देश

national

खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

Saturday, May 6, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

घटनास्थल पर काफी मात्रा फैला मिला खून एवं खून से सना हुआ पत्थर

पाली/ललितपुर। जनपद के थाना पाली अंतर्गत पाली ग्रामीण राजगढ़ ,बजरंग गढ़, कुआं बस्ती में एक खेत पर संगत परिस्थितियों मैं खेत पर पड़ा मिला घायल युवक । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पाली पुलिस एवं परिजन पहुंचे। घटनास्थल जहां पर पाली पुलिस एवं परिजनों द्वारा घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया ।पाली थाना अंतर्गत पाली ग्रामीण राजगढ़ मजना बजरंगढ़ कुआं बस्ती निवासी बब्लू कुशवाहा के खेत पर बब्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जिसे देख लोगों ने परिजनों एवं पाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुंची। हालत गंभीर देखते हुए पाली पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया।जहां पर डाक्टरों द्वारा बब्लू को मृत घोषित कर दिया गया। तो वहीं परिजनों ने कहा है कि मृतक शराब का आदी था और शराब के नशे में होने के कारण पत्थर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई । तो वही पाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा कि मृतक शराब का आदी था और रात्रि में छत से गिरने से मौत हो गई। तो वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि पिता पुत्र दोनों शराब के आदि थे। शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। और गुस्सा आए पुत्र अनेक कुशवाहा ने खेत पर पड़े पत्थर से पिता के ऊपर हमला कर दिया। जिससे पिता घायल हो गया। पिता को अत्यधिक घायल देख मौके से पुत्र फरार हो गया था। जिसको लेकर पाली पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे अनेक कुशवाहा पुत्र बबलू कुशवाहा उम्र लगभग 18 वर्ष को सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पाली थाने ले गए ।पुलिस ने कहा कि मामला का संदिग्ध है इसलिए डाक्टरों द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मृतक की मृत्यु के कारण की पुष्टि हो पाएगी। लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक बबलू कुशवाहा अपने खेत में ही संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। जहां पर खेत में पड़े पत्थर पर काफी मात्रा में खून लगा हुआ था। और खेत कीजमीन पर काफी मात्रा में जगह जगह खून फैला हुआ था। मृतक बबलू पुत्र करोड़े का परिवार काफी गरीब किस्म का है। वह अपनी मेहनत मजदूरी खेती बाड़ी कर कर घर का गुजारा चलाता था। जिसकी पत्नी एवं एक पुत्री और 2 पुत्र हैं। तो वही पाली पुलिस द्वारा बड़े पुत्र को शक के दायरे में लेकर पाली थाना पूछताछ के लिए ले गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'