इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। ग्राम लागौन व हाल निवासी इलाइट चौराहा के पास माधव सिंह पुत्र रामरतन सिंह ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को भेजा है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि बीती 6 मई को अपराह्न करीब 12.30 बजे वह विकास भवन आया हुआ था। उसने अपनी मोटर साइकिल संख्या यूपी 94 एन 7881 को बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। कुछ समय बाद जब वह लौटकर आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। पीडि़त ने मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।