देश

national

ए 0एच0 टई0यू थाना कोतवाली सदर व थाना मांखी के प्रमुख चौराहों , ढाबों व रेस्टोरेंट को चेक किया गया

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  जनपद स्तर पर बाल अपराध रोकथाम /मानव तस्करी रोकथाम हेतु थाना ए0एच0टी0यू द्वारा अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत थाना कोतवाली सदर व थाना मांखी के प्रमुख चौराहों , ढाबों व रेस्टोरेंट को चेक किया गया तथा ढाबा मालिकों को लिखित व मौखिक हिदायत दी गई कि किसी भी नाबालिग बच्चे को कार्य पर ना रखें अन्यथा उनके विरुद्ध संवैधानिक विधिक कार्यवाही की जाएगी। थाना ए0एच0टी0यू व आर0पी0एफ  की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन उन्नाव में बालभिक्षा वृत्ति महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के संबंध में रेलवे स्टेशन पर बैठे आने जाने वाले व्यक्तियों को जानकारी दी गयी व प्रचार प्रसार किया गया । इसी क्रम में थाना मांखी क्षेत्र में ग्राम बरकोटा चौराहे पर थाना ए0एच0टी0यू  द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'