मोहम्मद जमाल
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत 14वा सुखदेव प्रसाद गुप्ता अंडर 16 जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज न्यू हर्षा ट्रेडर्स और बैंकर्स इलेवन के मध्य खेला गया टॉस बैंकर्स इलेवन के कप्तान अभिनव वर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो कि उनके गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर दीपांशु और अमन सोनकर की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 115 रन पर आल आउड हो गई दीपांशु और अमन सोनकर ने 3-3 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा अभिनव वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किए न्यू हर्षा इलेवन की ओर से साहिल वर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया जिसमें 4 चौके शामिल है इसके अलावा रितेश सोनवानी ने 22 रनों का योगदान दिया है जिसमें 3 चौके शामिल है जवाब में बैटिंग करने उतरी बैंकर्स इलेवन की टीम ने बड़ी आसानी से 23 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से मैच जीत लिया आदित्य ने अपनी टीम के लिए नाबाद 31 रन बनाए जिसमें कि 3 चौके शामिल है भानु प्रताप ने भी 29 रनों का योगदान दिया जिसमें कि 5 चौके शामिल हैं इसके अलावा कप्तान अभिनव वर्मा ने भी 19 नाबाद रन बनाए न्यू हर्षा इलेवन की ओर से कप्तान प्रत्यूष त्रिपाठी ने 6 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा अंकित सोनकर ने भी एक विकेट प्राप्त किया
मैच के पूर्व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पीके मिश्रा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया संचालन की भूमिका में नवीन सिन्हा रहे इसके अलावा मैच के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला, आर.के. त्रिपाठी, पी.के मिश्रा ,ओम मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, मंसूर खान, राकेश अस्थाना, मंजू लता अवस्थी, सत्येंद्र रावत, भूपेंद्र वर्मा, राम प्रकाश आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे आज के मैच की अंपायरिंग शिशिर बाजपेई और संदीप यादव ने की स्कोरिंग राजकिशोर ने कीइस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आशा हॉस्पिटल और बैंकर इलेविन के मध्य खेला जाएगा