देश

national

बसपा प्रत्याशी श्रीमती क्रांति राकेश कुशवाहा को ललितपुर विश्वकर्मा समाज ने दिया समर्थन

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। नगर पालिका परिषद ललितपुर की अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती क्रांति राकेश कुशवाह जो ललितपुर नगर के प्रतिभाशाली प्रत्याशी जिनको बहुत पार्टी द्वारा ललितपुर नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है एवं इसके पूर्व बहुजन समाज पार्टी द्वारा विश्वकर्मा समाज के प्रतिभान व्यक्ति  भाई अमर विश्वकर्मा घुटारी ललितपुर को जिला पंचायत सदस्य जाखलौन ललितपुर का प्रत्याशी बनाया था व अथक प्रयास से अमर विश्वकर्मा को विजय श्री प्रदान कराई गई थीं जिस कारण से विश्वकर्मा समाज बहुजन समाज पार्टी के भावी नगर पालिका अध्यक्ष ललितपुर प्रत्याशी श्रीमती क्रांति राकेश कुशवाहा को विश्वकर्मा समाज की ओर से जन समर्थन हेतु समर्थन पत्र  दिया गया समाज के बंधुओं से भावी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्री मति क्रान्ति कुशवाहा को जनमत समर्थन देने की अपील की इस पत्र की घोषणा विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा व उनकी पूरी समाज की संतुष्टि से की गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'