Showing posts with label Lalitpur. Show all posts
Showing posts with label Lalitpur. Show all posts

बाइक चोरी की शिकायत

No comments

Saturday, May 6, 2023



न्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। ग्राम लागौन व हाल निवासी इलाइट चौराहा के पास माधव सिंह पुत्र रामरतन सिंह ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि बीती 6 मई को अपराह्न करीब 12.30 बजे वह विकास भवन आया हुआ था। उसने अपनी मोटर साइकिल संख्या यूपी 94 एन 7881 को बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। कुछ समय बाद जब वह लौटकर आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। पीडि़त ने मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

विकास खण्ड स्तर पर चलाया जायेगा सदस्यता अभियान

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की बैठक संपन्न

ललितपुर। सर्व ब्राह्मण विकास परिषद की बैठक नरसिंह मंदिर जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रमाकांत तिवारी ने करते हुए सामाजिक एकता, संगठन को मजबूती, शिक्षा व संस्कार विकसित करने पर जोर दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय रावत के निर्देश पर जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन तालाबपुरा नरसिंह मंदिर पर किया गया। उपस्थित सभी सजातीय बंधुओं ने अपने सुझाव और समाज की एकजुटता के लिए अपने विचारों का आदान प्रदान किया ।संस्कारों पर सर्वाधिक बल देते हुए सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में हम अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की दिशा में कार्य करेंगे ।इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर सामाजिक जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा।इसके साथ ही यज्ञोपवीत संस्कार के लिए समाज के संस्कारित आचार्यो के निर्देशन में यह कार्य संपन्न किया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि संपूर्ण जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज के सभी परिवारों को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जिले के पदाधिकारी संपर्क अभियान चलाएंगे। इस वर्ष 22 अप्रैल को आयोजित होने बाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों ने जिले में रहने वाले सम्मानित महंतोंऔर आचार्यों का आशीर्वाद लेने के लिए इन स्थानों पर जाने का निर्णय लिया ।संगठन के विस्तार के लिए आगामी आने वाले दिनों में विकासखंड स्तर और ग्रामीण स्तर पर सभी क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।  प्राथमिकता से सभी ब्राह्मण परिवारों को संगठन के साथ जोडऩे का कार्य किया जाएगा। आज की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने तथा संचालन सुबोध गोस्वामी ने किया अंत में सुरेश प्रकाश कौन्तेय ने सभी सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।बैठक में गिरजा शंकर दुबे जिला महामंत्री, अनिल कुमार रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष कला एवं संस्कृति, बृजमोहन संज्ञा जिलाध्यक्ष कवि एवं साहित्यकार परिषद, अजय रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष ,रसिक बिहारी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ,राजेश दुबे जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष शिक्षा समिति, राजेश राजोरिया जिला मंत्री ,मदन पुरोहित जिला मंत्री, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी जिला महामंत्री ,जितेंद्र कौशिक जिलाध्यक्ष चिकित्सा परिषद,कृपेन्द्र पाठक जिला मंत्री, संजीव पटेरिया ,मुकेश पांडे, रमाकांत तिवारी जिलाध्यक्ष, केतन दुबे मीडिया प्रभारी, विवेक चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष, शिव नारायण नायक जिला मंत्री ,पवन कौशिक जिला महामंत्री, सुबोध गोस्वामी गोस्वामी जिला महामंत्री, पवन शास्त्री जिला अध्यक्ष वैदिक परिषद, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा जिला उपाध्यक्ष ,राम कुमार दुबे जिला उपाध्यक्ष, राम बिहारी दुबे जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,धर्मेंद्र पाठक,सुदामा दुबे,अनुपम लिटौरिया,अरविंद कौशिक, बृजेश स्वामी, श्याम किशोर कटारे ,आशाराम सहित कई स्वजातीय बंधु शामिल हुए। 

महिला को बाइक पर लिफ्ट देना मेडीकल कर्मी को पड़ा भारी

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

कट्टे की नोंक पर कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

रंगदारी में 70 हजार रुपये मांगे, न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने का भी आरोप

पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों पर किया मामला दर्ज

ललितपुर। सड़क किनारे खड़ी महिला को उसके गांव तक लिफ्ट देना एक मेडीकल कर्मी को उस समय भारी पड़ गया, जब महिला ने बीच रास्ते में आने साथियों के साथ एकराय होकर उसे अद्र्धनग्न कर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म जैसे जघन्य मामले में फंसाने की धमकी देते हुये महिला द्वारा उक्त युवक से रंगदारी में सत्तर हजार रुपये की मांग की गयी। मामले में पीडि़त युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला सीतापाठ रोड तालाबपुरा निवासी कृष्णकांत उर्फ कन्हैया कुशवाहा पुत्र देवकीनंदन ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह चित्रांश मेडीकल पर हिसाब- किताब और उगाही का कार्य देखता है। 2 मई को जब मेडीकल के पैसों की उगाही करके जा रहा था। रात करीब 10 बजे वह शनिचर चौराहा तक पहुंचा ही था कि वहां सड़क किनारे एक महिला खड़ी थी, जिसे उसे हाथ का इशारा देकर रोका। महिला ने उससे गांव तक जाने के लिए संसाधन न होने का हवाला देते हुये हाईवे स्थित मसौरा बैरियल तक छोडऩे की बात कही। जिस पर उसने बाइक से महिला को लिफ्ट देते हुये छोडऩे के लिए चल दिया। इस दौरान महिला ने अपना नाम प्रियंका पत्नी मुकेश पाल बताया। पीडि़त का आरोप है कि जैसे ही वह मसौरा पहुंचा तो पहले से घात लगाये बैठे उसके साथियों ने उसे दबोच लिया और कटटा निकालकर जान से मारने का भय दिखाकर बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिया और महरौनी रोड की ओर ले गये। कृष्णकांत ने बताया कि उक्त लोगों ने जबरन उसके कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना ली और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुये 70 हजार रुपये की नाजायज मांग की। न देने की स्थिति में महिला द्वारा दुष्कर्म जैसे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी दी और कट्टा लगाकर जान से खत्म करने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उसने अपने फोन से यूपीआई के जरिए 10 हजार रुपये संजय सिंह नाम के युवक के खाते में ट्रान्सफर भी कर दिये। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों ने उसका सेमसंग का मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिसमें दो सिम पड़ी थी। रात करीब 2 बजे उक्त लोगों ने धमकी देते हुये उसे ग्राम खितवांस के पास छोड़ दिया और शाम तक 40 हजार रुपये देने की मांग करते हुये बदनाम करने की धमकी दी। वहां से किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भाग निकला। पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बाइक लेकर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बतायी। कृष्णकांत ने बताया कि उक्त लोग काफी खतरनाक हैं और उसे जानमाल का खतरा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रियंका व तीन अन्य साथियों के खिलाफ धारा 342, 386, 389, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

नारदीय भक्ति का प्रेमिल संगीत बुराईयों के जहर को हटाकर सभी मनुष्यों में समरसता का संचार करता है

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। महर्षि नारद जयंती पर आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए नेहरू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. भगवत नारायण शर्मा ने कहा कि देवों और दानवों में अपनी सत्यान्वेषी दूरदृष्टि निस्वार्थ प्रेम और सदभाव के उन्नायक देवों के रिषी जब वाल्मीकि के आश्रम में पहुंचे तो वे उस समय महाकाव्य लिखने की तैयारी कर रहे थे, उन्होंने कहा की समस्त सद्गुणों की एक तालिका बनाओ और पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करके यह बताओ कि किस एक व्यक्ति में, ये सारे गुण मूर्तिमान हैं? चारित्र्येण च को युक्त:? नारदजी ने उत्तर दिया कि मैं सर्वत्र घूमकर ही आ रहा हूँ और बिना किसी संकोच के यह कह रहा हूं कि दशरथनंदन राम समस्त गुणों की खान है और धर्मवृक्ष के बीज हैं, बाकी सभी डालें और पत्ते हो सकते हैं रामो विग्रहवान् धमर्: मानव जीवन कोई कवायद या शारीरिक खींचतान नहीं हैं, यह एक मुसलसल कशमकश और एक ऐसा संघर्ष है, जो क्या है? और क्या होना चाहिए के बीच में सदा से चल रहा है। आज भी हममें से प्रत्येक के मनमंदिर में नारद जी अम्पायर या निर्णायक रूप में अभी भी बैठे है जो इस या उस पक्ष यानि शुभ और अशुभ दोनों की दलीलें बड़े गौर से सुनते तो हैं, पर फैसला अन्त:करण की आवाज पर शुभ के पक्ष में देते हैं और न्याय तथा अन्याय के पक्ष में वे कभी तटस्थ नहीं रहते बल्कि निर्बल के पक्ष में खड़े हो जाते हैं। आधुनिक प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (अखबार/ टेलीविजन) की तरह देवर्षि सबकी सुनते हैं, खबर रखतें हैं और सबकी खबर भी लेते हैं। प्रत्येक के सुख दुख को बांटते हैं। वे संवाद विधा के आदिपुरुष हैं क्योंकि भारतीय धर्मशास्त्र यथा महाभारत और भागवत पुराण में उनका उल्लेख प्राय: संवाद करते हुए किया गया है। नारदीय प्रेमलक्षणा भक्ति के गीत जब उनकी वीणा में झंकृत हो उठते हैं तो नर-नारायण में और नारायण- नर में एकरूप होकर तन्मय हो उठते हैं। यही उनके श्रीमन्नारायण मंत्र का सार है। महाकवि मैथिलीशरण गुप्त अपने द्वापर काव्य में नारद जी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहते हैं जीवन में भी जब जीवन हो, तब सजीवता है जन की अरे आग भी कभी लगानी पड़ जाती है हमें यहाँ, कूड़ा-कर्कट ही न अन्यथा भर जावे, जहां तहां (छान्दोग्य उपनिषद 96) में रिषियों-मुनियों ने ब्रह्मर्षि नारद को भक्ति युग के आचार्य, वैदिकदृष्टा, यज्ञाचार्य कहा है। वे सच्चे धर्मवेत्ता और तत्ववेत्ता थे। वे वीणा बजाते हुए तीनों लोकों और तीनों कालों में अखण्ड संचार करते थे । सचमुच उनके युग में आज की ही तरह भारतीय इंटरनेट तंत्र की समृद्ध तकनीक रही होगी। अत: उनको आधुनिक संचार तंत्र (आई टी)का अग्रदूत माने जाने में कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कैसी बिडम्वना है कि नारदजी जैसे सत्यवादी ब्रह्मर्षि की गंगा जैसी पवित्र छवि को पिछले कई दशकों से सिनेमा की सेल्यूलाईट मसाला फिल्मों में बॉक्स-ऑफिस पर हिट होने के लिए व्यवसायिकता की अंधी दौड़ में एक ऐसे साधु के रूप में विरूपित कर दिया है जो अक्सर खड़ी चोटी वाले एक ऐसे महात्मा के रूप में दिखाई देते हैं जिनकी हसोड़ और नकारात्मक छवि दर्शायी जाती है। इसलिए सिनेनिर्देशकों को पौराणिक आस्था की सात्विकता के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।

खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

घटनास्थल पर काफी मात्रा फैला मिला खून एवं खून से सना हुआ पत्थर

पाली/ललितपुर। जनपद के थाना पाली अंतर्गत पाली ग्रामीण राजगढ़ ,बजरंग गढ़, कुआं बस्ती में एक खेत पर संगत परिस्थितियों मैं खेत पर पड़ा मिला घायल युवक । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर घटना स्थल पर पाली पुलिस एवं परिजन पहुंचे। घटनास्थल जहां पर पाली पुलिस एवं परिजनों द्वारा घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया ।पाली थाना अंतर्गत पाली ग्रामीण राजगढ़ मजना बजरंगढ़ कुआं बस्ती निवासी बब्लू कुशवाहा के खेत पर बब्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जिसे देख लोगों ने परिजनों एवं पाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पाली पुलिस मौके पर पहुंची। हालत गंभीर देखते हुए पाली पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भेजा गया।जहां पर डाक्टरों द्वारा बब्लू को मृत घोषित कर दिया गया। तो वहीं परिजनों ने कहा है कि मृतक शराब का आदी था और शराब के नशे में होने के कारण पत्थर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई । तो वही पाली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा कि मृतक शराब का आदी था और रात्रि में छत से गिरने से मौत हो गई। तो वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि पिता पुत्र दोनों शराब के आदि थे। शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। और गुस्सा आए पुत्र अनेक कुशवाहा ने खेत पर पड़े पत्थर से पिता के ऊपर हमला कर दिया। जिससे पिता घायल हो गया। पिता को अत्यधिक घायल देख मौके से पुत्र फरार हो गया था। जिसको लेकर पाली पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे अनेक कुशवाहा पुत्र बबलू कुशवाहा उम्र लगभग 18 वर्ष को सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पाली थाने ले गए ।पुलिस ने कहा कि मामला का संदिग्ध है इसलिए डाक्टरों द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही मृतक की मृत्यु के कारण की पुष्टि हो पाएगी। लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक बबलू कुशवाहा अपने खेत में ही संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। जहां पर खेत में पड़े पत्थर पर काफी मात्रा में खून लगा हुआ था। और खेत कीजमीन पर काफी मात्रा में जगह जगह खून फैला हुआ था। मृतक बबलू पुत्र करोड़े का परिवार काफी गरीब किस्म का है। वह अपनी मेहनत मजदूरी खेती बाड़ी कर कर घर का गुजारा चलाता था। जिसकी पत्नी एवं एक पुत्री और 2 पुत्र हैं। तो वही पाली पुलिस द्वारा बड़े पुत्र को शक के दायरे में लेकर पाली थाना पूछताछ के लिए ले गई।

चुनावी रंजिश में मासूम को धारदार हथियार से जानलेवा प्रहार

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

महिला समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

ललितपुर। हाल ही में संपन्न हुये निकाय चुनाव में अब रंजिशों का दौर चल पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस द्वारा जो इंतजाम किये गये हैं, वह भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। चुनावी रंजिश को लेकर शनिवार को एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में कुछ लोगों पर पार्षद पद के लिए सत्तादल से प्रत्याशी रही महिला की मासूम पुत्री के सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस प्रकार का आरोप लगाते हुये गोविन्द नगर स्थित कांशीराम कालोनी निवासी गेंदा अहिरवार पत्नी गब्बर अहिरवार ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।

गेंदा अहिरवार ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 6 बजे उसकी पुत्री नैनसी अहिरवार घर के नीचे कालोनी में टहल रही थी कि तभी चुनावी रंजिश के चलते कालोनी की ही निवासी हरबाई उर्फ रानी रैकवार, उसका पुत्र भरत, मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी मनोज जैन के अलाव दो अज्ञात लोगों द्वारा उसकी पुत्री के पास आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की गयी। आरोप है कि विरोध करने पर हरवाई उर्फ रानी ने अपने हाथ में लिये बका (धारदार लोहे का हथियार) से जान से मारने की नीयत से नैनसी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले लोग व उसके पति गब्बर अहिरवार, राजेश झां पुत्र रामसेवक ने बीच-बचाव करते हुये घायलावस्था में पुत्री नैनसी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उसकी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुयी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हरबाई उर्फ रानी रैकवार, भरत, मनोज जैन व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 504, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3 (1) (ध), 3 (2) (व्ही), 3 (2) (2 व्ही.ए.) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

साफ सफाई और पूरा ध्यान, बचाए डायरिया से जान

No comments

Thursday, May 4, 2023



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

हाथों की साफ सफाई का रखे खास ख्याल

ललितपुर। ज्यादातर बीमारियां हाथों के स्वच्छ नहीं होने पर फैलती हैं। कोरोना के संक्रमण से लेकर बच्चों में डायरिया होने के पीछे का एक कारण हाथो का स्वच्छ न होना है। बच्चो में दस्त या डायरिया बड़ों के मुकाबले कई गुना ज्यादा घातक होता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलोजी एंड इन्फोर्मशान (एनसीबीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार पाँच वर्ष के बच्चों की मृत्यु में लगभग 13 प्रतिशत बच्चों की मौत का कारण डायरिया होता है। पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 30 से 50 लाख बच्चे पेचिस की बीमारी से ग्रसित होते हैं एवं दो लाख बच्चे डायरिया की चपेट में आकर अपनी जान भी गँवा देते हैं। यह कहना है सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी का। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि बच्चों के साथ साथ अधिकतर माताएँ भी हाथ की सफाई का ख्याल नहीं रखती। गंदे हाथो से ही बच्चों को खाना खिला देती हैं। जिस कारण बच्चों के पेट में संक्रमण की वजह से दस्त लग जाते हैं। माताओं को हाथों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खाना बनाते वक्त एवं बच्चों को खाना खिलाते वक्त उन्हे अपने हाथ साबुन अथवा हेंडवॉश से अवश्य धोने चाहिए। पेट खराब होने से दस्त लगना एक आम बात है। परंतु गभीर परिस्थिति में यह जानलेवा हो सकता है। खासतौर से जब बात छोटे बच्चो की हो। डायरिया होने के मुख्य कारणों में से एक है गंदे हाथों को मुंह में डालना या उससे कुछ खाना। यदि पतले दस्तों के साथ आँव या खून आने लगे तो इसे डिसेंट्री या पेचिस कहते हैं। भारत में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख बच्चे डायरिया से होने वाले निर्जलीकरण यानि कि पानी कि कमी हो जाने के कारण अपनी जान गँवा देते हैं। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि माताएं साफ सफाई का ध्यान रखे, बच्चो को खाना खिलाने वाले बर्तन, दूध की बोतल आदि की स्वच्छता का ध्यान रखे। बड़े बच्चों में हाथो की साफ सफाई बनाए रखने की आदत डाले। खेल के आने के बाद, खाने से पहले एवं शौच के बाद बच्चों को साबुन से हाथ धोना अवश्य सिखाएँ। महामारी विशेषज्ञ डा.देशराज सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए ठीक से हाथ धोना सबसे ज्यादा जरूरी है, क्योंकि हाथों से ही संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। अधिकतर लोगों को अब तक हाथ धोने का सही तरीका नहीं पता है। जिस वजह से हाथ धोने में ज्यादातर लोग अक्सर लापरवाही बरतते हैं। इसके लिए लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया जैसी बीमारियो में 30 प्रतिशत तक और हाथ की गन्दगी से होने वाले संक्रमण विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। बच्चों को दस्त से बचाने के लिए रोटा वायरस वैक्सीन लगवाए। यह वैक्सीन डेढ़ महीने, ढाई महीने एवम साढ़े तीन महीने में लगाया जाता है।

इन बातों का ध्यान

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक संक्रमण से बचाव के लिए दिनभर में पांच बार हाथ धोना जरूरी है। अगर आप बाहर निकलते हैं तो ज्यादा बार हाथ धोना जरूरी है। अगर आप किसी रोगी की देखभाल में लगे हैं तो नाखून छोटा और साफ रखें। हाथ साफ करने की जगह को भी साफ-सुथरा रखना जरूरी है। वॉश बेसिन में गंदगी न होने दें। हाथ पोंछने के लिए अलग-अलग तौलिए का इस्तेमाल करें। तौलिए में हाथ पोंछने के बाद उसे धूप में डाल दें, संभव हो तो उसे साफ भी कर दें।

वोटों के विभाजन से किसी प्रत्याशी की स्थिति स्पष्टद्द नहीं

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

सभी प्रत्याशी कर रहे अपनी जीत के दावे

कहीं सत्तादल के प्रत्याशी तो कहीं सपा, बसपा तो कहीं निर्दलीय प्रत्याशियों का रहा दबदबा

मतगणना होगी तेरह मई को, प्रत्याशियों को समय काटना मुश्किल

ललितपुर। नगरीय निकाय के लिए गुरूवार 4 मई को हुए मतदान में ललितपुर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत महरौनी, नगर पंचायत पाली व नगर पंचायत तालबेहट के अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है। मतगणना 13 मई 2023 को होगी। नौ दिन का प्रत्याशियों को यह समय काटना मुश्किल नजर आ रहा है। अपने भाग्य के फैसले के लिए नौ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। आज सम्पन्न हुए मतदान में किसी भी दल की स्थिति साफ दिखायी नहीं दी। कहीं निर्दलीय प्रत्याशियों का तो कहीं राजनैतिक दलों से अधिकृत प्रत्याशियों का दबदबा खूब चर्चाओं में रहा। कुल मिलाकर आज मिले रूझानों से किसी भी प्रत्याशी की जीत की घोषणा नहीं की जा सकती लेकिन इतना जरूर है कि जिले में अब तक दिखने वाली आमने-सामने की टक्कर बहुकोणीय संघर्ष में तब्दील हो गई है। सभी प्रत्याशियों ने आखिरी दौर जीत के लिए जमकर जोर लगाया।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए जहां राजनैतिक दलों के बीच टक्कर मानी जा रही थी तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में चली हवा ने सभी को सकते में डाल दिया। हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। सत्तादल भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सरला जैन अभिलाषा ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ नगर में विकास कराने की बात कही। वहीं सपा प्रत्याशी अरूणा शर्मा भी अपनी जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संघर्ष से उनकी जीत की उम्मीद काफी बढ़ गयी है। वहीं बसपा प्रत्याशी क्रान्ति कुशवाहा, आप प्रत्याशी मीना राजा, कांग्रेस प्रत्याशी निधि दुबे, निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने जीत की ओर आगे बढऩे की बात करतीं देखी गयीं।

जनता ने इस चुनाव में परिवर्तन लाने के लिए किया और जनता का विश्वास चुनाव में जीत के रूप में तब्दील होता दिखा। कुल मिलाकर इस बार के निकाय चुनाव में संघर्ष काफी कड़ा देखने को मिला। कहीं साईकिल की रफ्तार तेज हुई तो कहीं हाथी की चिंघाड़ ने विरोधियों में दहशत पैदा की तो कहीं कमल का फूल खिलता दिखा तो कहीं हाथ का पंजा नजर आया। इन सभी के बीच निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार जमकर चर्चाओं में रहा। इस बार हुए वोट के ध्रुवीकरण ने चुनावी गणितिज्ञों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। प्रत्याशी जीत के दावे जितने चाहे कर लें लेकिन वास्तविकता अब मतपेटियों में कैद है। तेरह मई को होने वाली मतगणना में खुलासा हो जाएगा कि किस प्रत्याशी को मतदाताओं ने हार पहनाया और किसे हराया। विडम्बना की बात तो यह है कि महज नौ दिन का समय भी प्रत्याशियों को बैचैनी में डालता नजर आ रहा है। यह 9 दिन प्रत्याशियों के लिए काट पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि पीड़ादायक होंगे क्योंकि हर रोज जीत व हार की स्थितियां चर्चाओं में बदलती नजर आएंगी। लोगों को मतगणना के दिन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मतदान का प्रतिशत देखकर सभी प्रत्याशी संशय में जरूर हैं। भले ही वह बनावटी हंसी हंस कर जीत के दावे जरूर कर रहे हों, लेकिन चुनावी ऊँट किस करवट बैठेगा, यह भविष्य में सुरक्षित है।

प्रथम बार मतदान करने पहुंचे रोहित

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। हिन्दी साहित्य पर शोध कर रहे रोहित जैन ने नगर पालिका परिषद के चुनाव में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन के सुपुत्र रोहित जैन ने बताया कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी निभाई है। रोहित ने कहा कि उन्होंने देश को समृद्ध बनाने के लिए अपने मत का उपयोग किया है। उन्होंने सभी युवाओं से भी मतदान करने का आह्वान किया।

तीन नगर पंचायत समेत नगर पालिका परिषद गठन के लिए पड़े मत

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

शाम 5 बजे तक जिले में 56.15 प्रतिशत हुआ मतदान

नगर पालिका समेत तीन नगर पंचायतों में मतदान संपन्न

तल्ख मौसम के बावजूद जमकर बरसे वोट

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहे सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध

ललितपुर। सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के बीच गुरूवार को जिले की तीन नगर पंचायतों समेत नगर पालिका परिषद के सभी 26 वार्डों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिले में तीनों नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के लिए अपराह्न 5 बजे तक 56.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम छह बजे तक मतदान जारी था। शाम 5 बजे तक नगर पंचायत तालबेहट में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत महरौनी में 64.11 प्रतिशत और नगर पंचायत पाली में सर्वाधिक 76.49 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।

व्यापक चुनावी प्रबंध एवं अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुई। नगर पालिका परिषद ललितपुर के अलावा नगर पंचायत महरौनी, नगर पंचायत पाली व नगर पंचायत तालबेहट में मतदान प्रक्रिया निर्वाध गति से सम्पन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुटा रहा। सुबह मौसम सर्द-गर्म दोनों ही रूप में रहा, जिसके चलते मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई वैसे-वैसे मतदान में तेजी आती गयी। अपराह्न 3 बजे तक नगर पालिका परिषद ललितपुर 45.45 प्रतिशत, नगर पंचायत महरौनी 54.18 प्रतिशत, नगर पंचायत तालबेहट 56.00 प्रतिशत और नगर पंचायत पाली 62.52 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था। शाम 5 बजे तक नगर पालिका परिषद ललितपुर में 56.15 प्रतिशत, नगर पंचायत तालबेहट में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत महरौनी में 64.11 प्रतिशत व नगर पंचायत पाली में सर्वाधिक 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की इस स्थिति को देखकर राजनैतिक विशलेषकों के आंकड़ों में भारी उलटफेर होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नगरीय क्षेत्र के आमतौर पर सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद बढ़ती-घटती रही। कभी कम तो कभी भारी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंचते रहे। इसके अतिरिक्त पर्याप्त मतदान केन्द्रो पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। नगर पालिका परिषद ललितपुर के अलावा नगर पंचायत महरौनी, तालबेहट व पाली के संवेदन व अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिये गये थे तथा सभी जगह मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्ती देखी गयी। मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक डा.सेन्थियल पाण्डियन सी. आयुक्त आबकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, सीओ इमरान अहमद सहित सभी परगनाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व पर्यवेक्षक पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्रों का निरंतर भ्रमण करते रहे। वैसे भी सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये गये थे कि बिना इजाजत के परिन्दा भी मतदान केन्द्रों पर पर नहीं मार सका। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में बाहरी जनपदों की तैनाती की गयी थी। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे तथा मतदान केन्द्रों के आस-पास समर्थकों व मतदाताओं की भीड़ जमा नहीं होने दी गई। वैसे भी सुरक्षा के कड़े इंतजामों को देखकर खुरापाती तत्वों के हौंसले पस्त पड़े दिखायी दिए तथा नगर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी। मतदान को लेकर नगर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके अलावा मार्ग पर जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही थी।

कुछ इस प्रकार रहा प्रतिशत का आंकड़ा

सुबह शुरू हुयी मतदान प्रक्रिया के दौरान सुबह 9 बजे पहला रूझान आ गया था, जिसमें नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में से 9 बजे तक 14399 मत पड़े और 11 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में सुबह 9 बजे तक 8971 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 7.28 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 9 बजे तक 1816 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 13 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 9 बजे तक 1160 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 14.38 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 9 बजे तक 26346 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 11.41 रहा। सुबह 11 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 32213 मत पड़े और 24.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 3154 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 25.59 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 3073 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 22 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 2663 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 33 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 41103 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 24.87 रहा। अपराह्न 1 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 47842 मत पड़े और 36.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 5422 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 44 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 5687 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 40.71 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 4158 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 51.52 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 63109 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 38.18 रहा। अपराह्न 3 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 59497 मत पड़े और 45.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 6901 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 56.00 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 7569 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 54.18 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 5045 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 62.52 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 79012 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 47.81 रहा। शाम 5 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 69048 मत पड़े और 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 8626 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 70 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 8957 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 64.11 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 6173 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 76.49 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 92804 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 56.15 रहा।

श्रमिकों की प्रसन्नता से ही मिलती है आत्मसंतुष्टि: कमलेश चौधरी

No comments

Monday, May 1, 2023



राजीव कुमार जैन रानू

श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में श्रमिकों को उपहार देकर मनाया गया श्रमिक दिवस

ललितपुर। शहर के श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने महाविद्यालय में कार्यरत सभी श्रमिक एवं कर्मचारियों को उपहार देकर श्रमिक दिवस पर सम्मानित किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा उपहार पाकर श्रमिक एवं कर्मचारी काफी प्रसन्न हुये। 

 इस मौके पर श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि श्रमिकों को प्रसन्न रखना हम सभी का उत्तरदायित्व है और इससे ही हम सभी को आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिकों का सम्मान होना चाहिए। इससे ही श्रमिक और संस्थान में पारस्परिक संबंध स्थापित होते हैं। वही प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने कहा कि आज महाविद्यालय में श्रमिक दिवस पर श्रमिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी श्रमिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि  श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में श्रमिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि काफी सराहनीय है। इससे श्रमिकों को अपने संस्थान में कार्य करने के प्रति उत्साह रहता है। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी समेत डॉ0 राकेश राजन, बृजेश पटैरिया, डॉ0 हसन खान, अभिषेक रावत, एकता शर्मा, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, शेरबहादुर सिंह, अतुल सोनी, रीमा यादव, रोहित रावत अनुज सेन, महेन्द्र झा, भगवानदास, बृजेन्द आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने किया।

बसपा प्रत्याशी श्रीमती क्रांति राकेश कुशवाहा को ललितपुर विश्वकर्मा समाज ने दिया समर्थन

No comments



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। नगर पालिका परिषद ललितपुर की अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती क्रांति राकेश कुशवाह जो ललितपुर नगर के प्रतिभाशाली प्रत्याशी जिनको बहुत पार्टी द्वारा ललितपुर नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है एवं इसके पूर्व बहुजन समाज पार्टी द्वारा विश्वकर्मा समाज के प्रतिभान व्यक्ति  भाई अमर विश्वकर्मा घुटारी ललितपुर को जिला पंचायत सदस्य जाखलौन ललितपुर का प्रत्याशी बनाया था व अथक प्रयास से अमर विश्वकर्मा को विजय श्री प्रदान कराई गई थीं जिस कारण से विश्वकर्मा समाज बहुजन समाज पार्टी के भावी नगर पालिका अध्यक्ष ललितपुर प्रत्याशी श्रीमती क्रांति राकेश कुशवाहा को विश्वकर्मा समाज की ओर से जन समर्थन हेतु समर्थन पत्र  दिया गया समाज के बंधुओं से भावी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्री मति क्रान्ति कुशवाहा को जनमत समर्थन देने की अपील की इस पत्र की घोषणा विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा व उनकी पूरी समाज की संतुष्टि से की गई।

तालाबपुरा द्वितीय से राजेश कुमार जैन का तूफानी जनसंपर्क

No comments



राजीव कुमार जैन रानू

चुनाव चिह्न ताला-चाबी के लिए मांगे वोट

ललितपुर। निकाय चुनाव को लेकर शहर के वार्ड संख्या 21 तालाबपुरा द्वितीय से राजेश कुमार जैन जो कि फल विक्रेता हैं ने वार्ड के विकास को मिशन बनाकर पार्षद पद क लिए नामाकंन दाखिल किया था। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजेश कुमार जैन ने पूरी ताकत झोंकते हुये वार्ड की गलियों में लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव चिह्न ताला-चाबी के लिए मत रूपी आशीर्वाद मांगा। उन्होंने वार्ड वासियों से कहा कि वार्ड में टूटी पड़ी सड़कें, नालियों और पुलिया निर्माण के साथ ही लाइट व्यवस्था और स्वच्छता को शत-प्रतिशत अपनाये जाने को लेकर वह चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि ताला-चाबी चुनाव चिह्न पर मोहर लगाकर जनता उन्हें पार्षद पद के लिए चुनती है तो वह क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेंगे। इस दौरान उनके साथ वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

वार्ड नम्बर नौ आया सुर्खियों में: राज्यमंत्री के भतीजे व निवर्तमान पार्षद के भाई आमने सामने

No comments



राजीव कुमार जैन रानू

वार्ड के विकास को लेकर विजन तैयार

ललितपुर। शहर में कहने को 26 वार्ड हैं। इन सभी में इस समय चुनावी गतिविधियां अपने चरम पर हैं। लेकिन वार्ड संख्या 9 अब सर्वाधिक सुर्खियों में आ गया है। इस वार्ड से राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के भतीजे अशोक पंथ चुनावी मैदान में हैं, जो वहीं वार्ड में विकास कार्य कराने का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुके निवर्तमान पार्षद भारत भूषण चौरसिया भीम के छोटे भाई विभूति भूषण चौरसिया संतोष आमने-सामने हैं। वहीं स्वयं भीम चौरसिया शहर के वार्ड संख्या 11 सदनशाह क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं।

सोमवार को जब निवर्तमान पार्षद भीम चौरसिया के भाई विभूति भूषण से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि उनका परिवार सदैव ही समाजसेवा और वार्ड के विकास को लेकर अग्रणी रहा है। बताया कि उनके भाई ने वर्ष 2006 से 2011 तक पार्षद पद पर रहते हुये 40 से 50 छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण, 70 के लगभग विद्युत पोल, करीब 6 विद्युत ट्रांसफार्मर, 30 से 35 हैण्डपम्प और चांदमारी, भैंरो मंदिर से सदनशाह तक नाला निर्माण कराया, जिससे आमजन को काफी राहत मिली। वहीं सुरक्षित सीट होने के बाद वर्ष 2017 से 2022 तक उनके ही भाई को जनता ने फिर से पार्षद के रूप में चुना और वार्ड का विकास जहां थमा हुआ था, वहीं से शुरू किया गया और फिर से 30 से 40 सड़कों का निर्माण, 50 के करीब विद्युत पोल लगवाये, लगभग सभी विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट, चांदमारी क्षेत्र को अवैध से वैद्य करने के सफल प्रयास में नक्शा पास कराये। इसके अलावा सड़क, पुलिया निर्माण के अलावा कई कामों का प्रस्ताव जो कि पास हो चुके हैं, लेकिन आचार संहिता के चलते कार्य शुरू नहीं हो सके, इन्हें भी काम शुरू कराये जाने की बात कही। साथ ही आगामी योजनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने वार्ड संख्या 9 व 11 की जनता से चुनाव चिह्न छाता पर मतपत्र के क्रमांक संख्या 5 पर मोहर लगाकर विजयी बनाने का आह्वान किया।

वहीं वार्ड में विकास के बारे में जब सत्तादल के प्रत्याशी अशोक पंथ से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि वार्ड में टूटी पड़ी सड़कों को ठीक कराया जायेगा, साथ ही जहां सड़क निर्माण नहीं है, वहां सड़क, नाली और पुलिया का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। खैर जो भी हो, लेकिन राज्यमंत्री के परिवार से पार्षद पद के प्रत्याशी अशोक पंथ और निवर्तमान पार्षद के भाई के बीच का यह मुकाबला अब रोमांचक हो चला है।

श्रीवटुक भैरव वाटिका हैं ड्रीम प्रोजेक्ट

चुनाव चिह्न छाता से पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विभूति भूषण चौरसिया संतोष ने बताया कि उनके भाई निवर्तमान पार्षद भारत भूषण चौरसिया भीम द्वारा वार्ड में श्री वटुक भैरव वाटिका बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद रूपी मत देकर पार्षद चुनती है तो श्रीवटुक भैरव वाटिका का निर्माण तेजी से कराकर आमजन को आस्था का प्रतीक स्थल समर्पित किया जायेगा।

जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें : प्रेक्षक

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश

अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश

निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को स्पष्ट दिशा-निर्देश

ललितपुर। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक डॉ0 सेन्थिल पाण्डियन सी0, आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके कार्यक्षेत्रों की जानकारी ली तथा निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों, जिनमें बूथों की संख्या अधिक है, उनकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हुए पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने हेतु गंभीरता से लें प्रशिक्षण : प्रेक्षक

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

ललितुपर। मा.कल्याणसिंह सभागार (शासकीय ऑडिटोरियम) में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत सभी मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रेक्षक डा.सेन्थियल पाण्डियन सी., आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज ने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि आपकी नियुक्ति मतदान कार्मिक के रूप में की गयी है। उक्त अवधि में आप निर्वाचन आयोग के नियंत्रणधीन होंगे, आपको कार्य एवं व्यवहार में निष्पक्ष रहने के साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। किसी भी कार्मिक को किसी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक कोई सम्पर्क नहीं रखना है। सभी कार्मिक उनको सौंपे गए दायित्वों को गंभीरतापूर्वक निभाएं, किसी भी निर्वाचन सम्बंधी कार्य को नकारने अथवा टालने की स्थिति में सम्बन्धित कार्मिक पर दण्डनीय कार्यवाही की जा सकती है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए मतदान सामग्री की व्यवस्था, मतपत्रों की व्यवस्था/मतपत्रों की जांच, सुभेदक, सुभिन्नक सील को मतपत्रों पर लगाना, मतदान स्थल की व्यवस्थाएं, मतदान अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन, मतदान स्थल पर प्रवेश पर नियंत्रण तथा उसके आसपास की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने मतदान कार्मिकों को मतपेटी तैयार करना तथा सीलबन्द करना, मतदान की तैयारी करना, मतदाता की पहचान के सम्बंध में आपत्ति (चैलेंज वोट), नेत्रहीन अशक्त निर्वाचकों को सहायता/साथी उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया, आपात स्थिति में की जाने वाली कार्यवाहियों, मतपत्र लेखा तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी तथा विभिन्न प्रपत्रों तथा लिफाफों की सील करने इत्यादि के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि जनपद में नगर निकाय निर्वाचन 04 नगरीय क्षेत्रों (नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत तालबेहट, महरौनी एवं पाली) में सम्पन्न होना है। दिनांक 04 मई 2023 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जाएगा, जिसके लिए 03 मई 2023 को कृषि उत्पादन मण्डी, अमरपुर से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगी तथा 04 मई 2023 को मतदान सामग्री कृषि उत्पादन मण्डी अमरपुर, पं0 दीनदयालय राजकीय महाविद्यालय महरौनी, श्री मर्दनसिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट तथा जिला परिषद इण्टर कॉलेज पाली में जमा की जाएगी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलशन कुमार, प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए एके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी मो0 सलीमसहित मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

बाहरी या फर्जी वोटर पाए जाने पर संबंधित पर कार्यवाही तय : प्रेषक

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर जाकर देखी व्यवस्थाएं

प्रेक्षक ने अमरपुर मंडी में निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियों का लिया जायजा

संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश

मतदान कार्मिकों को गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेने के निर्देश

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश

ललितपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में जनपद ललितपुर हेतु नामित प्रेक्षक डा.सेन्थियल पाण्डियन सी., आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा मतगणना स्थल नवीन मंडी परिषद अमरपुर ललितपुर में पहुंचकर निर्वाचन गतिविधियों का जायजा लिया। प्रेक्षक ने प्राथमिक व  उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगपुरा, महर्षि बालविद्या मंदिर देवगढ़ रोड, श्रीएचसीएम जूनियर हाई स्कूल देवगढ़ रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट का औचक निरीक्षण कर मतदान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका ललितपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे मतदान केंद्र पाए गए जिनमें 5-5 बूथ बनाए गए थे, इन बूथों के संबंध में प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के बड़े मतदान केंद्रों पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, साथ ही संवेदनशील बूथों पर मतदान के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाए। प्रेक्षक ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मुनादी एवं अन्य साधनों के माध्यम से सूचित करना सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन यदि उनके घरों में कोई बाहरी मतदाता या फर्जी वोटर पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति समझने एवं पूरी गंभीरता के साथ उनका निर्वहन करें। मतदान एवं मतगणना के दौरान सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे कहीं भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। इसके उपरांत प्रेक्षक मा.कल्याण सिंह सभागार में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पहुंचे, यहां पर उन्होंने मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से रूबरू कराया, साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी कार्य में समस्या ना हो। परीक्षक ने नवीन मंडी परिषद अमरपुर ललितपुर पहुंचकर निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया, यहां पर उन्होंने अस्थाई स्ट्रांग रूम को देखा तथा निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों का अवलोकन करते हुए सभी आर.ओ./ए.आर.ओ. को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी अधिकारी मतपत्र ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद के 11 निर्वाचन अधिकारियों को मतपत्र प्रदान किए तथा प्रेक्षक के समक्ष सभी 11 निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतपत्रों की बूथवार सील किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलशन कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित प्रभारी अधिकारी मतपत्र संतोष कुमार सविता एवं सभी आर.ओ./ए.आर.ओ.मौजूद रहे।

मन की बात का कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ सजीव प्रसारण

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात की शुरूआत वर्ष 2014 में शुरूआत हुआ। पहला मन की बात का ऐतिहासिक सफर 3 अक्टूबर, 2014 में हुई थी। आज हम लोग इसका 100वां एपिसोड देख रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा बताया गया मन की बात मेरे लिए जनता का प्रसाद है। इससे सीधा जनमानस से जुडते हैं तथा सामाजिक मुद्दो, आर्थिक मुद््दों आदि पर बात होती है। शिक्षा और संस्कृति इसके पसंदीदा विषय रहे हैं। जनता के बीच में मन की बात से वोकल फॉर लोकल की जबरदस्त असर दिखा है। प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में बताया कि हरियाणा के श्री सुनील जगरान का उन पर विशेष प्रभाव पड़ा। मन की बात में नारी शक्ति, सेल्फी विद डॉटर एक ग्लोबल कैंपेन बना। मन की बात में बताया गया बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर चर्चा की गयी। प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में बताया गया कि हमे दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही साथ नदियों, पहाड़ एवं मंदिर के बार में जागरूक किया गया तथा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाये। विदेश में भ्रमण करने से पहले देश के दूसरे राज्यों में स्थित कम से कम 15 पर्यटन स्थलों का प्रतिवर्ष भ्रमण किया जाये। मन की बात के माध्यम से लोंगो में जागरूकता फैल रही है और सामाजिक मुद्दों पर खुल कर बात कर रहे हैं। जिससे एक सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रधानमंत्री समय-समय पर कृषक एवं कृषक महिलाओं के हितार्थ कृषि से संबंधित पोषण के लिए आवश्यक श्रीअन्न (मिलेट्स) की उपयोगिता, रसायनमुक्त, पर्यावरण अनुकूल एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए प्राकृतिक खेती की आवश्यकता, पर्यावरण सरंक्षण, जल संरक्षण अभियान आदि के विषय पर जागरूक करते रहे हैं। इस दौरान प्रभारी डा.सरिता देवी, डा.दिनेश तिवारी, डा.मारूफ अहमद, मनोज जैन, घनश्याम यादव, राधा मौर्य, अनीता, कवीन्द्र नाथ, बेंचूलाल यादव और रज्जन प्रसाद सहित जिले के हरीराम, सुनील कुमार, रामकली, शारदा आदि कृषक एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

घायल मरीजों को अस्पताल में तुरंत उपचार : सीएमओ

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। धनवंतरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी शामिल हुये। बैठक की अध्यक्षता डा.राजकुमार जैन व संचालन सचिव डा.एस.पी.पाठक ने किया। कार्यशाला में हॉस्पिटल सागर के डा.संदेश सिंह  सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बताएं। डा.मुकुल श्रीकांत देशपांडे दुर्घटना में घायल मरीजों को शीघ्र घटनास्थल से प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने तक घायल को क्या-क्या इलाज दिया जाए बताया गया है। अस्पताल पहुंचने पर मरीज को सही समय पर सही, इलाज  मिले जिससे उसकी जान बच सके गंभीर रूप से घायल को बचाने का के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए। सीएमओ डा.जे.एस.बख्शी ने कहा सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को अस्पताल में तुरंत उपचार से अधिक से अधिक मरीज ठीक हो जाते हैं। कार्यक्रम में डा.आर.पी.सिंह, डा.ए.के.दिवाकर, डा.अनुराग चौधरी, डा.अक्षय टडैया, डा.दीपक चौबे, डा.विकास जैन, डा.आलोक जैन, डा.अमिताभ पाराशर, डा.विवेक सक्सेना, डा. सुदीप श्रीवास्तव, डा.अरविन्द झा, डा.आर.सी.साहू, डा. राजेंद्र साहू, डा. एमसी गुप्ता, डा.आकाश खैरा, संजय वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किए।

निशुल्क कला साधना शिविर का भव्य समापन

No comments



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

कला आनन्दायी एवं सृजनात्मकता की ओर ले जाने वाली है : विधायक

ललितपुर। सिद्धन रोड स्थित कला भवन में प्रख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे द्वारा 02 से 30 अप्रैल तक आयोजित निशुल्क कला साधना शिविर का समापन समारोह सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे की अध्यक्षता में सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवन के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने कला भवन में लगी कलाकृतियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में शिविर आयोजक ओमप्रकाश बिरथरे ने शिविर में सिखाये गये कार्यो का प्रस्तुतीकरण किया तथा बच्चों ने सीखे हुये अपने चित्रों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कलासाधना शिविर में बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों एवं कला कौशल को देखकर सभी अतिथि मत्र मुग्ध हो गये। बिरथरे ने बताया कि इस शिविर में वाटर कलर आधारित कैलीग्राफी, लैंड्स स्केप, पर्सपेक्टिव रूल्स, रंग योजना तथा मानव चित्रण द्वारा पेन्टिंग बनाने का अभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बिरथरे के प्रयास एवं शिविर की सराहना करते हुये कहा कि आनन्दायी एवं सृजनात्मकता की ओर ले जाने वाली है। उन्होंने सभी कलासाधकों से निरन्तर कला में अपना प्रयास जारी रखने का आव्हान किया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की मंत्री श्रीमती शकुन्तला कुशवाहा ने प्रशिक्षुओं से कहा कि प्रत्येक में कला कौशल होता है, जिसे लगन से सतत् प्रयास कर प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने कहा कि बिरथरे जी सेवानिवृत होने के बाद भी लगातार कई वर्षो से जनपद में कलाजगत में प्रतिभाओं को निखारने का कार्य निस्वार्थ भाव से जनसेवा एवं निशुल्क शिविर आयोजित कर उनकी कला प्रतिभाओं को समग्र रूप से निखारने में मदद कर रहे हैं। हम सबका भी उत्तर दायित्व है कि इस तरह के प्रयासों को और आगे बढ़ाने में मदद करे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भूमि संरक्षण अधिकारी निशु उपाध्याय ने कहा कि व्यवसायिकता के इस दौर में निशुल्क शिविर के माध्यम से कला साधकों को बिरथरे जी द्वारा कला की बारीकियों का ज्ञान कराना अत्यन्त सराहनीय है। सदर विधायक एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा शिविर के कलासाधकों को प्रशस्तिपत्र देकर उत्साहबर्धन किया गया। इस अवसर पर साधनहीन छात्र माधव सिंह राजपूत को बोर्ड परीक्षा में 93.5 प्रतिशत अंक लाने पर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सम्मानित किया। डा.दीपक चौबे ने कहा कि कला निराशा से सकारात्मकता की ओर ले जाती है। ललितपुर चैप्टर संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि कला में सिद्धहस्त होने के लिए सतत् प्रयास आवश्यक है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्या शांति मालवीय, सेवा निवृत्त प्रवक्ता मुरलीधर श्रीवास्तव, जयशंकर द्विवेदी, अखिलेश शांडिल्य ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर गोविन्द व्यास, विनोद त्रिपाठी, कृष्णकांत सोनी, कृपाशंकर चौधरी, आनन्द पुरोहित, जयन्त चौबे, प्रीति बिरथरे चौबे, मुकेश पटेल, गोविन्दराम सेन, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, विजय सिंह परमार, देशपाल झा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रबन्धन में महेश प्रसाद बिरथरे, इंजी. शुभम बिरथरे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वृजमोहन संज्ञा ने किया था तथा आभार शिविर आयोजक ओम प्रकाश बिरथरे ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'