देश

national

कलेक्टर ने कैलवारा खुर्द और कछारगांव वासियों को दिलाई जलसंकट से निजात

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



बंद पड़े हैंडपंप और ट्रांसफार्मर सुधरवाए गए

कटनी। शिकायत छोटी हो या बड़ी, कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद इन सभी शिकायतों पर संज्ञान  लेकर उनका निराकरण अविलंब कराने प्रयासरत रहते हैं। 

8 माह से बंद पड़े हैंडपंप में कराया सुधार

 इसी क्रम में ग्राम कैलवारा खुर्द में पिछले 8 माह से खुली हुई हालत में बिगड़े पड़े हैंडपंप की जानकारी जैसे ही कलेक्टर अवि प्रसाद तक पहुंची। उनके द्वारा इनके तत्काल सुधार के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए गए। निर्देशों के परिपालन में विभाग द्वारा तत्काल टीम भेजकर ग्राम कैलवारा खुर्द के वार्ड क्रमांक 2 में बिगड़े पड़े हैंडपंप का सुधार कार्य करा कर उसे प्रारंभ कर दिया गया। जिससे गर्मी के मौसम में अब क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कछारगांव में बदला गया ट्रांसफार्मर

इसी तरह ग्राम छोटा कछारगांव में ट्रांसफार्मर बिगड़े पड़े होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन अभियंता मप्र पू क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कटनी को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में विद्युत विभाग द्वारा जांच की गई। जिसमें छोटा कछारगांव में नलजल योजना से जुड़ा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब मिला। जिसे बदल कर विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई है। जिससे क्षेत्रवासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'