इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
कट्टे की नोंक पर कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
रंगदारी में 70 हजार रुपये मांगे, न देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने का भी आरोप
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों पर किया मामला दर्ज
ललितपुर। सड़क किनारे खड़ी महिला को उसके गांव तक लिफ्ट देना एक मेडीकल कर्मी को उस समय भारी पड़ गया, जब महिला ने बीच रास्ते में आने साथियों के साथ एकराय होकर उसे अद्र्धनग्न कर अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म जैसे जघन्य मामले में फंसाने की धमकी देते हुये महिला द्वारा उक्त युवक से रंगदारी में सत्तर हजार रुपये की मांग की गयी। मामले में पीडि़त युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला सीतापाठ रोड तालाबपुरा निवासी कृष्णकांत उर्फ कन्हैया कुशवाहा पुत्र देवकीनंदन ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह चित्रांश मेडीकल पर हिसाब- किताब और उगाही का कार्य देखता है। 2 मई को जब मेडीकल के पैसों की उगाही करके जा रहा था। रात करीब 10 बजे वह शनिचर चौराहा तक पहुंचा ही था कि वहां सड़क किनारे एक महिला खड़ी थी, जिसे उसे हाथ का इशारा देकर रोका। महिला ने उससे गांव तक जाने के लिए संसाधन न होने का हवाला देते हुये हाईवे स्थित मसौरा बैरियल तक छोडऩे की बात कही। जिस पर उसने बाइक से महिला को लिफ्ट देते हुये छोडऩे के लिए चल दिया। इस दौरान महिला ने अपना नाम प्रियंका पत्नी मुकेश पाल बताया। पीडि़त का आरोप है कि जैसे ही वह मसौरा पहुंचा तो पहले से घात लगाये बैठे उसके साथियों ने उसे दबोच लिया और कटटा निकालकर जान से मारने का भय दिखाकर बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठा लिया और महरौनी रोड की ओर ले गये। कृष्णकांत ने बताया कि उक्त लोगों ने जबरन उसके कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना ली और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हुये 70 हजार रुपये की नाजायज मांग की। न देने की स्थिति में महिला द्वारा दुष्कर्म जैसे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी दी और कट्टा लगाकर जान से खत्म करने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि उसने अपने फोन से यूपीआई के जरिए 10 हजार रुपये संजय सिंह नाम के युवक के खाते में ट्रान्सफर भी कर दिये। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों ने उसका सेमसंग का मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिसमें दो सिम पड़ी थी। रात करीब 2 बजे उक्त लोगों ने धमकी देते हुये उसे ग्राम खितवांस के पास छोड़ दिया और शाम तक 40 हजार रुपये देने की मांग करते हुये बदनाम करने की धमकी दी। वहां से किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भाग निकला। पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बाइक लेकर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बतायी। कृष्णकांत ने बताया कि उक्त लोग काफी खतरनाक हैं और उसे जानमाल का खतरा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रियंका व तीन अन्य साथियों के खिलाफ धारा 342, 386, 389, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।