देश

national

चुनावी रंजिश में मासूम को धारदार हथियार से जानलेवा प्रहार

Saturday, May 6, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

महिला समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

ललितपुर। हाल ही में संपन्न हुये निकाय चुनाव में अब रंजिशों का दौर चल पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिस द्वारा जो इंतजाम किये गये हैं, वह भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। चुनावी रंजिश को लेकर शनिवार को एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में कुछ लोगों पर पार्षद पद के लिए सत्तादल से प्रत्याशी रही महिला की मासूम पुत्री के सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस प्रकार का आरोप लगाते हुये गोविन्द नगर स्थित कांशीराम कालोनी निवासी गेंदा अहिरवार पत्नी गब्बर अहिरवार ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है।

गेंदा अहिरवार ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 6 बजे उसकी पुत्री नैनसी अहिरवार घर के नीचे कालोनी में टहल रही थी कि तभी चुनावी रंजिश के चलते कालोनी की ही निवासी हरबाई उर्फ रानी रैकवार, उसका पुत्र भरत, मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी मनोज जैन के अलाव दो अज्ञात लोगों द्वारा उसकी पुत्री के पास आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज की गयी। आरोप है कि विरोध करने पर हरवाई उर्फ रानी ने अपने हाथ में लिये बका (धारदार लोहे का हथियार) से जान से मारने की नीयत से नैनसी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोरगुल सुनकर आसपास रहने वाले लोग व उसके पति गब्बर अहिरवार, राजेश झां पुत्र रामसेवक ने बीच-बचाव करते हुये घायलावस्था में पुत्री नैनसी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उसकी पुत्री की हालत गंभीर बनी हुयी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हरबाई उर्फ रानी रैकवार, भरत, मनोज जैन व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 504, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3 (1) (ध), 3 (2) (व्ही), 3 (2) (2 व्ही.ए.) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'