राजीव कुमार जैन रानू
श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में श्रमिकों को उपहार देकर मनाया गया श्रमिक दिवस
ललितपुर। शहर के श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में श्रमिक दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने महाविद्यालय में कार्यरत सभी श्रमिक एवं कर्मचारियों को उपहार देकर श्रमिक दिवस पर सम्मानित किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा उपहार पाकर श्रमिक एवं कर्मचारी काफी प्रसन्न हुये।
इस मौके पर श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि श्रमिकों को प्रसन्न रखना हम सभी का उत्तरदायित्व है और इससे ही हम सभी को आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिकों का सम्मान होना चाहिए। इससे ही श्रमिक और संस्थान में पारस्परिक संबंध स्थापित होते हैं। वही प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने कहा कि आज महाविद्यालय में श्रमिक दिवस पर श्रमिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी श्रमिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में श्रमिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि काफी सराहनीय है। इससे श्रमिकों को अपने संस्थान में कार्य करने के प्रति उत्साह रहता है। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी समेत डॉ0 राकेश राजन, बृजेश पटैरिया, डॉ0 हसन खान, अभिषेक रावत, एकता शर्मा, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, शेरबहादुर सिंह, अतुल सोनी, रीमा यादव, रोहित रावत अनुज सेन, महेन्द्र झा, भगवानदास, बृजेन्द आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने किया।