इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
कला आनन्दायी एवं सृजनात्मकता की ओर ले जाने वाली है : विधायक
ललितपुर। सिद्धन रोड स्थित कला भवन में प्रख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे द्वारा 02 से 30 अप्रैल तक आयोजित निशुल्क कला साधना शिविर का समापन समारोह सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे की अध्यक्षता में सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवन के साथ समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने कला भवन में लगी कलाकृतियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में शिविर आयोजक ओमप्रकाश बिरथरे ने शिविर में सिखाये गये कार्यो का प्रस्तुतीकरण किया तथा बच्चों ने सीखे हुये अपने चित्रों को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कलासाधना शिविर में बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों एवं कला कौशल को देखकर सभी अतिथि मत्र मुग्ध हो गये। बिरथरे ने बताया कि इस शिविर में वाटर कलर आधारित कैलीग्राफी, लैंड्स स्केप, पर्सपेक्टिव रूल्स, रंग योजना तथा मानव चित्रण द्वारा पेन्टिंग बनाने का अभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बिरथरे के प्रयास एवं शिविर की सराहना करते हुये कहा कि आनन्दायी एवं सृजनात्मकता की ओर ले जाने वाली है। उन्होंने सभी कलासाधकों से निरन्तर कला में अपना प्रयास जारी रखने का आव्हान किया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की मंत्री श्रीमती शकुन्तला कुशवाहा ने प्रशिक्षुओं से कहा कि प्रत्येक में कला कौशल होता है, जिसे लगन से सतत् प्रयास कर प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे ने कहा कि बिरथरे जी सेवानिवृत होने के बाद भी लगातार कई वर्षो से जनपद में कलाजगत में प्रतिभाओं को निखारने का कार्य निस्वार्थ भाव से जनसेवा एवं निशुल्क शिविर आयोजित कर उनकी कला प्रतिभाओं को समग्र रूप से निखारने में मदद कर रहे हैं। हम सबका भी उत्तर दायित्व है कि इस तरह के प्रयासों को और आगे बढ़ाने में मदद करे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भूमि संरक्षण अधिकारी निशु उपाध्याय ने कहा कि व्यवसायिकता के इस दौर में निशुल्क शिविर के माध्यम से कला साधकों को बिरथरे जी द्वारा कला की बारीकियों का ज्ञान कराना अत्यन्त सराहनीय है। सदर विधायक एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा शिविर के कलासाधकों को प्रशस्तिपत्र देकर उत्साहबर्धन किया गया। इस अवसर पर साधनहीन छात्र माधव सिंह राजपूत को बोर्ड परीक्षा में 93.5 प्रतिशत अंक लाने पर विधायक रामरतन कुशवाहा ने सम्मानित किया। डा.दीपक चौबे ने कहा कि कला निराशा से सकारात्मकता की ओर ले जाती है। ललितपुर चैप्टर संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि कला में सिद्धहस्त होने के लिए सतत् प्रयास आवश्यक है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्या शांति मालवीय, सेवा निवृत्त प्रवक्ता मुरलीधर श्रीवास्तव, जयशंकर द्विवेदी, अखिलेश शांडिल्य ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर गोविन्द व्यास, विनोद त्रिपाठी, कृष्णकांत सोनी, कृपाशंकर चौधरी, आनन्द पुरोहित, जयन्त चौबे, प्रीति बिरथरे चौबे, मुकेश पटेल, गोविन्दराम सेन, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, विजय सिंह परमार, देशपाल झा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रबन्धन में महेश प्रसाद बिरथरे, इंजी. शुभम बिरथरे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वृजमोहन संज्ञा ने किया था तथा आभार शिविर आयोजक ओम प्रकाश बिरथरे ने किया।