देश

national

घायल मरीजों को अस्पताल में तुरंत उपचार : सीएमओ

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। धनवंतरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी शामिल हुये। बैठक की अध्यक्षता डा.राजकुमार जैन व संचालन सचिव डा.एस.पी.पाठक ने किया। कार्यशाला में हॉस्पिटल सागर के डा.संदेश सिंह  सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बताएं। डा.मुकुल श्रीकांत देशपांडे दुर्घटना में घायल मरीजों को शीघ्र घटनास्थल से प्राथमिक उपचार के साथ एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने तक घायल को क्या-क्या इलाज दिया जाए बताया गया है। अस्पताल पहुंचने पर मरीज को सही समय पर सही, इलाज  मिले जिससे उसकी जान बच सके गंभीर रूप से घायल को बचाने का के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए। सीएमओ डा.जे.एस.बख्शी ने कहा सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को अस्पताल में तुरंत उपचार से अधिक से अधिक मरीज ठीक हो जाते हैं। कार्यक्रम में डा.आर.पी.सिंह, डा.ए.के.दिवाकर, डा.अनुराग चौधरी, डा.अक्षय टडैया, डा.दीपक चौबे, डा.विकास जैन, डा.आलोक जैन, डा.अमिताभ पाराशर, डा.विवेक सक्सेना, डा. सुदीप श्रीवास्तव, डा.अरविन्द झा, डा.आर.सी.साहू, डा. राजेंद्र साहू, डा. एमसी गुप्ता, डा.आकाश खैरा, संजय वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'