इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश
अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को स्पष्ट दिशा-निर्देश
ललितपुर। जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षक डॉ0 सेन्थिल पाण्डियन सी0, आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके कार्यक्षेत्रों की जानकारी ली तथा निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निरंतर भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये। उन्होंने संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों, जिनमें बूथों की संख्या अधिक है, उनकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हुए पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु निर्देशित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।