इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर जाकर देखी व्यवस्थाएं
प्रेक्षक ने अमरपुर मंडी में निर्वाचन गतिविधियों की तैयारियों का लिया जायजा
संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश
मतदान कार्मिकों को गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण लेने के निर्देश
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु अधिकारियों को सख्त निर्देश
ललितपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में जनपद ललितपुर हेतु नामित प्रेक्षक डा.सेन्थियल पाण्डियन सी., आयुक्त, आबकारी, प्रयागराज ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा मतगणना स्थल नवीन मंडी परिषद अमरपुर ललितपुर में पहुंचकर निर्वाचन गतिविधियों का जायजा लिया। प्रेक्षक ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जुगपुरा, महर्षि बालविद्या मंदिर देवगढ़ रोड, श्रीएचसीएम जूनियर हाई स्कूल देवगढ़ रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट का औचक निरीक्षण कर मतदान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका ललितपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे मतदान केंद्र पाए गए जिनमें 5-5 बूथ बनाए गए थे, इन बूथों के संबंध में प्रेक्षक ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के बड़े मतदान केंद्रों पर संवेदनशीलता के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, साथ ही संवेदनशील बूथों पर मतदान के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाए। प्रेक्षक ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मुनादी एवं अन्य साधनों के माध्यम से सूचित करना सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन यदि उनके घरों में कोई बाहरी मतदाता या फर्जी वोटर पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति समझने एवं पूरी गंभीरता के साथ उनका निर्वहन करें। मतदान एवं मतगणना के दौरान सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे कहीं भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। इसके उपरांत प्रेक्षक मा.कल्याण सिंह सभागार में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पहुंचे, यहां पर उन्होंने मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से रूबरू कराया, साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी कार्य में समस्या ना हो। परीक्षक ने नवीन मंडी परिषद अमरपुर ललितपुर पहुंचकर निर्वाचन संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया, यहां पर उन्होंने अस्थाई स्ट्रांग रूम को देखा तथा निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों का अवलोकन करते हुए सभी आर.ओ./ए.आर.ओ. को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी अधिकारी मतपत्र ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद के 11 निर्वाचन अधिकारियों को मतपत्र प्रदान किए तथा प्रेक्षक के समक्ष सभी 11 निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतपत्रों की बूथवार सील किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलशन कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह सहित प्रभारी अधिकारी मतपत्र संतोष कुमार सविता एवं सभी आर.ओ./ए.आर.ओ.मौजूद रहे।