देश

national

तालाबपुरा द्वितीय से राजेश कुमार जैन का तूफानी जनसंपर्क

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

चुनाव चिह्न ताला-चाबी के लिए मांगे वोट

ललितपुर। निकाय चुनाव को लेकर शहर के वार्ड संख्या 21 तालाबपुरा द्वितीय से राजेश कुमार जैन जो कि फल विक्रेता हैं ने वार्ड के विकास को मिशन बनाकर पार्षद पद क लिए नामाकंन दाखिल किया था। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में राजेश कुमार जैन ने पूरी ताकत झोंकते हुये वार्ड की गलियों में लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव चिह्न ताला-चाबी के लिए मत रूपी आशीर्वाद मांगा। उन्होंने वार्ड वासियों से कहा कि वार्ड में टूटी पड़ी सड़कें, नालियों और पुलिया निर्माण के साथ ही लाइट व्यवस्था और स्वच्छता को शत-प्रतिशत अपनाये जाने को लेकर वह चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहा कि ताला-चाबी चुनाव चिह्न पर मोहर लगाकर जनता उन्हें पार्षद पद के लिए चुनती है तो वह क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेंगे। इस दौरान उनके साथ वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'