Showing posts with label MENU2. Show all posts
Showing posts with label MENU2. Show all posts

चंद्रयान-3 ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री ने कहा, अब बच्चे कहेंगे चंदा मामा बस एक टूर के

No comments

Wednesday, August 23, 2023



40 दिन के सफर के बाद चंद्रयान 3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर की सॉफ्ट लैंडिंग 

कड़ी उड़ान रिहर्सल के बाद 14 जुलाई को चंद्रमा पर चंद्रयान श्रृंखला का तीसरा मिशन इसरो ने लॉन्च किया था। अब 40 दिन के सफर के बाद चंद्रयान 3 ने चांद के साउथ पोल यानी दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है। 140 करोड़ भारतीयों को गौरवांवित करने का वो क्षण आखिर आ ही गया, जिसका हरेक हिन्दुस्तानी को इंतजार था। पिछली असफलता को पीछे छोड़ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने इस बार चांद को मुट्ठी में करने की अपनी कसम को पूरी कर ली। चांद की मिट्टी को चूमने के लिए चंद्रयान 3 शान से उतर गया है। कड़ी उड़ान रिहर्सल के बाद 14 जुलाई को चंद्रमा पर चंद्रयान श्रृंखला का तीसरा मिशन इसरो ने लॉन्च किया था। अब 40 दिन के सफर के बाद चंद्रयान 3 ने चांद के साउथ पोल यानी दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर ली है। 

कैसे शुरू हुई भारत की चांद यात्रा

चंद्रमा पर  जाने की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की अपनी तरह की अनूठी परियोजना अक्टूबर 2008 में लॉन्च की गई थी। जिसमें एक चंद्र आॅर्बिटर और एक इम्पैक्टर शामिल था। चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने के बाद, मून इम्पैक्ट प्रोब (एमआईबी) ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के शेकलटन क्रेटर के पास जानबूझकर क्रैश लैंडिंग की। प्रभाव स्थल का नाम जवाहर पॉइंट रखा गया। 386 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ परियोजना के लिए कुछ उपकरणों की आपूर्ति नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) और ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) जैसी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा की गई थी।

चंद्रयान 3 में किए गए वो बदलाव जिसने दिया ये रिजल्ट

चंद्रयान-2 से मिले सबक को सीखकर इसरो ने चंद्रयान-3 के साथ आगे अपने कदम बढ़ाए। चंद्रयान-3 मिशन के लिए प्रणोदन मॉड्यूल लैंडर और रोवर कॉन्फिगरेशन को तब तक ले जाएगा जब तक कि अंतरिक्ष यान 100 किमी चंद्र कक्षा में न हो जाए। उसके बाद, लैंडर अलग हो गया और मंजिÞनस क्रेटर के पास सॉफ्ट लैंडिंग का लक्ष्य रखा।  खतरों का पता लगाकर मशीनरी को सुरक्षित रखने में मदद करने के साथ ही चंद्रयान-3 को कई उन्नत तकनीकों के साथ डिजाइन किया गया। लैंडिंग पैरों को और मजबूत किया गया है, जिससे सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास आसान हो जाए।

 14 दिनों तक रिसर्च करेगा प्रज्ञान

लैंडर विक्रम ने चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंडिग की है। अब रोवर प्रज्ञान बाहर निकलकर 14 दिनों तक रिसर्च करेगा। लैंडर के अंदर से रोवर 1 सेंटीमीटर/सेकेंड की रफ्तार से लैंडर से बाहर निकलेगा। इसे निकलने में 4 घंटे लगेंगे। बाहर आने के बाद ये चांद की सतह पर 500 मीटर तक चलेगा। ये चंद्रमा पर 1 दिन (पृथ्वी के 14 दिन) काम करेगा।  

बैतूल जिला शहर युवक कांग्रेस ने किया मंदिर मे हनुमान चलीसा का पाठ कि बजरंग दल के नेतृत्व को प्रभु हनुमान सद्बुद्धि देवे

No comments

Sunday, May 7, 2023




टुडे वार्ता बैतूल 

योगेश गुप्ता ✍🏻

 8305413100

युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पारधी ने कहा केंद्र मे भाजपा कि सरकार होने का मतलब देश मे आतंक  हिंसा और दहशत फैलाना सही नही

बैतूल . कर्नाटक चुनाव  मे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे बजरंग दल को बेन किये जाने  की बात लिखी जिस पर भाजपा को जैसे अपनी राजनैतिक रोटी सेकने का मौका मिल गया पुरे देश मे दोनो दल अपनी अपनी दलील देने मे लगे है नवनियुक्त युवा नेतृत्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पारधी ने कांग्रेस जनो लेकर आमला विधान सभा के अंतर्गत हनुमान मंदिर पहुंचे और परिसर मे बैठकर ढोलक मंजीरे  बजाकर प्रभु हनुमान  चलीसा का पाठ किया आरती उतारी जिला अध्यक्ष श्री पारधी ने बताया की भाजपा के शीर्ष नेताओ के इशारे पर जिला कांग्रेस कमेटी  जबलपुर कार्यलय मे  बजरंगी भाईयो द्वारा    गलत नारे बाजी करके गुंडा गर्दी तरीके से तोड़ फोड़ भी की गई छति पहुंचाई गई है .भगवान दल को बजरंग बली के नाम की लाज रखने के लिए सद्बुद्धि प्रदान करे घटना का विरोध करते कहा कि केंद्र मे भाजपा की सरकार होने का मतलब देश मे हिंसा  औऱ दहशत फैलाना नही है . वही जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष छन्नू बेले ने कहा भाजपा बजरंग दल संगठन का उपयोग सिर्फ देश मे हिन्दुओ के मन मे नफरत और आतंक का भय फैलाने के लिए करती है . श्री बेले ने ऐसे दल को केवल षड़यंत्र रूपी संगठन बताया है . मंदिर परिसर मे प्रमुख रूप से सुभाष देशमुख किसन सजने अकरम खान रामकिशोर पुंडे रोहित बामने कमल पाल नितिन चौहान सुभम राठौर नकुल चौहान संतोष पाल तेजेश पुंडे नंदकिशोर पुण्डे पवन महाराज विकाश पुडे कपिल पुण्डे राहुल पुण्डे प्रेमलाल यादव लक्की बागियर, रोशन सहित  अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे .

महाकाल विधालय मैहर में घोषित हुआ ग्रह वार्षिक परीक्षाफल 2023

No comments

Saturday, May 6, 2023



रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर,

सतना मैहर)मैहर में शिक्षण, संगीत, कला,सांस्कृतिक स्तर के लिए विख्यात महाकाल विधालय मैहर में आज दिनाक 6मई 2023 दिन शनिवार को आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि अतिथि, क्रमशः वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश श्रीवास्तव, शासकीय उत्कृष्ट प्राचार्य श्री डी पी गोस्वामी जी, महाकाल विधालय के संचालक डॉक्टर अशोक बढ़ोलिया, वरिष्ट व्याख्याता दिनेश मिश्रा जी, प्राचार्या श्री मती विनिता बढ़ोलिया, राजेश बढ़ोलिया,विक्रम बढ़ोलिया,वरिष्ट पत्रकार रवींद्र सिंह मंजू सर,श्री श्रीवास्तव जी, श्री मिश्रा सर जी, हिमांशु सैनी,आदि अभिभावकों, शिक्षक समुदाय छात्र छात्राओं की गरिमां रूपेण सादर उपस्थित के बीच में मां शारदे का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन के पश्चात छात्र छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय एवम रैंकिंग में स्थान अर्जित विधार्थियों को गणमान्य अतिथियों के द्वारा उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर गणमान्य महानुभावों ने अपने अपने उद्बोधन में कहा की वास्तव में महाकाल विधालय में शिक्षा की हर विधा में अर्थात साहित्य संगीत कला सभी क्षेत्रों में अपना एक अलग स्थान बनाए हुए है ज्ञात हो इस विधालय के विधार्थी पूर्व में राष्ट्रपति राज्यपाल अवार्ड से अलंकृत हो चुके है।इस अवसर पर मुख्यातिथि श्रद्धेय राजेश श्रीवास्तव जी ने कहा की विधार्थी का स्रवागीर्ण विकास माता, पिता, गुरु, सत्संग, माता पिता गुरु का समर्पण, पर निर्भर करता है। आज मोबाइल की लत विधार्थी के ज्ञान स्तर को धीमा जहर की भांति खोखला करता जा रहा है इसे रोकना होगा। विधार्थियों को गुल्लक की भांति एक एक प्रश्न का ज्ञान प्रतिदिन दिया जाए तो उनका विकास होता है। रवींद्र सिंह मंजू सर जी ने कहा की मनुष्य का दिमाग कम्प्यूटर की भांति होता है जो खुला रहने पर ही कार्य करता है। असफलता का सीधा साधा तात्पर्य है की सफलता का प्रयत्न ठीक ढंग से नहीं किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश बढ़ोलिया जी ने किया उन्होंने कहा की हमारे विधालय के अध्यापक गण कर्मठता के साथ शिक्षा की उच्च स्तरीय मूल्यांकन के साथ यह वार्षिक परिणाम तैयार किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। अंत में आभार प्रकट विधालय की प्राचार्या श्री मती विनिता बढ़ोलिया ने किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को माल्यार्ण एवम स्मृति चिन्ह देकर अलंकृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।

✍️ रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर, दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज संवाददाता सतना मैहर

जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोडफ़ोड़ मामला आक्रोशित कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

No comments



बैतूल। कांग्रेस कमेटी बैतूल द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को जबलपुर में बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोडफ़ोड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि 4 मई को जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में जमकर तोडफ़ोड़ की गई और वहां का प्रशासन मुकदर्शक बनकर सब देखता रहा। अरूण गोठी, धीरू शर्मा और समीर खान ने आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश सरकार का लोकतांत्रिक मूल्यों पर बिलकुल भी विश्वास नहीं है। इसलिए जनता के बीच खत्म होती लोकप्रियता से बौखलाकर कांग्रेस पर हिंसक हमले कर रही है। जिला मीडिया प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया कि संगठन ने ज्ञापन में मप्र पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय मोनू बड़ोनिया, मोनिका निरापुरे, अशोक निरापुरे, रक्कु शर्मा, अर्जुन वामनकर, सूरज मंडरे, राहुल परते, राहुल लुहाडिय़ा, अशोक नागले, जायदा शेख, हाजी शेख असलम, अनिल मगरकर, बल्लु मालवीय, हर्ष वर्धन धोटे  उमाशंकर  दीवान . सोमेश त्रिवेदी .प्रशांत  मरोठी . मिथलेश राजपूत, जिला युवक कांग्रेस प्रसिडेंट विजय पारधी .गोविन्द साहू . सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एम एस डब्ल्यू छात्रा भावना उकेर रही आदिवासी संस्कृति के चित्र ..विधायक ब्रह्मा भलावी ने शुभकामना दी

No comments

Friday, May 5, 2023



टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 

8305413100

बैतूल . जिले के  विकासखंड घोड़ाडोंगरी मे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू की छात्रा कु. भावना उइके आदिवासी संस्कृति के चित्रो को दीवारों पर उकेर रही है । जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने सीएमसीएलडीपी की कक्षा मे भावना के द्वारा बनाए गए आदिवासी संस्कृति के चित्रों का अवलोकन किया गया। सीएम राइज स्कूल घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य  विवेक तिवारी ने स्कूल भवन की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति से संबंधित चित्र बनाने का कार्य दिया है। भावना स्कूल भवन की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति से संबंधित चित्रो को उकेर रही है । वहीं कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने भावना आदिवासी सामाज की  अन्य बेटियों के  प्रेरणा  है . उन्होंने भावना को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना प्रेसित कि  है .

कांग्रेस के घोषणा पत्र के बहाने बजरंग दल के युवाओ को भडकाऊ भाषण से देश मे दंगे करवाने मे उतारू हो सकती है .भाजपा .. जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी श्री गुप्ता

No comments



टुडे वार्ता मध्य प्रदेश 

योगेश गुप्ता पत्रकार 

8305413100 ✍🏻

जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यलय मे भाजपा के बजरंगीयो ने की नारे बाजी तोड़ फोड़ जिला का ६ मई को ज्ञापन 

बैतूल .कर्नाटक मे 10 मई को चुनाव होने जा रहे है तो कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र मे बजरंग दल को बेन किये जाने की बात लिख थी . जिससे पुरे देश मे इस विषय पर भाजपा मिडिया के जरिये करारा जवाब लगातार दिये जा रही है प्रति उत्तर देने के  लिए कांग्रेस भी पीछे नही है .या यूँ माने की भाजपा को कांग्रेस की  घोषणा पत्र लिखी चंद लाइन चुनाव के मैदान मे जैसे भाजपा को बजरंगबली ने संजीवनी लाकर दे दिया हो .मौका देखकर भाजपा ने भी चौका छक्का लगाना  शुरू कर दिया . बल्कि   बजरंग दल संगठन को बजरंगबली के नाम उठाकर सीधा जोड़ दिया वहीं कांग्रेस कहना साफ़ था की बजरंग दल के नाम संगठन के  सदस्य गुंडा गर्दी करते  है जो गलत है .ऐसे कई मामले सामने भी आये है . जिस पर बेन लगना  चाहिए फिलहाल मामला पुरे देश मे तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है .आरोप है की मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के भीतर जबरन घुसकर नारेबाजी तोड़फोड़ किये जाने की ख़बर लगते ही प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री राजीव सिंह ने एक आदेश जारी  किये है उनहोंने कहा की इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि  तोड़फोड़ करने वालो को रोकने के लिए  पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नही की 

बीजीपी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए है . और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है . श्री सिंह ने प्रदेश के सभी कांग्रेस जनो से अनुरोध किया है . की अपने अपने जिले मे एस.पी. पुलिस कमिश्नर से मिल कर इस घटना के विरोध मे दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देवे 

कहा की प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे . कि मध्यप्रदेश मे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो . प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने लोकतांत्रिक अधिकारो के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखेगा. इधर इस मामले मे जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी बैतूल योगेश गुप्ता ने कहा है . कि कर्नाटक चुनाव मे कांग्रेस की घोषणा पत्र मे लिखी इबारत के  बहाने भाजपा देश मे  बजरंग दल संगठन के  युवाओ को उकासकर दंगे करवाने पर उतारू हो सकती है . जिसका उदाहरण जबलपुर मे कांग्रेस कार्यलय मे घुसकर तोड़ फोड़  करने की शर्मनाक घटना शुरुवात है .केंद्र मे  भाजपा की सरकार है इस प्रकार की घटना ना हो जिसके लिए आगे  भाजपा सरकार खुद जिम्मेदार रहेगी . 

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुखदेव घाणेकर भैसदेही ने बताया कि ६ मई शनिवार जिला कांग्रेस के नेर्तत्व मे बैतूल एस पी एवं कलेक्टर को मामले को संज्ञान मे दोषियों के खिलाफ  कठोर कार्यवाही लेकर ज्ञापन सौपेगी .

कांग्रेस के घोषणा पत्र के बहाने बजरंग दल के युवाओ को भडकाकर देश मे दंगे करवाने मे उतारू हो सकती है . भाजपा .. जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी श्री गुप्ता

No comments



टुडे वार्ता बैतूल 

8305413100✍🏻

जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यलय मे भाजपा के बजरंगीयो ने तोड़ फोड़ की ६ मई को ज्ञापन 

बैतूल . जिला कांग्रेस कमेटी प्रसिडेंट सुनील शर्मा ने बताया है . की कर्नाटक मे 10 मई  को चुनाव होने जा रहे है तो  कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र मे बजरंग दल को बेन किये जाने की बात लिख थी . जिससे पुरे देश मे इस विषय पर भाजपा मिडिया के जरिये करारा जवाब लगातार दिये जा रही है प्रति उत्तर देने के  लिए कांग्रेस भी पीछे नही है .या यूँ माने की भाजपा को कांग्रेस की  घोषणा पत्र लिखी चंद लाइन चुनाव के मैदान मे जैसे भाजपा को बजरंगबली ने संजीवनी लाकर दे दिया हो . मौका देखकर भाजपा ने भी चौका छक्का लगाना  शुरू कर दिया . बल्कि   बजरंग दल संगठन को बजरंगबली के नाम उठाकर सीधा जोड़ दिया वहीं कांग्रेस कहना साफ़ था की बजरंग दल के नाम संगठन के  सदस्य गुंडा गर्दी करते  है जो गलत है .ऐसे कई मामले सामने भी आये है . जिस पर बेन लगना  चाहिए  फिलहाल मामला पुरे देश मे तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है आरोप है की मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के भीतर जबरन घुसकर नारेबाजी तोड़फोड़ किये जाने की ख़बर लगते ही प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री राजीव सिंह ने एक आदेश जारी  किये है उनहोंने कहा की इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि  तोड़फोड़ करने वालो को रोकने के लिए  पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नही की बीजीपी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए है . और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है . श्री सिंह ने प्रदेश के सभी कांग्रेस जनो से अनुरोध किया है . की अपने अपने जिले मे एस.पी. पुलिस कमिश्नर से मिल कर इस घटना के विरोध मे दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देवे 

कहा की प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि मध्यप्रदेश मे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो . प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने लोकतांत्रिक अधिकारो के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखेगा. इस मामले मे जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी योगेश  गुप्ता ने कहा की कर्नाटक चुनाव मे  कांग्रेस की घोषणा पत्र मे लिखी इबारत के  बहाने भाजपा देश मे  बजरंग दल संगठन के  युवाओ को उकासकर दंगे करवाने पर उतारू हो सकती है जिसका उदाहरण जबलपुर मे कांग्रेस कार्यलय मे घुसकर तोड़ फोड़  करने की शर्मनाक घटना शुरुवात है . 

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुखदेव घाणेकर भैसदेही ने बताया कि ६ मई शनिवार जिला कांग्रेस के नेर्तत्व मे बैतूल एस पी एवं कलेक्टर को मामले को संज्ञान मे दोषियों के खिलाफ  कठोर कार्यवाही लेकर ज्ञापन सौपेगी .

बच्चों की मौलिक सोच व स्तर में गिरावट ''कारण है डिजिटल मोबाईल लत"

No comments

Thursday, May 4, 2023



रवींद्र सिंह (मंजू सर) मैहर की कलम से।

एक संपादकीय लेखन

‘✍️रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर (दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज सतना मैहर)आटा’ से भी सस्ता मोबाइल ‘डाटा’ के घोर नकारात्मक प्रभाव अब खुलकर दिखने लगे हैं। इंटरनेट, साइबर संसार, स्मार्टफोन व सोशल मीडिया की ऐसी लत युवाओं में लग चुकी है जिससे वह न सिर्फ वास्तविक दुनिया से कट गया है, बल्कि इसके शिक्षा स्तर और बौद्धिक क्षमता में भी गिरावट दर्ज हो गई है। स्कूली बच्चों और बीस वर्ष के आसपास के नवयुवकों व लड़कियों पर हाल ही में हुए एक डिजिटल-साइबर सर्वे से पता चला है कि इनकी 92 फीसदी संख्या साइबर एडिक्शन के समुद्र में गोता लगाती है जिनमें 60 फीसद संख्या ऐसी है जो खाना-पीना छोड़ सकते हैं, पर फोन-सोशल मीडिया नहीं?रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम कहती है कि कक्षा पांच से ऊपर वाले अधिकांश बच्चे फोन में ऐसे घुसे हुए, जैसे उन्हें दुनियादारी से कोई मतलब ही नहीं? सिर्फ अपने में ही मस्त होते हैं। समय पर खाना खाना, स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद, स्कूल होमवर्क आदि सब भूले होते हैं।सेकेंडरी लेवल के बच्चों में शिक्षा स्तर का गिरने का कारण भी डिजिटल लत ही है। इसके अलावा उनके शारीरिक विकास में नुकसान हो रहा है? बच्चे समय से पहले अपनी आंखों की रोशनी खोते जा रहे हैं। पारिवारिक सदस्य हों या अभिभावक, शिक्षक, चिकित्सक, सभी इंटरनेट, स्मार्टफोन व सोशल मीडिया के नकारात्मक पक्षों से भलीभांति वाकिफ हैं, बावजूद इसके वह कुछ कर नहीं पाते। दरअसल, उनमें एक डर ये भी होता है, कि ज्यादा सख्ती दिखाने पर बच्चे गलत कदम उठाने में देरी नहीं करते? डिजिटल युग में वास्तविक रिश्ते बहुत पीछे छूटते जा रहे हैं जिनमें युवा ज्यादा हैं।बीते दिनों अमेरिकी कंपनी ‘साइबर वर्ल्ड ओरीजनल’ और ‘ए.टी. कियर्नी’ ने संयुक्त रूप से दर्जन भर देशों में करीब लाख से ज्यादा लोगों से बातचीत करके एक सर्वे किया, जिसमें लोगों से पूछा गया कि उनके बच्चे ज्यादातर समय कैसे बिताते हैं। उत्तर में बताया गया कि स्कूलों से आने के बाद बच्चे बा-मुश्किल अपनी स्कूली ड्रेस चेंज करते हैं, घर पहुंचते ही सीधे मोबाइलों पर झपट्टा मारते हैं। खाना-पीना, स्कूल बैग्स रखना भी गवारा नहीं समझते। यहां तक कि शाम के वक्त खेलने-कूदने का वक्त होता है, वहां भी स्मार्टफोन ले जाकर बच्चे गेमों में मटरगश्ती करते हैं। भारत के हालात कुछ ज्यादा ही खराब हैं। स्मार्टफोन के इस्तेमाल में हिंदुस्तानी बच्चे अव्वल श्रेणी में हैं जिसकी वजह हमारे यहां मोबाइल डाटा अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ता है। रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम कहती है कि साइबर एडिक्शन के नुकसान एक नहीं, अनेक हैं। मन-मस्तिष्क में इंटरनेट की सोहबत घुसने से बच्चे स्टडीज की मूल मौलिकता से अनभिज्ञ हो रहे हैं। अभी हाल में यूपीपीसीएस का परिणाम घोषित हुआ जिनमें जिन बच्चों ने सफलता पाई, उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा भी कि कोई भी परीक्षा पास करने के लिए प्रतिभागियों को सोशल मीडिया से दूर रहना होगा। इंटरनेट के सकारात्मक पक्ष के संबंध भी हैं जिनका भी जिक्र उन्होंने किया। पर, ज्यादातर बच्चे सदुपयोग की जगह दुरुपयोग ही करते हैं। इंटरनेट में व्यस्त होने के चलते ही कम्पीटिशन में प्रतिभागी पिछड़ रहे हैं। जबकि, जो बच्चे दूर रहते हैं, उन्हें बाजी मारने में कोई मुश्किल नहीं होती। कई सफल बच्चे कहते हैं कि अब कम्पीटिशन कम है, क्वालिटी-स्टडी के प्रतिभागियों की संख्या सीमित होती है। कुल मिलाकर, इंटरनेट, फोन, सोशल मीडिया के जंजाल में फंस चुकी पीढ़ी को बाहर निकालना किसी चुनौती से कम नहीं? मेरी कलम कहती है कि बहरहाल, इस समस्या का सर्वाधिक नकारात्मक पहलू एक यह भी है। आज की पीढ़ी गूगल-इंटरनेट को ही शिक्षक और अपना माईबाप समझने लगी है, जो सर्च किया उसे ही वास्तविक सच्चाई मान लेती है। तब उन्हें बुजुर्गों के अनुभव, बुद्धिजीवियों की राय बेमानी-सी लगती है। विद्यालयों में पढ़ाए गए कोर्स या चैप्टरों पर विश्वास नहीं करती। पाठ्यक्रम की तमाम सामग्री गूगल करके समझते हैं। असल मायनों में यहीं से शिक्षा का स्तर गिरना भी आरंभ हो जाता है। युवाओं में अब धीरे-धीरे देश की जरूरी-वास्तविक समस्याओं को जानने-समझने की क्षमता कुंद होती जा रही है।रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम के अनुसार सर्वे बताता है कि ऐसा भी नहीं है कि युवा इंटरनेट का इस्तेमाल जरूरी तौर पर करते हैं, जमकर दुरुपयोग करते हैं। चाइल्ड पोर्नोग्राफी की लत भी इंटरनेट से चिपकने से लगती है। कई बच्चे स्कूलों में भी फोन के साथ पकड़े जाने लगे हैं। कई मर्तबा तो बच्चों की हरकतों को देखकर शिक्षक-अभिभावक भी शर्मसार होते हैं।दरअसल, कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन ने बच्चों में फोन की लत को और बढ़ाया था। वो ऐसा वक्त था, जब बच्चे घरों में कैद थे और स्कूलों की बीच में छूटी पढ़ाई को फोन के जरिए ऑनलाइन पढ़ते थे। तब, अभिभावक भी यही मानते थे कि बच्चे पढ़ने में मग्न हैं। पर, उन्हें क्या पता था कि बच्चे मोबाइल एडिक्शन के शिकार हुए पड़े हैं। रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम कहती है कि समय की मांग यही है, युवाओं और आने वाली पीढ़ी को इस समस्या से किसी भी सूरत में बचाने के मुकम्मल उपाय खोजे जाएं।

✍️ रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर, दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज संवाददाता सतना मैहर

कलेक्टर ने निभाया अपना वादा, वैशाली की शादी में पहुँचकर दिया आशीर्वाद.

No comments




सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना की.

विवाह समारोह में कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुशी से फूला नहीं समा रहा था दीपांकर परिवार.

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद अपने वादे को निभाते हुये आज बुधवार की रात महिला बाल विकास विभाग के लिपिक पंकज दीपांकर की बहन वैशाली की शादी में पहुँचे और वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की । कलेक्टर को अपने बीच पाकर पूरा दीपांकर परिवार प्रफुल्लित था।  वैशाली की मां मीना दीपांकर ने कहा - मैंने कभी ....सोचा नहीं था कि ...मुझ जैसे साधारण परिवार के आमंत्रण पर... कलेक्टर श्री प्रसाद ....वैशाली की शादी में आएंगे। मीना ने कहा कि मैंने कलेक्टर साहब की..….. सहृदयता और संवेदनशीलता के बारे में जितना सुना था, उन्हें उससे कहीं अधिक बढ़कर उन्हें पाया। कलेक्टर श्री प्रसाद को अपने बीच पाकर पूरा दीपांकर परिवार खुशियों से सराबोर और अभिभूत था। वैशाली की मां मीना ने कहा........कलेक्टर साहब ....बहुत ही दयालु हैं,..... उन्होंने वैशाली के विवाह समारोह में शामिल होकर इसे यादगार और अविस्मरणीय बना दिया।   मीना ने कहा -...वैशाली जब 19 साल की थी तभी उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। बेटे पंकज को उन्हीं की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति मिली । लेकिन रह-रहकर दिन-रात ..वैशाली की शादी की चिंता सताती थी, कि बिना बाप की बेटी की शादी कैसे होगी। कलेक्टर साहब ....ने विवाह स्थल सिंधु सदन माधवनगर पहुंचकर नवयुगल को आशीर्वाद दिया । कभी सोचा नहीं था, कि उसे शादी में आशीर्वाद देने स्वयं.... कलेक्टर आएंगे । लेकिन उन्होंने शादी में शामिल होकर मेरे परिवार को बहुत सम्मान दिया। मीना.... खुशी से फूली नहीं समा रही थीं.......आंखों में खुशी के आंसू थे और कह रही थी, कि वैशाली कितनी खुशनसीब है, कि उसके बारात की अगवानी करने स्वयं जिले के कलेक्टर मौजूद हैं। मीना ने कहा कि कलेक्टर साहब की .....वैशाली की शादी में मौजूदगी को पूरा दीपांकर परिवार रिश्तेदार और आने वाली पीढ़ियां और मैं...... तो...कम से कम......जीवन भर नहीं भूल पाऊंगी।

96 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, डस्टर कार से हो रही थी तस्करी ,बरही पुलिस की कार्रवाई

No comments



कटनी। बरही पुलिस ने डस्टर कार में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कार से 96 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक डस्टर कार में रायपुर से गांजा लेकर कटनी की ओर आ रहे थे। मुखबिरों ने इसकी सूचना बरही पुलिस को दी। जिसके बाद बरही पुलिस ने सडक़ पर चेकिंग लगाई। चेकिंग के दौरान मुखबिरों के द्धारा बताई गई डस्टर कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में डस्टर कार के अंदर 96 किलो गांजा रखा मिला। कार सवार दोनों युवक सतना जिले ग्राम भदनपुर के निवासी है तथा गांजा की खेप रायपुर से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर द्वारा टीम बनाकर थाना बरही क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध शराब क्रय विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु रवाना किया गया । साथ ही सायबर सेल कटनी टीम को निर्देश दिये गये । उसी अनुक्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डस्टर कार सिल्वर कलर की जिसका नम्बर एम.पी. 19 सी.सी. 3268 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन हो रहा है तथा उक्त वाहन अमरपुर रोड तरफ से बरही होकर मैहर तरफ जा रहा है। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी तत्काल ग्राम हरतला पुलिया के पास अमरपुर रोड के दोनों ओर स्टाफ के साथ वाहन चैकिंग करते हुये वाहन पर निगाह रखी जा रही थी उसी दौरान अमरपुर तरफ से एक सिल्वर कलर की डस्टर कार तेजरफ्तार से आती दिखी जिसे स्टाफ की मदद से रोका गया। डस्टर कार के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुज जायसवाल पिता पुरूषोत्तम जायसवाल उम्र 37 साल निवासी ग्राम भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना एवं दूसरे ने नाम गणेश बहेलिया पिता भगवानदीन बहेलिया उम्र 42 साल निवासी ग्राम भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना का रहने वाला बताया। वाहन न रोकने संबंधी कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। वाहन चालक से दरवाजा एवं डिक्की को खुलकर चैक किया गया तो वाहन की डिक्की में तीन काले रंग की बोरी जिनके बाजू में नीले रंग की पट्टी हैं रखी होना पायी गयी. बोरियों को खोलकर देखा गया तो बोरियों में हरी पत्तीदार बीज युक्त गांजा मादक पदार्थ उक्त बोरियों में होना बताया। जो 3 बोरियों में कुल 96 किलो. 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत करीब 960000 रूपये एवं एक डस्टर कार कमांक एम.पी. 19 सी.सी. 3268 कीमत 600000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियो के विरुध्द एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाई की गई ।

आठनेर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित

No comments




योगेश गुप्ता बैतुल 

8305413100✍🏻

कांग्रेस विधायक  धरमूसिंह सिरसाम ने  नवदंपत्तियो को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी 

बैतूल  जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री  इंदर सिंह परमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आठनेर मे आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे पहुंचकर नवदंपत्तियो को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे 401 जोड़े सात फेरे लेकर परिणयबंधन मे बंधे। इस दौरान विधायक भैंसदेही धरमू सिंह सिरसाम, पूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवने  नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि वर-वधू एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों द्वारा नवदंपत्तियो को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली 49 हजार रुपए राशि के चेक भी प्रदाय किए गए। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बेटियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। यह योजना लोगों के घरो मे खुशियां ला रही है। प्रदेश की लाखों बेटियों के विवाह इस योजना के माध्यम से हो रहे हैं। चेक के माध्यम से योजना की राशि दी जा रही है जिससे बेटियां अपने नव दाम्पत्य जीवन की जरूरत के हिसाब से सामग्री ले सकेगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी बेटियों को मिल रहा है। महाविद्यालयो मे पढ़ रही पात्र बेटियो को भी पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए की राशि भी दी जा रही है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि बेटियों को रोके नहीं उन्हें उन्नति के शिखर पर जाने दे। 

कार्यक्रम की शुरुआत मे विधायक भैसदेही धरमूसिंह सिरसाम ने स्वागत भाषण देते हुए नवदंपत्तियों को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के बेटी के विवाह के सपने को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से आठनेर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवदंपत्तियों को सफल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।

कृषि नवाचार का अवलोकन करने दूरदर्शन की टीम पहुंची सेल्दा गांव

No comments



टुडे  वार्ता  योगेश  गुप्ता 

8305413100✍🏻

बैतूल पुरखो से विरासत मे मिली कोदो-कुटकी की पारंपरिक खेती वर्तमान मे कम लाभकारी होने के कारण जिले के विकासखंड शाहपुर के ग्राम सेल्दा के कृषकों द्वारा गेहूं चना मक्का की खेती की जा रही थी। अब सतपुड़ांचल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा फिर से कोदो-कुटकी के उत्पादन को लाभ का धंधा बनाने के लिए नवाचार किया जा रहा है जो इन किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। कंपनी द्वारा कोदो-कुटकी को श्रीअन्न का नाम दिया गया है। ग्राम सेल्दा में किए जा रहे इस कृषि नवाचार का अवलोकन करने के लिए बुधवार को दूरदर्शन दिल्ली की टीम गांव में पहुंची। टीम द्वारा श्रीअन्न उत्पादन को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। सतपुड़ांचल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा 2075 आदिवासी महिलाओं को परंपरागत कृषि तकनीकों से श्रीअन्न का उत्पादन कराया जा रहा है। कंपनी की डायरेक्टर सरिता एवं यशोदा ने बताया कि नाबार्ड की मदद से वर्ष 2020 मे कंपनी का गठन किया गया था। आदिवासी महिलाओं से बंजर भूमि पर बिना खाद-दवाई के जैविक कोदो-कुटकी का प्राकृतिक उत्पादन करवाया जा रहा है. जिसे कंपनी अच्छे दामो पर खरीद रही है। शीघ्र ही प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित की जाएगी जिसके माध्यम से श्रीअन्न प्रोडक्ट की स्थानीय स्तर पर पैकिंग कर बाजार मे सप्लाई की जाएगी। इस यूनिट की स्थापना से जहां आदिवासी महिलाओ को रोजगार मिलेगा वही उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। कंपनी द्वारा अन्न उत्पादन कर रही महिलाओ को शेयरधारक बनाया गया है जो एक-एक एकड़ अनुपजाऊ जमीन में कोदो-कुटकी की पारंपरिक खेती कर रही हैं। इस दौरान दूरदर्शन की टीम ने आदिवासी संस्कृति लोकनृत्य रहन-सहन की भी जानकारी ली।

बैतूल का नवाचार अन्य जिले अपनाए - प्रभारी मंत्री श्री परमार

No comments



टुडे वार्ता  योगेश गुप्ता  

बैतूल 8305413100✍🏻

ग्रीष्मकालीन आवासीय खेल प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

बैतूल जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सभी विद्यार्थी खेल से जुड़े ताकि खेल के मैदान खाली न रहे। खिलाडिय़ों को जो खेल किट दी जा रही है. उसका उपयोग कर वे अपनी प्रतिभाएं निखारे बैतूल जिले में शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से खिलाडिय़ों को किट प्रदाय करने का जो नवाचार किया जा रहा है . इसे अन्य जिले भी अपनाए प्रभारी मंत्री श्री परमार बुधवार को जिला मुख्यालय पर मेजर ध्यानचंद एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय आवासीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम मे पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे। कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री श्री परमार द्वारा खिलाडिय़ों को खेल किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का यह एक अच्छा अवसर है। ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं। इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्ण सुविधा के साथ खेल विशेषज्ञों द्वारा खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारेंगे एवं प्रतियोगिताओ मे अपना अच्छा प्रदर्शन करेगे। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले के खिलाडिय़ों मे जोश बहुत है. वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बैतूल जिले का नाम प्रदेश एवं देश में रोशन करेगे. प्रभारी मंत्री  परमार ने शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे. खिलाडिय़ों से मुलाकात भी की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

कार्यक्रम मे जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अनूठी पहल पर जिले मे पहली बार ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ो के लिए जिला मुख्यालय पर आवासीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर मे जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर आठ खेल विधाओ एवं विकासखंड मुख्यालय पर दो-दो खेल विधाओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियो के बच्चों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों के विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित- प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार

No comments




Sunita choukikar

बैतूल एवं भीमपुर मे आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 2135 जोड़ों ने लिए सात फेरे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिकार्ड जोड़ो के विवाह के लिए प्रशंसा की

बैतूल. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनातर्गत मंगलवार को बैतूल एवं भीमपुर मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैतूल में पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान सांसद डीडी उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व विधायक  हेमंत खंडेलवाल, अलकेश आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  हंसलाल धुर्वे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इमलाबाई जावलकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वर-वधू एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मे प्रभारी मंत्री श्री परमार सहित अतिथियों ने कन्या पूजन किया। कार्यक्रम मे गायत्री परिवार द्वारा वैदिक पद्धति एवं भगत-भूमका द्वारा आदिवासी लोक परंपरा के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। साथ ही मुस्लिम परिवार के एक जोड़े का निकाह भी पढ़वाया गया।  इस दौरान आदिवासी कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री  इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। प्रदेश सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओ का महिलाओ को लाभ मिल रहा है। आज बैतूल और भीमपुर दोनों स्थानो पर 2135 बेटियां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने बैतूल मे 1200 एवं भीमपुर मे 935 जोड़ो के विवाह होने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी प्रकार के सफल आयोजन आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तथा विवाह तक की चिंता प्रदेश सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अब लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 क्रियान्वित की जा रही है। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना मे कक्षा 12वी तक ही बेटियो को छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में कॉलेज में पढ़ाई करने वाली बेटियों को भी 25 हजार की राशि दी जा रही है। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने कहा कि पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे अच्छे स्कूल मे अध्ययन नहीं कर पाते थे, जिससे उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती थी। प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे है जिनमे शिक्षण की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन स्कूलों में हर बच्चा अध्ययन कर सकता है। इसके अलावा बाल वाटिका भी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था मे सुधार लाने के उद्देश्य से पुन: कक्षा 5वी एवं 8वी की परीक्षाए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई है। साथ ही आने वाले समय मे पाठ्यक्रम जनजातीय भाषाओ मे पढ़ाए जाएंगे इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में बलिदान देने वाले सैनानियों को प्रदेश सरकार पूरा सम्मान दे रही है। इन सैनानियों की जानकारी इकट्ठा कर शीघ्र ही एक किताब लिखी जा रही है। 

सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर महिला सशक्त बनें एवं हर क्षेत्र में प्रगति करे। प्रदेश सरकार महिलाओ के लिए कल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन कर रही है जिसका उन्हें लाभ भी मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार ने कहा कि यह बैतूल सहित समूचे जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बैतूल मे 1200 एवं भीमपुर मे 935 जोड़े परिणयसूत्र मे बंधने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण की चिंता कर रही है। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन मे कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता का धूमधाम से अपनी बेटी के हाथ पीले करने का सपना पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार की इस योजना ने गरीब माता-पिता की अपनी बेटी की शादी की चिंता खत्म कर दी। पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की महिला कल्याणकारी योजनाएं महिलाओ को हर क्षेत्र मे सशक्त बना रही है। आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के लिए बेटियां अब बोझ नही है। बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा एवं विवाह के लिए प्रदेश सरकार योजनाएं संचालित कर रही है जिनका लाभ बेटियो को मिल रहा है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक अलकेश आर्य ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री श्री परमार ने पांच नव दंपत्तियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली 49 हजार रुपए राशि के चेक भी प्रदान किए।

  

बारात मे शामिल हुए प्रभारी मंत्री 

----------------------------

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए निकाली गई बारात की प्रभारी मंत्री श्री परमार ने अगवानी की। इस दौरान उन्होंने सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक  हेमंत खंडेलवाल सहित बारातियों एवं दूल्हो के साथ नृत्य भी किया।

  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की प्रशंसा

-----------------------------

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बैतूल एवं भीमपुर मे आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल मे 1200 एवं भीमपुर में 935 जोड़ों के परिणयसूत्र में बंधने पर जिला प्रशासन की प्रशंसा की।


भीमपुर में नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देने पहुंचे प्रभारी मंत्री

-----------------------------

जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री  इंदरसिंह परमार ने भीमपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत परिणय सूत्र में बंधे दंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने नवदंपत्तियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मिलने वाली 49 हजार रुपए राशि के चेक भी सौंपे। साथ ही 16 हितग्राहियों को सामूहिक वनाधिकार पत्र भी प्रदान किए। इस दौरान सांसद डीडी उइके, विधायक भैंसदेही  धरमूसिंह सिरसाम, पूर्व विधायक  हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जनपद पंचायत भीमपुर के अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे, जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वर-वधू एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने स्मार्ट लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

No comments



जेईई मे चयनित एवं नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से की चर्चा

शिक्षकों का किया सम्मान

बैतूल। जिले के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट छात्रावास परिसर में निर्मित स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी की कार्य व्यवस्था भी देखी। यहां ई-लाइब्रेरी के माध्यम से जिले के किसी भी स्थान से विद्यार्थी आईडी-पासवर्ड प्राप्त कर अध्ययन कर सकेगे। यहा पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। प्रभारी मंत्री ने भ्रमण के दौरान ग्राम भडूस के स्कूल में तैयार लाइब्रेरी का भी शुभारंभ किया एवं लाइब्रेरी भवन के समक्ष शेड बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने बैतूल के स्मार्ट लाइब्रेरी परिसर मे ही जिले मे निशुल्क कोचिंग के माध्यम से जेईई में चयनित 50 विद्यार्थियों से चर्चा की एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने नीट के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियो को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा के विशेष प्रयासो से उत्कृष्ट विद्यालय मे की गई जेईई एवं नीट की निशुल्क कोचिंग व्यवस्था से जेईई मे चयनित 50 विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास अन्य जिलों में भी होना चाहिए। इस अवसर पर निशुल्क कोचिंग प्रदाय कर रहे जिले के शिक्षकों का प्रभारी मंत्री ने सम्मान किया। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि निशुल्क कोचिंग दे रहे शिक्षकों की भूमिका सराहनीय है। वे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने में प्रेरणा पुंज का कार्य करें। शिक्षको के हाथ में विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि इस नीति को सफल बनाने में शिक्षकों का बेहतर योगदान होना चाहिए। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक  हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष  हंसलाल धुर्वे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मैहर वाली शारदे माता के धाम से एक अनमोल रात्रि चिंतन !! बुराई का तात्पर्य!!

No comments

Wednesday, May 3, 2023



रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम से

बुराई का तात्पर्य,,,,,बुराई वो ही करतें हैं, जो बराबरी नहीं कर सकतें क़्योंकि मन सभी के पास होता हैं, मगर मनोबल कुछ लोगों के पास ही होता हैं।जीवन में हमें परिस्थितियों और लोगों के व्यवहार से परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि दोनों ही हमारी प्रतिक्रिया के बिना शक्तिहीन होते हैं।अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद मत करिए बल्कि दीये को जलाने में वक्त लगाइए, दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं ख़ुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए।इसी प्रकार किसी की भावनाओं को समय रहते महसूस कीजिए, क्योंकि इनकी भी "एक्सपायरी डेट" होतीं हैं..!!आप सभी को सादर नमन। मैहर वाली शारदे माता रानी सदा कल्याण आशीर्वाद बनाए रखे।

देवगांव में विवाद, शराब दुकान में लगाई आग, ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट

No comments

Monday, May 1, 2023



कटनी। अवैध शराब के बिक्री बंद कराने को लेकर कटनी में कुछ लोगों और शराब ठेकेदार के बीच इतना विवाद बढ़ा की शराब दुकान में ही आल लगा दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों से भी जमकर मारपीट की गई। मामला रीठी थाना अंतर्गत देवगांव गांव का है जहां अंग्रेजी देसी शराब दुकान में गांव के ही यादव परिवार के लोगों ने धावा बोलते हुए कर्मचारियों से मारपीट की और दुकान को आग लगा दी। कर्मचारी जान बचाकर भागे। घटना में दुकान में रखी शराब का भी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी बल सहित मौके पर पहुंची। साथ ही नगर निगम दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया।

पहले ठेकेदार के लोग पहुंचे अवैध शराब बंद कराने

बताया जाता है कि शराब ठेकेदार के लोग अवैध शराब बेचने की बात कहते हुए गांव के शिवकी यादव से विवाद करने गए थे। जिसमें उन्होंने मारपीट भी की। कुछ ही देर में शिवकी यादव और उसके परिवार के लोग शराब दुकान पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दुकान को आग लगा दी। घायलों को इलाज के बाद रीठी अस्पताल पहुंचाया गया है।

क्षेत्र में आसपास का पुलिस बल तैनात

रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है और उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वही मौके पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी शालनी परस्ते, तहसीलदार राजेश कौशिक भी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही आसपास का बल भी बुलाया गया है।

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकार संगठन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

No comments




टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 

8395413100 ✍🏻

 पत्रकार श्री पवार ने कहा खिलाफ जाकर पत्रकार जगत पूरा समाज भाजपा को हराने का काम करेगी 

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजेन्द्र महाले पत्रकारो की मांग का किया समर्थन 

बैतुल । आई एफ डब्लू जे  पत्रकार संघ के नेतृत्व मे मीडिया सेटर बैतूल से जिले भर से पंहुचे पत्रकारो ने रैली निकालकर बैतूल कलेक्टर एवं एस पी कार्यालय पहुँचकर  पत्रकारो ने महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग लेकर ज्ञापन दिया है। वही जिले के वरिष्ठ पत्रकार बैतुल एक्सप्रेस रामकिशोर पवार ने कहा है। कि मध्यप्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने बताया है। छत्तीसगढ़ मे पत्रकार कानून लागू कर दिया गया है। लेकिन मध्यप्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा के नाम पर कही कुछ नही है। उन्होंहे कहा कि पत्रकार भी मजदूर की श्रेणी मे आता है जो 365 दिन कार्य करता है। लेकिन किसी अधिकारी के संबध मे वास्तविक खबर को प्रकाशित करता है तो अधिकारी जातिगत या शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने की धारा के तहत मामला बता कर शिकायतकर्ता है ।जिससे पत्रकार मानसिक रूप से पीड़ित परेशान और भय भीत रहता है । अगर मध्यप्रदेश मे पत्रकार कानून लागू नही किया जाता है । तो आने वाले विधानसभा चुनाव मे पूरा पत्रकार समाज बल्कि पूरा पत्रकार जगत भाजपा के खिलाफ उतर कर कार्य करेगा बल्कि भाजपा को हराने के लिये काम करेगा। वही मुलताई के युवा पत्रकार अल्ताफ भाई ने बताया है कि पत्रकारो के द्वारा पुलिस अधीक्षक को मुलताई मे पुलिस सैनिक बल को अधिक संख्या में बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया है।

वही पत्रकारो के द्वारा दिये गए ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजेन्द्र महाले ने  पत्रकारो की पीड़ा समझते हुए अपना समर्थन दिया है। कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर जिले के पत्रकारो द्वारा पूर्व मे भी कलेक्टर एस पी को कई ज्ञापन दिए जा चुके है। अधिकारी  भी भाजपा सरकार के दबाव मे रहते है । भाजपा सरकार अपने कार्यकाल मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने में असमर्थ रही है। कमलनाथ की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून अवश्य लागू होगा । ज्ञापन दिए जाने के दौरान जिला स्तर पर पत्रकार गण उपस्थित थे

जिले मे डेढ़ हजार बूथ पर हुआ पी एम मोदी की मन की बात का सीधा प्रसारण

No comments



सांसद केंद्र मे जुटे सैंकड़ो नागरिक कुल 493 केंद्रों पर विशेष इंतजाम 

टुडे वार्ता योगेश गुप्ता बैतुल 8305413100

बैतूल। प्रधानमंत्री की मन की बात के सौ अंक  वाले इस एपिसोड के प्रसारण पर बैतूल मे सैकड़ों केंद्रों पर इसे सुना गया । प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह मुख्य कार्यक्रम सांसद सुविधा केंद्र पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम को लेकर यहां खासी भीड़ जुटी हुई देखी गई थी। जनता ने इस कार्यक्रम को बड़ी तल्लीनता से सुना है। मन की बात कार्यक्रम को लेकर सांसद सुविधा केंद्र में बड़ी एलईडी पर इस कार्यक्रम को सुनने-देखने की व्यवस्था की गई थी। मौके पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता और सैकड़ो नागरिक मौजूद रहे। यहां 100 वें संस्करण के पहले सांसद डीडी उईके ने मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री की योजनाओं और सरकार की नीतियों का खाका पेश किया। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आम जन से सीधे जुड़ जाते है। आजादी के बाद यह पहला कार्यक्रम है। जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं  लगातार सीधा संवाद करते है। मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है। रविवार को डेढ़ हजार से ज्यादा बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रसारण किया गया था जबकि 493 बूथों पर विशेष व्यवस्था की गई थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को लेकर  सभी बूथों पर व्यवस्था की भजपा कार्यलय की निगरानी की गई थी। यह भी प्रयास किया गया था कि 493 बूथों पर कम से कम 100 लोग अवश्य मौजूद रहे। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने इस कार्यक्रम को महुपाणी के रिसोर्ट मे सुविधा अनुसार सुना है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत के इतिहास मे मील का पत्थर साबित हुआ है ।  जो गैर राजनैतिक है । खंडेलवाल ने कहा कि मन की बात के माध्यम से देश की आम जनता के साथ प्रधानमंत्री के सीधा जुड़ाव होता है।

जिले मे अवैध कॉलोनियां विकसित न हो वैध कॉलोनियो की सूची प्रकाशित करे .. कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस

No comments



टुडे वार्ता सुनीता चौकीकर

बैतूल - कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय यह सुनिश्चित करे । कि किसी भी स्थिति में अब जिले मे अवैध कॉलोनियां विकसित न हो। जिला पंजीयक क्रेताओं को इस बात के लिए अवगत कराएं कि अवैध कॉलोनियों मे खरीदे गए प्लाट का नामांतरण नहीं होगा। आयोजित नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2016 के पूर्व विकसित अवैध कॉलोनियों के अधोसंरचना विकास के लिए अभिन्यास तैयार कराकर दावे-आपत्तियों के लिए प्रकाशन सुनिश्चित किया जाए। वर्ष 2016 के बाद निर्मित अवैध कॉलोनियों का दल गठित कर सर्वे किया जाए एवं कॉलोनी विकासकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वैध कॉलोनियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाए । ताकि आमजन अज्ञानता मे अवैध कॉलोनियों मे प्लाट क्रय की धोखाधड़ी से बच सकें। बैठक मे नगरीय निकायों के अध्यक्ष समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'