देश

national

बुद्ध धम्म कथा को सुनने के लिए हज्जारों की संख्या में उमडे़ श्रोता

Saturday, May 6, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव ,फतेहपुर न्नाव तहसील बांगरमऊ नगर पंचायत फतेहपुर 84 मे रंग उत्सव सामाजिक ,शैक्षिक सांस्कृतिक संस्था उन्नाव द्वारा आयोजित काली मिट्टी स्थित पंचशील बुद्ध विहार में बुद्ध धम्म ज्ञान सागर अमृत कथा व सात दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया और  कथा के अन्तिम दिन बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । बौद्ध कथा के समापन दिन बौद्ध कथा सम्राट सोनू नाहर जी ने भगवान बुद्ध के पाँच विचारों के बारें में बताया कि हत्या न करना, चोरी न करना,पाप न करना चुगली न करना और किसी भी नशीले पदार्थ जैसे शराब,अफीम आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करना अगर इन पांचों बातों को कोई व्यक्ति अंगीकार कर लेता है तो उसके जीवन में कभी कोई दुख नहीं होगा। साथ ही रात्रि में विश्व रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के विवाह को झांकी के माध्यम से कलाकारों के द्वारा प्रदर्शित किया गया।

 जिसको देखकर के पंडाल में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथा का शुभारंभ रंग उत्सव संस्था अध्यक्ष अंशु कनौजिया, सचिव अभिनेता सूरज गौतम, ललित गौतम पत्रकार, टेकचंद गौतम ने तथागत बुद्ध के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित हुए डा०  मुल्ला अलवी ने बाबा साहब और भगवान बुद्ध के विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान  प्रधान सर्वेश कुमार,विशाल गौतम , हेमराज गौतम , दीपक यादव प्रधान कठिघरा, बौधसेन गौतम , रमेश गौतम ,धीरज गौतम, शैलेंद्र गौतम,सूरज कुमार,कुलदीप गौतम, आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'