देश

national

युवाओं को इंजीनियरिग में कैरियर के प्रति प्रेरित करना है इंजीनियर्स दिवस मनाने का लक्ष्य:कमलेश चौधरी

Thursday, September 15, 2022

/ by Today Warta

श्री दीपचंद्र चौधरी निजी आईटीआई कॉलेज में ब्रस्पतिवार को डा. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर मनाया गया अभियन्ता डे

ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी निजी आईटीआई कॉलेज में ब्रहस्पतिवार को डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर अभियन्ता डे मनाया गया। इस मौके पर श्री दीपचंद्र चौधरी निजी आईटीआई कॉलेज के संस्थापक/प्रबन्धक कमलेश चौधरी ने बताया कि भारत में प्रति वर्ष 15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारत के महान अभियंता व भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस मनाया जाता है। डा. मोक्षगुंडम भारत के महान अभियंताओं में एक थे। इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया। साथ ही छात्र व छात्राओं को कहा कि आज के टेक्निकल युग में सभी विद्यार्थियों को टेक्नीकल की शिक्षा लेना चाहिए ताकि डा. मोक्षगुंडम जैसे महान अभियंता बन सके।

 श्री दीपचंद्र चौधरी निजी आईटीआई के प्रधानाचार्य ई.मनीष कुमार ने विधार्थियों को डा. मोक्षगुंडम के जीवनी व इंजीनियर डे के बारे में बताया कि डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितम्बर 1860 ई. मे मैसूर में हुआ था। जो आज कर्नाटक राज्य बन गया। डा. विश्वेश्वरैया को मॉडर्न मैसूर स्टेट का पिता भी कहा जाता है। जब मैसूर सरकार के साथ काम किया तब उन्होंने परजीवी प्रयोग शाला, आयरन एंड स्टील फैक्ट्री, श्री जय चमराजेंद्र पोलटेक्निक संस्थान, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के साथ विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग की स्थापना करवाई। जिससे लाखों विद्यार्थी इंजीनियर बन कर देश विदेश में अपना योगदान दे रहे हैं। डॉ जे एस तोमर ने कहा कि ने कहा कि आज इंजीनियर्स की योगदान से हम जीवन के हर क्षेत्र सहित रक्षा, अंतरिक्ष, दवा, आयुध अनुसंधान, ऊर्जा आदि के क्षेत्र में नित नए प्रयोगों से लाभांवित हो रहे हैं। तकनीकी ज्ञान की बदौलत मानव पृथ्वी पर अपनी श्रेष्ठता साबित करने में सफल हुआ है। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि इंजीनियर्स दिवस मनाने का लक्ष्य हमारे देश के युवाओं को इंजीनियरिग में कैरियर के प्रति प्रेरित करना है। जिन इंजीनियरों ने हमारे देश के उत्थान में अपना योगदान दिया गया है उनकी सराहना करना है।  इस मौके पर प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, डॉ जे एस तोमर, राहुल चौबे, अंशुल दुबे, राकेश राजन, आदित्य मिश्रा, नीरज सिंह, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, पुष्पेंद्र कुमार, डॉ रामेन्द्र कुमार, डॉ सल्लन अली, प्रदीप गंगेले, प्रदीप कुमार, शुभम सिंघई, रोहित रावत, शेरबहादुर सिंह, महेंद्र झा आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'