Showing posts with label Unnao. Show all posts
Showing posts with label Unnao. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

बुद्ध धम्म कथा को सुनने के लिए हज्जारों की संख्या में उमडे़ श्रोता

No comments

Saturday, May 6, 2023



मोहम्मद जमाल

उन्नाव ,फतेहपुर न्नाव तहसील बांगरमऊ नगर पंचायत फतेहपुर 84 मे रंग उत्सव सामाजिक ,शैक्षिक सांस्कृतिक संस्था उन्नाव द्वारा आयोजित काली मिट्टी स्थित पंचशील बुद्ध विहार में बुद्ध धम्म ज्ञान सागर अमृत कथा व सात दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया और  कथा के अन्तिम दिन बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । बौद्ध कथा के समापन दिन बौद्ध कथा सम्राट सोनू नाहर जी ने भगवान बुद्ध के पाँच विचारों के बारें में बताया कि हत्या न करना, चोरी न करना,पाप न करना चुगली न करना और किसी भी नशीले पदार्थ जैसे शराब,अफीम आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करना अगर इन पांचों बातों को कोई व्यक्ति अंगीकार कर लेता है तो उसके जीवन में कभी कोई दुख नहीं होगा। साथ ही रात्रि में विश्व रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के विवाह को झांकी के माध्यम से कलाकारों के द्वारा प्रदर्शित किया गया।

 जिसको देखकर के पंडाल में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथा का शुभारंभ रंग उत्सव संस्था अध्यक्ष अंशु कनौजिया, सचिव अभिनेता सूरज गौतम, ललित गौतम पत्रकार, टेकचंद गौतम ने तथागत बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित हुए डा०  मुल्ला अलवी ने बाबा साहब और भगवान बुद्ध के विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान  प्रधान सर्वेश कुमार,विशाल गौतम , हेमराज गौतम , दीपक यादव प्रधान कठिघरा, बौधसेन गौतम , रमेश गौतम ,धीरज गौतम, शैलेंद्र गौतम,सूरज कुमार,कुलदीप गौतम, आदि मौजूद रहे।

उन्नाव में जुआरियों के हौसले बुलंद जुंआ खेल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  आज दिनांक 06.05.2023 को उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम रुझई मे ग्राम पंचायत भवन के पास से जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 2. सुरेश पुत्र होरीलाल नि0 ग्राम बिजौली थाना बकेवर जनपद फतेहपुर हाल पता ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 3. राजू पुत्र मुन्सीलाल नि0 ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से मालफड़ 1550 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 200 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 73/2023 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गांधीनगर तिराहे पर खड़ी गाड़ी पर ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  कानून की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां यातायात पुलिस अधिकारी उन्नाव गांधी नगर तिराहे पर खड़ी गाड़ी का चालान कर दिया गया इस पर वाहन स्वामी गाड़ी के नजदीक पहुंचा तो उससे काफी अभद्रता से बात की गई और कहा गया कि हम लोग इसी तरह चालान काटते चले आ रहे हैं और काटते रहेंगे जबकि खड़ी गाड़ी पर चालान मान्य नहीं है और वाहन स्वामी के लाख कहने पर यातायात के अधिकारी कोई भी सुनवाई ना कर गाड़ी नंबर UP 35 BM 0057 का तत्काल प्रभाव से बिना पूछे ₹6000 का चालान काट दिया और वाहन स्वामी से कहा कि तुमको जो भी करना हो वह कर लेना हम लोग इसी तरह चालान काटते हैं अब जाओ और अदालत का दरवाजा खटखटा हो उन्नाव में दुकानों या कही पर गाड़ी खड़ा करना हुआ दुशवार दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी का ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने और बिना हेलमेट के चालान जिसका वाहन स्वामी के कहने पर की जा रही अभद्र भाषा का प्रयोग और जब वाहन स्वामी ने कहा उल्टा उसी का वीडियो बनाकर मांगें जा रहे 2500 रू. नहीं देने पर 6000 का चालान काट दिया और बोले जो करना हो वो कर लो जा के

ईद मिलन समारोह कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया

No comments



मोहम्मद जमाल

बांगरमऊ उन्नाव। क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर टेड़वा में हाजी जमशेद खां व सईद साबरी के द्वारा ईद मिलन समारोह कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उन्नाव की अध्यक्ष शकुन सिंह उपस्थित रहीं। पिछले वर्षों की भांति इस बार भी क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर टेड़वा में ईद मिलन समारोह कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन व मुशायरे में क्षेत्रीय कवियों ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। नौजवान कवि व शायर फजलुर्रहमान फ़ज़्ल बांगरमवी, हाफिज फखरुद्दीन, जाने आलम, डॉक्टर राम बिहारी वर्मा, मिथिलेश शुक्ला व तौसीफ हसरत में अपनी अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और देश की गंगा जमुनी तहजीब और मजबूत होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने कहा कि मैं यहां आकर गौरव महसूस कर रही हूं। मेरे दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हैं। समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस अवसर पर गांव की निर्धन व असहाय महिलाओं को साड़ी व सूट का भी काफी संख्या में वितरण किया गया। उसके बाद सभी को जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। इस मौके पर शशांक शेखर सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, हाजी जमशेर खान, सईद साबरी, सुलेमान खान, मजीद खां, मोनू खां,  पूर्व प्रधान राजेंद्र, अनुराग अग्निहोत्री, अफजल, वसीम खान, रिहान, अकील, इरशाद, जुम्मन खान, नफीस, शकील खान, फैजान,  मजनू गौतम, विश्राम राठौर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी फजलुर्रहमान ने किया।।

पुलिस ने दबिश देकर 38 लीटर ताड़ी बरामद की व दो पर ठोका मुकदमा

No comments



उन्नाव आबकारी विभाग व थाना सोहरामऊ की संयुक्त कार्यवाही

 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज मय हमराह व पुलिस टीम सोहरामऊ ने ग्राम सेमरा, जैतीपुर थाना सोहरामऊ में मुखबिर ख़ास की सूचना के आधार पर संयुक्त दबिश देते हुए 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए व 38 लीटर ताड़ी बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना सोहरामऊ में सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

ए 0एच0 टई0यू थाना कोतवाली सदर व थाना मांखी के प्रमुख चौराहों , ढाबों व रेस्टोरेंट को चेक किया गया

No comments

Monday, May 1, 2023



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  जनपद स्तर पर बाल अपराध रोकथाम /मानव तस्करी रोकथाम हेतु थाना ए0एच0टी0यू द्वारा अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत थाना कोतवाली सदर व थाना मांखी के प्रमुख चौराहों , ढाबों व रेस्टोरेंट को चेक किया गया तथा ढाबा मालिकों को लिखित व मौखिक हिदायत दी गई कि किसी भी नाबालिग बच्चे को कार्य पर ना रखें अन्यथा उनके विरुद्ध संवैधानिक विधिक कार्यवाही की जाएगी। थाना ए0एच0टी0यू व आर0पी0एफ  की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन उन्नाव में बालभिक्षा वृत्ति महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के संबंध में रेलवे स्टेशन पर बैठे आने जाने वाले व्यक्तियों को जानकारी दी गयी व प्रचार प्रसार किया गया । इसी क्रम में थाना मांखी क्षेत्र में ग्राम बरकोटा चौराहे पर थाना ए0एच0टी0यू  द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकने के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

पुलिस ने मारी बाजी 210 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 03 पर ठोका मुकदमा

No comments



मोहम्मद जमाल

 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मेंप्रातः राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 पुरवा मय हमराह  व  स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम लाला खेड़ा, रामदास खेड़ा,अकोहरी में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए  210 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 03 अभियुक्ताओ को शराब व  1 भट्ठी मय उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया व लगभग 800 किलो महुआ लहन को  मौके पर  ही नष्ट किया गया । 

आर0 पी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नशीली चीजों से मुक्ति का लिया संकल्प

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। दरोगा बाग सिविल लाइन्स स्थित आर0 पी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में नशीली चीजों से मुक्ति का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रकोष्ठ से जुड़े ओम अवस्थी ने बच्चों को नशीली चीजों के सेवन से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने आयोजन में शामिल बच्चों में रमशा जमाल आयुष पाल, आयुषी पाल, ऋषिका चौधरी, अक्शा, अनाया राजपूत, शैजाद, अभिनव सिंह, शिवांश अवस्थी, हसन हाशमी, गर्व दीक्षित, अंश सैनी, शाश्वत मिश्र, मयंक सविता, मोहम्मद वैश, आदिल खान, आशुतोष, सोहम त्रिपाठी, अल्शिफ़ा, अलहुदा, अनन्या वर्मा, तमन्ना गुप्ता, तनवीर, सृष्टि त्रिपाठी के अलावा शिक्षकों में अचल पांडे, एल्मा खान, निशि मिश्रा, अनामिका गुप्ता, समीरा, हिफ़जा  आदि मौजूद रहे अंत में प्रधानाचार्या सुषमा मिश्रा ने आयोजक संस्था के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ साथ बच्चों को नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रहने को कहा।

कुं राम भरोसे सिंह महाविद्यालय, हसनगंज में बनाये गए पोलिंग पार्टियों के रवानगी

No comments



मोहम्मद जमाल

 नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन  2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा नगर पंचायत मोहान के अंतर्गत कुं राम भरोसे सिंह महाविद्यालय, हसनगंज में बनाये गए पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल व स्ट्रॉंग रूम तथा वार्ड संख्या 5 किदवई नगर, एच एम के डी इंटर कॉलेज में बनाये गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।    

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टियों के रवानगी स्थल व स्ट्रॉंग रूम के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि  लाइट, पानी, बिजली, पार्किंग आदि व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित करा लीं जाएं।मतदान केंद्र व बूथों का निरीक्षण  करते समय उन्होंने कहा कि अधिकारी गण मतदान से पूर्व प्रत्येक बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा लें।उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा कार्यवाही होगी। बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

मियॉंगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अब बना शराबियों का अड्डा

No comments

Sunday, April 30, 2023



मोहम्मद जमाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट लड़के कर रहे हैं मरीजों का उपचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना अब प्राइवेट लड़कों के लिए रिसर्च सेंटर

 उन्नान, मियागंज ब्लॉक  स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आय दिन कर्मचारी रहते हैं नदारत मरीजों का उपचार प्राइवेट लड़कों द्वारा किया जाता है। ड्रिप लगाना पट्टी बांधना टांके लगाने तक काम किया जा रहा है चिकित्सक की उपस्थिति ना होने पर मरीजों को दवा देना व लिखना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धड़ल्ले से चल रहा है। कुछ ऐसे चिकित्सक तैनात हैं जो कि डायग्नोसिस सेंटर चलाने वाले लड़के ईलाज मरीजों का करते है चिकित्सक जांच बाहर से लिखते व कमीशन वाली मेडिसिन लिखकर देते हैं। गरीबों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है लेकिन आलाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।जो एक जांच के साथ चिन्ता का विषय बना हुआ है।    बड़ी शर्म की बात तो यह है समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार बजते ही शराब पीने का सिलसिला जारी हो जाता है। अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें व बियर के खाली केन कहां से आए या तो मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार पीते हैं या फिर अस्पताल में तैनात कर्मचारियों द्वारा शराब पीने का सिलसिला आए दिन जारी रहता है जबकि अस्पताल परिसर में शराब पीना पूर्णरूप से प्रतिबंधित होता है। अगर समय से पहले संज्ञान नहीं लिया गया तो अस्पताल परिसर में किसी के साथ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सरकार के ही कर्मचारी सरकार की छबि धूमिल करने पर पूरी तरह से अमादा है।

30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव आबकारी विभाग व थाना पुरवा की संयुक्त कार्यवाही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रातः प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 बीघापुर मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना पुरवा के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम भाटमऊ व गढाकोला थाना पुरवा में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया व लगभग 300 किलो महुआ लहन को भी मौके पर  ही नष्ट किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त-  1.कलावती पत्नी कृष्ण कुमार निवासी   गढाकोला को  थाना पुरवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

रिमझिम बारिश में उप जिला अधिकारी सीओ व कोतवाल में नगर पंचायतों का पैदल गश्त

No comments



मोहम्मद जमाल

उपजिलाधिकारी हसनगंज देवेंद्र प्रताप सिंह  सी ओ दीपक कुमार सिंह सहित कोतवाली प्रभारी हसनगंज अर्धसैनिक बलों के साथ नगर पंचायत मोहान व नगर पंचायत न्योतनी मे पैदल गस्त किया नगर निकाय चुनाव में 4 तारीख को मतदान होना निकाय नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पैदल गस्त  किया गया रिमझिम बारिश के मौसम में पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए  रखने के लिए  अर्धसैनिक बल व भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया

बैंकर्स इलेवन ने न्यू हर्षा इलेवन को हराकर फाइनल में जगह बनाई

No comments



मोहम्मद जमाल

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत 14वा सुखदेव प्रसाद गुप्ता अंडर 16 जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज न्यू हर्षा ट्रेडर्स और बैंकर्स इलेवन के मध्य खेला गया टॉस बैंकर्स इलेवन के कप्तान अभिनव वर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर दीपांशु और अमन सोनकर की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 115 रन पर आल आउड हो गई दीपांशु और अमन सोनकर ने 3-3 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा अभिनव वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किए न्यू हर्षा इलेवन की ओर से साहिल वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया जिसमें 4 चौके शामिल है इसके अलावा रितेश सोनवानी ने 22 रनों का योगदान दिया है जिसमें 3 चौके शामिल है जवाब में बैटिंग करने उतरी बैंकर्स इलेवन की टीम ने बड़ी आसानी से 23 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से मैच जीत लिया आदित्य ने अपनी टीम के लिए नाबाद 31 रन बनाए जिसमें कि 3 चौके शामिल है भानु प्रताप ने भी 29 रनों का योगदान दिया जिसमें कि 5 चौके शामिल हैं इसके अलावा कप्तान अभिनव वर्मा ने भी 19 नाबाद रन बनाए न्यू हर्षा इलेवन की ओर से कप्तान प्रत्यूष त्रिपाठी ने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए  इसके अलावा अंकित सोनकर ने भी एक विकेट प्राप्त किया

मैच के पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पीके मिश्रा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया संचालन की भूमिका में नवीन सिन्हा रहे इसके अलावा मैच के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला, आर.के. त्रिपाठी, पी.के मिश्रा ,ओम मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, मंसूर खान, राकेश अस्थाना, मंजू लता अवस्थी, सत्येंद्र रावत, भूपेंद्र वर्मा, राम प्रकाश आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे आज के मैच की अंपायरिंग शिशिर बाजपेई और संदीप यादव ने की स्कोरिंग राजकिशोर ने कीइस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आशा हॉस्पिटल और बैंकर इलेविन के मध्य खेला जाएगा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया

No comments

Friday, April 28, 2023



मोहम्मद जमाल

आज दिनांक-27.04.2023 को  अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा बार एसोशिएशन के विद्वान अधिवक्ताओं को को ई.एस.सी.आर. का प्रशिक्षण दिया गया| उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव  प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक 27.04.2023 को जिला कारागार, उन्नाव का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर  अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री राम शिरोमणि यादव,डिप्टी जेलर सुश्री अंजलि वर्मा, उपस्थित रहे|  सचिव महोदय द्वारा जिला कारागार उन्नाव में निरूद्ध पुरुष व महिला बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई एवं जेल बन्दियों को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायताओं एवं निःशुल्क विधिक अधिवक्ता मिलने की प्रकिया से अवगत कराया गया। साथ ही जेल अपील से सम्बन्धित आवश्यक विधिक जानकारी प्रदान की| इसके अतिरिक्त निरूद्ध बन्दियों को उनके क़ानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत- 21.05.2023 अदालत के सम्बन्ध में जानकारी के साथ साथ निरुद्ध बंदियों से रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछ-ताछ किया गया एवं जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार उन्नाव, में कुल 1429 बंदी निरुद्ध है, जिनमें से 1380 पुरुष बंदी, 49 महिला बंदी निरुद्ध हैं| सचिव महोदय द्वारा जिला कारागार में स्थित जेल चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया तथा वहां उपस्थित चिकित्सक को निर्देश दिया गया कि जेल चिकित्सालय में भर्ती संक्रमित रोग से पीड़ित बंदी मरीजों को सामान्य मरीजों से अलग रखे जिससे सामान्य मरीजों को संक्रमण का खतरा ना हो| वहाँ भर्ती बंदियों के उचित उपचार एवं देख रेख हेतु जेल अधीक्षक एवं वहाँ उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया गया तथा कोविड-19  से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।

चार जुंआरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा जुंआ खेल रहे चार अभियुक्तों को कब्जे से 21 सौ जुंआ राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 28 अप्रैल को उप निरीक्षक स्वदेश कुमार यादव मय हमराहियान के दौराने देखभाल क्षेत्र/गश्त व चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कुरसठ से ताजूखेड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नसीम चिकवा के घर के पीछे झाडियो में पैसे की जीत हार की बाजी लगाकर जुंआ खेल रहे है। इस सूचना पर उप निरीक्षक स्वदेश कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण रहीम 28 पुत्र जब्बार निवासी बारी कुरसठ थाना आसीवन अंसार 32 पुत्र इसरार निवासी बाजार फाटक कुरसठ थाना आसीवन, मन्नान 35 पुत्र इस्लाम निवासी बनियोटा कुरसठ थाना आसीवन, मुशीर 32 पुत्र रहमत निवासीगण मो0 बनियोटा कुरसठ थाना आसीवन को माल फड़ 15 सौ 40 रुपए व 52 तास के पत्ते व अभियुक्त की जामा तलासी से 560 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। एवं थाना स्थानीय पर एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

04 अभियुक्तों को 205 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मेंप्रातः पुरवा आबकारी स्टाफ व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ व पुरवा पुलिस स्टाफ के साथ संदिग्ध ग्राम छोटी गौरी,हडहरा व बैंगाव में एक बारगी दबिश देते हुए 04 अभियुक्तों को 205 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, साथ ही 03 भट्ठियों के साथ लगभग  800 किलो ग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त

  1 . बीना पत्नी विजय कुमार

       निवासी छोटी गौरी थाना मौरावां

2. भानमती पत्नी टुन्नी

      निवासी हडहरा थाना मौरावां

3.सिया दुलारी पत्नी सूर्य पाल

     निवासी बैगांव थाना पुरवा

4.रामआसरे पुत्र बृजलाल

    निवासी बैगांव को

 थाना पुरवा व मौरावां, उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अन्य कार्यवाही में

प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय हमराह क्षेत्र-5, बीघापुर व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना पुरवा के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम कटहर व गढाकोला थाना पुरवा में मुखबिर की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 70 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्ताओ को शराब बनाते हुए मय उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया व लगभग 300 किलो महुआ लहन को मौके पर  नष्ट किया गया । 

  1 रामवती पत्नी मनोज कुमार निवासी                    गढाकोला 

2 भुल्ला पत्नी स्व शिवनाथ निवासी गढाकोला थाना पुरवा को गिरफ्तार करते हुए थाना पुरवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अनुराग पाल की घातक गेंदबाजी से आशा हॉस्पिटल विजयी

No comments



मोहम्मद जमाल

जिला किक्रेट एसोसिएशन उन्नाव द्वारा आयोजित अंडर-16  सुखदेव प्रसाद गुप्त जनपदीय किक्रेट लीग में पांचवां मैच आशा हॉस्पिटल और कल्याणी किक्रेटर के मध्य खेला गया। आशा हॉस्पिटल की ओर से अनुराग पाल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर चार प्रमुख बल्लेबाजों को आउट कर दिया जिसके कारण कल्याणी किक्रेटर 57 रनों पर  15 ओवर और एक गेंद पर सिमट गई जोकि उक्त लीग का किसी टीम का सबसे कम स्कोर है। आज कल्याणी किक्रेटर के कप्तान मोनोपाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परन्तु उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। प्रादुल ने 17 रनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को छू नहीं सका।  आशा हॉस्पिटल की ओर से आकाश तिवारी और ललित वर्मा ने दो-दो और कृष्णा ने भी एक विकेट प्राप्त किया। आशा हास्पिटल ने बाद में बल्लेबाजी करने उतरी और एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 58 रनों का लक्ष्य आसानी से 6.3 ओवर खेलकर प्राप्त कर लिया। फिरोज खान ने 7 चौकों की सहायता से  नाबाद 33 रन तथा शिवम वर्मा ने 12 रन बनाए। मोनोपाल ने मात्र एक विकेट प्राप्त किया।

     आज के मैच में अम्पायरिंग पीयूश मिश्र व संदीप यादव ने तथा स्कोरिंग शिशिर बाजपेई ने की। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव  पी के मिश्र महामंत्री, आर के त्रिपाठी ओम मिश्रा नवीन संजय श्रीवास्तव मंजूलता अवस्थी राकेश अस्थाना मंसूर खान  आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मंत्री राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कल  29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम उन्नाव में न्यू हंसा ट्रेडर्स और बैंकर्स इलेवन के मध्य मैच खेला जाएगा।

गर्भवती को मिलेगी निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच की सुविधा

No comments

Thursday, April 27, 2023



मोहम्मद जमाल

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जुड़े आठ  निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र 

इन सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ई-रूपी वाउचर से आसान होगी भुगतान प्रक्रिया

उन्नाव,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पी0एम0एस0एम0ए0) दिवस  और जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जे0एस0एस0के0)  के तहत जिले के आठ  निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को सूचीबद्ध कर लिया गया है जहां गर्भवती अल्ट्रासाउंड जांच का  लाभ उठा सकेंगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत जिस गर्भवती को अल्ट्रासाउंड कराने की लिखित सलाह दी जाएगी उन्हे ई-रूपी वाउचर स्कीम के तहत अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल सकेगी। यह ई-वाउचर एक माह के लिए वैध रहेगा | गर्भवती सूचीबद्ध किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर जांच करा सकती है | सभी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर ई-रूपी बाउचर के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आसान होगी, इस प्रक्रिया में लाभार्थियों को किसी तरह के शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी । डीपीएम इंतिज़ार अहमद सिद्दीकी  ने बताया कि लाभार्थी का विवरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के  ई-रुपी वाउचर साइट  पर अपलोड किया जाएगा | अपलोड होने के बाद ई- रूपी वाउचर जेनेरेट होकर लाभार्थी के मोबाइल पर पहुँच जाएगा एवं लाभार्थी को एक संदेश भी प्राप्त होगा | लाभार्थी इस ई-रूपी वाउचर के साथ नजदीकी सेवा प्रदाता अल्ट्रा साउंड केंद्र पर जाएगा | अल्ट्रासाउंड होने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा | ओटीपी को सेवा प्रदाता को देने के बाद अल्ट्रासाउंड की मानक धनराशि सेवा प्रदाता के खाते में स्वतः हस्तांतरित हो जाएगी | जनपदीय डाटा प्रबंधक सुधांश शेखर ने बताया कि ई-रूपी वाउचर एक प्रकार का क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करते ही रुपये एक खाते से दूसरे खाते में पहुंच जाते हैं। यह एक प्रीपेड वाउचर की तरह है।  लाभार्थी के मोबाइल पर यह क्यूआर कोड  पीएचसी या सीएचसी (जहां से डाक्टर ने महिला को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी होगी) से दिया जाएगा। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही सेंटर को भुगतान प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि  प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए दिवस  सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्रत्येक माह की एक, 16 एवम 24 तारीख को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर  अल्ट्रासाउंड की सेवा मिलने लगेगी।

यहाँ मिलेगी मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा –

आशा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, दरोगाबाग |

उन्नाव मेडिकल सेंटर, कब्जाखेड़ा |

वैष्णवी डायगनोस्टिक सेंटर, नवाबगंज | 

डीके डायगनोस्टिक सेंटर, हसनगंज |

श्याम डायगनोस्टिक सेंटर, हसनगंज |

माँ डायगनोस्टिक सेंटर, बांगरमऊ  |

जम्मू कश्मीर के पुंछ में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवानों के आतंकी हमले में शहीद होने पर विमल द्विवेदी ने जताया शोक, अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

No comments



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 20 अप्रैल को आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमले से 5 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान शहीद हो गए थे। इस हृदयविदारक घटना पर विमल द्विवेदी व उनकी पत्नी नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार अनीता विमल द्विवेदी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व अनीता विमल द्विवेदी व उनके समर्थकों द्वारा इन 5 वीर जवानों को श्रध्दा सुमन अर्पित कर अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। इस दुःखद घटना पर विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा आतंकियों द्वारा किये गए इस कायराना हमले में देश ने 5 शेरदिल जवानों को खोया हैं और उनके बलिदान से हर देशवासी की आँख नम हैं।भारतीय सेना इस कायराना हमले का जवाब देने में सक्षम है और जवाब भी अवश्य देगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'