देश

national

04 अभियुक्तों को 205 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

Friday, April 28, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण मेंप्रातः पुरवा आबकारी स्टाफ व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ व पुरवा पुलिस स्टाफ के साथ संदिग्ध ग्राम छोटी गौरी,हडहरा व बैंगाव में एक बारगी दबिश देते हुए 04 अभियुक्तों को 205 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, साथ ही 03 भट्ठियों के साथ लगभग  800 किलो ग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त

  1 . बीना पत्नी विजय कुमार

       निवासी छोटी गौरी थाना मौरावां

2. भानमती पत्नी टुन्नी

      निवासी हडहरा थाना मौरावां

3.सिया दुलारी पत्नी सूर्य पाल

     निवासी बैगांव थाना पुरवा

4.रामआसरे पुत्र बृजलाल

    निवासी बैगांव को

 थाना पुरवा व मौरावां, उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अन्य कार्यवाही में

प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय हमराह क्षेत्र-5, बीघापुर व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना पुरवा के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम कटहर व गढाकोला थाना पुरवा में मुखबिर की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 70 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 अभियुक्ताओ को शराब बनाते हुए मय उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया व लगभग 300 किलो महुआ लहन को मौके पर  नष्ट किया गया । 

  1 रामवती पत्नी मनोज कुमार निवासी                    गढाकोला 

2 भुल्ला पत्नी स्व शिवनाथ निवासी गढाकोला थाना पुरवा को गिरफ्तार करते हुए थाना पुरवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'