देश

national

पुलिस ने मारी बाजी 210 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 03 पर ठोका मुकदमा

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मेंप्रातः राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मय हमराह  व  स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम लाला खेड़ा, रामदास खेड़ा,अकोहरी में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए  210 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्ताओ को शराब व  1 भट्ठी मय उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया व लगभग 800 किलो महुआ लहन को  मौके पर  ही नष्ट किया गया । 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'