राजीव कुमार जैन रानू
वार्ड के विकास को लेकर विजन तैयार
ललितपुर। शहर में कहने को 26 वार्ड हैं। इन सभी में इस समय चुनावी गतिविधियां अपने चरम पर हैं। लेकिन वार्ड संख्या 9 अब सर्वाधिक सुर्खियों में आ गया है। इस वार्ड से राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ के भतीजे अशोक पंथ चुनावी मैदान में हैं, जो वहीं वार्ड में विकास कार्य कराने का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुके निवर्तमान पार्षद भारत भूषण चौरसिया भीम के छोटे भाई विभूति भूषण चौरसिया संतोष आमने-सामने हैं। वहीं स्वयं भीम चौरसिया शहर के वार्ड संख्या 11 सदनशाह क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं।
सोमवार को जब निवर्तमान पार्षद भीम चौरसिया के भाई विभूति भूषण से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि उनका परिवार सदैव ही समाजसेवा और वार्ड के विकास को लेकर अग्रणी रहा है। बताया कि उनके भाई ने वर्ष 2006 से 2011 तक पार्षद पद पर रहते हुये 40 से 50 छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण, 70 के लगभग विद्युत पोल, करीब 6 विद्युत ट्रांसफार्मर, 30 से 35 हैण्डपम्प और चांदमारी, भैंरो मंदिर से सदनशाह तक नाला निर्माण कराया, जिससे आमजन को काफी राहत मिली। वहीं सुरक्षित सीट होने के बाद वर्ष 2017 से 2022 तक उनके ही भाई को जनता ने फिर से पार्षद के रूप में चुना और वार्ड का विकास जहां थमा हुआ था, वहीं से शुरू किया गया और फिर से 30 से 40 सड़कों का निर्माण, 50 के करीब विद्युत पोल लगवाये, लगभग सभी विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट, चांदमारी क्षेत्र को अवैध से वैद्य करने के सफल प्रयास में नक्शा पास कराये। इसके अलावा सड़क, पुलिया निर्माण के अलावा कई कामों का प्रस्ताव जो कि पास हो चुके हैं, लेकिन आचार संहिता के चलते कार्य शुरू नहीं हो सके, इन्हें भी काम शुरू कराये जाने की बात कही। साथ ही आगामी योजनाओं से भी अवगत कराया। उन्होंने वार्ड संख्या 9 व 11 की जनता से चुनाव चिह्न छाता पर मतपत्र के क्रमांक संख्या 5 पर मोहर लगाकर विजयी बनाने का आह्वान किया।
वहीं वार्ड में विकास के बारे में जब सत्तादल के प्रत्याशी अशोक पंथ से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि वार्ड में टूटी पड़ी सड़कों को ठीक कराया जायेगा, साथ ही जहां सड़क निर्माण नहीं है, वहां सड़क, नाली और पुलिया का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। खैर जो भी हो, लेकिन राज्यमंत्री के परिवार से पार्षद पद के प्रत्याशी अशोक पंथ और निवर्तमान पार्षद के भाई के बीच का यह मुकाबला अब रोमांचक हो चला है।
श्रीवटुक भैरव वाटिका हैं ड्रीम प्रोजेक्ट
चुनाव चिह्न छाता से पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विभूति भूषण चौरसिया संतोष ने बताया कि उनके भाई निवर्तमान पार्षद भारत भूषण चौरसिया भीम द्वारा वार्ड में श्री वटुक भैरव वाटिका बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद रूपी मत देकर पार्षद चुनती है तो श्रीवटुक भैरव वाटिका का निर्माण तेजी से कराकर आमजन को आस्था का प्रतीक स्थल समर्पित किया जायेगा।