देश

national

शून्य संस्थागत प्रसव कराने वाली 58 आशाओं को हटाने के लिये डीएम ने दिये निर्देश

Monday, August 29, 2022

/ by Today Warta



 50 प्रतिशत से कम प्रसव कराने वाली 288 आशाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश

अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेन्स खड़ी पाये जाने पर डीएम ने सख्त कार्यवाही के दिये निदेश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पाये जाने पर 1 अपै्रल 2022 से अब तक शून्य संस्थागत प्रसव कराने वाली कुल 58 आशाओं को हटाकर नये आशाओं की नियुक्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत से कम संस्थागत प्रसव कराने वाली 288 आशाओं को नोटिस (चेतावनी) जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने सीएमएस एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कहा कि अपने-अपने अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेन्स खड़ी पाये जाने पर तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को सूचित कर निजी एम्बुलेन्स के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आशाओं को लक्ष्य आवंटित कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकतानुसार रोस्टरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान लाभार्थियों के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने एवं लापरवाही पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक माह ब्लॉक एकाउण्ट मैनेजर (बी०ए०एम०) के साथ बैठक कर भुगतान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विशेषकर प्रभारी चिकित्साधिकारी सिराथू को नियमित टीकाकारण में प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होने मातृ मृत्यु सूचना एवं आडिट की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि इस सम्बन्ध में आशाओं को जागरूक कर उनसे सूचना प्राप्त कर प्रगति लाई जाय। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के रजिस्टेज्शन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंनें आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि एएनएम एवं आशाओं के साथ नियमित बैठक कर जननी सुरक्षा योजना सहित आदि योजनाओं एवं कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर एवं एम्बुलेन्स की स्थिति सहित अन्य योजनाओंध्कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सीएमएस डॉ0 दीपक सेठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'