोड़ दिया और शाम तक 40 हजार रुपये देने की मांग करते हुये बदनाम करने की धमकी दी। वहां से किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भाग निकला। पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बाइक लेकर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बतायी। कृष्णकांत ने बताया कि उक्त लोग काफी खतरनाक हैं और उसे जानमाल का खतरा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रियंका व तीन अन्य साथियों के खिलाफ धारा 342, 386, 389, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

नारदीय भक्ति का प्रेमिल संगीत बुराईयों के जहर को हटाकर सभी मनुष्यों में समरसता का संचार करता है

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। महर्षि नारद जयंती पर आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए नेहरू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. भगवत नारायण शर्मा ने कहा कि देवों और दानवों में अपनी सत्यान्वेषी दूरदृष्टि निस्वार्थ प्रेम और सदभाव के उन्नायक देवों के रिषी जब वाल्मीकि के आश्रम में पहुंचे तो वे उस समय महाकाव्य लिखने की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने कहा की समस्त सद्गुणों की एक तालिका बनाओ और पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करके यह बताओ कि किस एक व्यक्ति में, ये सारे गुण मूर्तिमान हैं? चारित्र्येण च को युक्त:? नारदजी ने उत्तर दिया कि मैं सर्वत्र घूमकर ही आ रहा हूँ और बिना किसी संकोच के यह कह रहा हूं कि दशरथनंदन राम समस्त गुणों की खान है और धर्मवृक्ष के बीज हैं, बाकी सभी डालें और पत्ते हो सकते हैं रामो विग्रहवान् धमर्: मानव जीवन कोई कवायद या शारीरिक खींचतान नहीं हैं, यह एक मुसलसल कशमकश और एक ऐसा संघर्ष है, जो क्या है? और क्या होना चाहिए के बीच में सदा से चल रहा है। आज भी हममें से प्रत्येक के मनमंदिर में नारद जी अम्पायर या निर्णायक रूप में अभी भी बैठे है जो इस या उस पक्ष यानि शुभ और अशुभ दोनों की दलीलें बड़े गौर से सुनते तो हैं, पर फैसला अन्त:करण की आवाज पर शुभ के पक्ष में देते हैं और न्याय तथा अन्याय के पक्ष में वे कभी तटस्थ नहीं रहते बल्कि निर्बल के पक्ष में खड़े हो जाते हैं। आधुनिक प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (अखबार/ टेलीविजन) की तरह देवर्षि सबकी सुनते हैं, खबर रखतें हैं और सबकी खबर भी लेते हैं। प्रत्येक के सुख दुख को बांटते हैं। वे संवाद विधा के आदिपुरुष हैं क्योंकि भारतीय धर्मशास्त्र यथा महाभारत और भागवत पुराण में उनका उल्लेख प्राय: संवाद करते हुए किया गया है। नारदीय प्रेमलक्षणा भक्ति के गीत जब उनकी वीणा में झंकृत हो उठते हैं तो नर-नारायण में और नारायण- नर में एकरूप होकर तन्मय हो उठते हैं। यही उनके श्रीमन्नारायण मंत्र का सार है। महाकवि मैथिलीशरण गुप्त अपने द्वापर काव्य में नारद जी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहते हैं जीवन में भी जब जीवन हो, तब सजीवता है जन की अरे आग भी कभी लगानी पड़ जाती है हमें यहाँ, कूड़ा-कर्कट ही न अन्यथा भर जावे, जहां तहां (छान्दोग्य उपनिषद 96) में रिषियों-मुनियों ने ब्रह्मर्षि नारद को भक्ति युग के आचार्य, वैदिकदृष्टा, यज्ञाचार्य कहा है। वे सच्चे धर्मवेत्ता और तत्ववेत्ता थे। वे वीणा बजाते हुए तीनों लोकों और तीनों कालों में अखण्ड संचार करते थे । सचमुच उनके युग में आज की ही तरह भारतीय इंटरनेट तंत्र की समृद्ध तकनीक रही होगी। अत: उनको आधुनिक संचार तंत्र (आई टी)का अग्रदूत माने जाने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कैसी बिडम्वना है कि नारदजी जैसे सत्यवादी ब्रह्मर्षि की गंगा जैसी पवित्र छवि को पिछले कई दशकों से सिनेमा की सेल्यूलाईट मसाला फिल्मों में बॉक्स-ऑफिस पर हिट होने के लिए व्यवसायिकता की अंधी दौड़ में एक ऐसे साधु के रूप में विरूपित कर दिया है जो अक्सर खड़ी चोटी वाले एक ऐसे महात्मा के रूप में दिखाई देते हैं जिनकी हसोड़ और नकारात्मक छवि दर्शायी जाती है। इसलिए सिनेनिर्देशकों को पौराणिक आस्था की सात्विकता के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

घटनास्थल पर काफी मात्रा फैला मिला खून एवं खून से सना हुआ पत्थर

पाली/ललितपुर। जनपद के थाना पाली अंतर्गत पाली ग्रामीण राजगढ़ ,बजरंग गढ़, कुआं बस्ती में एक खेत पर संगत परिस्थितियों मैं खेत पर पड़ा मिला घायल युवक । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पाली पुलिस एवं परिजन पहुंचे। घटनास्थल जहां पर पाली पुलिस एवं परिजनों द्वारा घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया ।पाली थाना अंतर्गत पाली ग्रामीण राजगढ़ मजना बजरंगढ़ कुआं बस्ती निवासी बब्लू कुशवाहा के खेत पर बब्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जिसे देख लोगों ने परिजनों एवं पाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुंची। हालत गंभीर देखते हुए पाली पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया।जहां पर डाक्टरों द्वारा बब्लू को मृत घोषित कर दिया गया। तो वहीं परिजनों ने कहा है कि मृतक शराब का आदी था और शराब के नशे में होने के कारण पत्थर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई । तो वही पाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा कि मृतक शराब का आदी था और रात्रि में छत से गिरने से मौत हो गई। तो वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि पिता पुत्र दोनों शराब के आदि थे। शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। और गुस्सा आए पुत्र अनेक कुशवाहा ने खेत पर पड़े पत्थर से पिता के ऊपर हमला कर दिया। जिससे पिता घायल हो गया। पिता को अत्यधिक घायल देख मौके से पुत्र फरार हो गया था। जिसको लेकर पाली पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे अनेक कुशवाहा पुत्र बबलू कुशवाहा उम्र लगभग 18 वर्ष को सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पाली थाने ले गए ।पुलिस ने कहा कि मामला का संदिग्ध है इसलिए डाक्टरों द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मृतक की मृत्यु के कारण की पुष्टि हो पाएगी। लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक बबलू कुशवाहा अपने खेत में ही संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। जहां पर खेत में पड़े पत्थर पर काफी मात्रा में खून लगा हुआ था। और खेत कीजमीन पर काफी मात्रा में जगह जगह खून फैला हुआ था। मृतक बबलू पुत्र करोड़े का परिवार काफी गरीब किस्म का है। वह अपनी मेहनत मजदूरी खेती बाड़ी कर कर घर का गुजारा चलाता था। जिसकी पत्नी एवं एक पुत्री और 2 पुत्र हैं। तो वही पाली पुलिस द्वारा बड़े पुत्र को शक के दायरे में लेकर पाली थाना पूछताछ के लिए ले गई।

चुनावी रंजिश में मासूम को धारदार हथियार से जानलेवा प्रहार

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

महिला समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

ललितपुर। हाल ही में संपन्न हुये निकाय चुनाव में अब रंजिशों का दौर चल पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस द्वारा जो इंतजाम किये गये हैं, वह भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। चुनावी रंजिश को लेकर शनिवार को एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में कुछ लोगों पर पार्षद पद के लिए सत्तादल से प्रत्याशी रही महिला की मासूम पुत्री के सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस प्रकार का आरोप लगाते हुये गोविन्द नगर स्थित कांशीराम कालोनी निवासी गेंदा अहिरवार पत्नी गब्बर अहिरवार ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।

गेंदा अहिरवार ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 6 बजे उसकी पुत्री नैनसी अहिरवार घर के नीचे कालोनी में टहल रही थी कि तभी चुनावी रंजिश के चलते कालोनी की ही निवासी हरबाई उर्फ रानी रैकवार, उसका पुत्र भरत, मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी मनोज जैन के अलाव दो अज्ञात लोगों द्वारा उसकी पुत्री के पास आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की गयी। आरोप है कि विरोध करने पर हरवाई उर्फ रानी ने अपने हाथ में लिये बका (धारदार लोहे का हथियार) से जान से मारने की नीयत से नैनसी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले लोग व उसके पति गब्बर अहिरवार, राजेश झां पुत्र रामसेवक ने बीच-बचाव करते हुये घायलावस्था में पुत्री नैनसी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उसकी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुयी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हरबाई उर्फ रानी रैकवार, भरत, मनोज जैन व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 504, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3 (1) (ध), 3 (2) (व्ही), 3 (2) (2 व्ही.ए.) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बुद्ध धम्म कथा को सुनने के लिए हज्जारों की संख्या में उमडे़ श्रोता

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव ,फतेहपुर न्नाव तहसील बांगरमऊ नगर पंचायत फतेहपुर 84 मे रंग उत्सव सामाजिक ,शैक्षिक सांस्कृतिक संस्था उन्नाव द्वारा आयोजित काली मिट्टी स्थित पंचशील बुद्ध विहार में बुद्ध धम्म ज्ञान सागर अमृत कथा व सात दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया और  कथा के अन्तिम दिन बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । बौद्ध कथा के समापन दिन बौद्ध कथा सम्राट सोनू नाहर जी ने भगवान बुद्ध के पाँच विचारों के बारें में बताया कि हत्या न करना, चोरी न करना,पाप न करना चुगली न करना और किसी भी नशीले पदार्थ जैसे शराब,अफीम आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करना अगर इन पांचों बातों को कोई व्यक्ति अंगीकार कर लेता है तो उसके जीवन में कभी कोई दुख नहीं होगा। साथ ही रात्रि में विश्व रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के विवाह को झांकी के माध्यम से कलाकारों के द्वारा प्रदर्शित किया गया।

 जिसको देखकर के पंडाल में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथा का शुभारंभ रंग उत्सव संस्था अध्यक्ष अंशु कनौजिया, सचिव अभिनेता सूरज गौतम, ललित गौतम पत्रकार, टेकचंद गौतम ने तथागत बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित हुए डा०  मुल्ला अलवी ने बाबा साहब और भगवान बुद्ध के विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान  प्रधान सर्वेश कुमार,विशाल गौतम , हेमराज गौतम , दीपक यादव प्रधान कठिघरा, बौधसेन गौतम , रमेश गौतम ,धीरज गौतम, शैलेंद्र गौतम,सूरज कुमार,कुलदीप गौतम, आदि मौजूद रहे।

उन्नाव में जुआरियों के हौसले बुलंद जुंआ खेल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  आज दिनांक 06.05.2023 को उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम रुझई मे ग्राम पंचायत भवन के पास से जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 2. सुरेश पुत्र होरीलाल नि0 ग्राम बिजौली थाना बकेवर जनपद फतेहपुर हाल पता ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 3. राजू पुत्र मुन्सीलाल नि0 ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से मालफड़ 1550 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 200 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 73/2023 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गांधीनगर तिराहे पर खड़ी गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  कानून की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां यातायात पुलिस अधिकारी उन्नाव गांधी नगर तिराहे पर खड़ी गाड़ी का चालान कर दिया गया इस पर वाहन स्वामी गाड़ी के नजदीक पहुंचा तो उससे काफी अभद्रता से बात की गई और कहा गया कि हम लोग इसी तरह चालान काटते चले आ रहे हैं और काटते रहेंगे जबकि खड़ी गाड़ी पर चालान मान्य नहीं है और वाहन स्वामी के लाख कहने पर यातायात के अधिकारी कोई भी सुनवाई ना कर गाड़ी नंबर UP 35 BM 0057 का तत्काल प्रभाव से बिना पूछे ₹6000 का चालान काट दिया और वाहन स्वामी से कहा कि तुमको जो भी करना हो वह कर लेना हम लोग इसी तरह चालान काटते हैं अब जाओ और अदालत का दरवाजा खटखटा हो उन्नाव में दुकानों या कही पर गाड़ी खड़ा करना हुआ दुशवार दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने और बिना हेलमेट के चालान जिसका वाहन स्वामी के कहने पर की जा रही अभद्र भाषा का प्रयोग और जब वाहन स्वामी ने कहा उल्टा उसी का वीडियो बनाकर मांगें जा रहे 2500 रू. नहीं देने पर 6000 का चालान काट दिया और बोले जो करना हो वो कर लो जा के

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'