Showing posts with label Kaushambi. Show all posts
Showing posts with label Kaushambi. Show all posts

एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है": सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा ट्रेंड

No comments

Sunday, May 18, 2025

 


सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया वायरल होता है, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो और ट्रेंड वायरल हो गया है, जिसने न सिर्फ लोगों को हँसाया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक युवक बड़े गर्व से कहता है – "एक ही सपना है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड बनना है।" यह लाइन इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक जबरदस्त मीम ट्रेंड बन गया।

इस ट्रेंड की शुरुआत एक साधारण वीडियो से हुई थी, जिसमें एक युवा लड़का अपने जीवन का लक्ष्य बताता है – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना। इस सरल लेकिन मजेदार बयान को लोगों ने मीम्स और सटायर के ज़रिए इतना वायरल कर दिया कि यह देशभर के युवाओं की चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर बाढ़

ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रेंड से जुड़े हज़ारों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने तो इसे UPSC, JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की नौकरी बता डाला। कुछ ने लिखा – "सपने बड़े रखो, जैसे – विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड बनना।" वहीं कुछ रचनात्मक यूज़र्स ने कोचिंग क्लासेस, मॉक इंटरव्यू और टॉपर की स्ट्रेटेजी जैसे मजाकिया वीडियो बना डाले।

मजाक में छुपा समाज का सच

जहाँ एक ओर यह ट्रेंड देखने में बेहद मजेदार है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे समाज की बेरोज़गारी और नौकरी की किल्लत पर व्यंग्य भी है। भारत के छोटे शहरों में आज भी ऐसी नौकरियां – जैसे कि मॉल में सिक्योरिटी गार्ड – स्थायित्व और सम्मान का प्रतीक मानी जाती हैं। यह मीम ट्रेंड उन युवाओं की वास्तविकता को उजागर करता है जो सीमित अवसरों के बीच भी किसी नौकरी के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं।

ब्रांड को मिली फ्री पब्लिसिटी

विशाल मेगा मार्ट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेंड से ब्रांड को जबरदस्त प्रचार मिल रहा है। लोग मजाक में सही, लेकिन विशाल मेगा मार्ट का नाम अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूंज रहा है।

निष्कर्ष

यह ट्रेंड हमें यह भी याद दिलाता है कि इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी वायरल हो सकता है – चाहे वह किसी गंभीर मुद्दे पर हो या फिर एक सिंपल सपने पर। "एक ही सपना" आज का मजाक है, कल शायद किसी के लिए प्रेरणा बन जाए।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास — 14 साल के सुनहरे सफर का अंत

No comments

Thursday, May 15, 2025

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस खबर ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है।


कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं और युवाओं को आगे आने दूं।"

---


विराट कोहली का टेस्ट करियर (2011-2025):


आंकड़े प्रदर्शन


कुल टेस्ट मैच - 123

कुल रन - 9,230

शतक - 30

अर्धशतक - 31

सबसे बड़ा स्कोर 254* नाबाद

कप्तान के रूप में जीत 68 मैचों में 40 जीत



कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम पल था। उन्होंने भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया।

---


रिटायरमेंट के कारण:


1. शारीरिक थकान और उम्र का असर — लंबे समय से खेलते हुए शरीर पर दबाव बढ़ा है।

2. निजी जीवन को प्राथमिकता — परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं।

3. नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना — कोहली मानते हैं कि अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाना जरूरी है।

4. सम्मानजनक विदाई लेना चाहते थे — उन्होंने अपने करियर को संतुष्टि के साथ खत्म करने का फैसला लिया।

---


क्या विराट बाकी क्रिकेट खेलेंगे?


विराट ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

वे अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा वे IPL में भी खेलते रहेंगे।

---


रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?


कोहली अब अपने फिटनेस ब्रांड और वेलनेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं।

वे आने वाले समय में मेंटोर, कोच या क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी भूमिका निभा सकते हैं।

हाल ही में वे धार्मिक यात्रा पर वृंदावन भी गए थे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपने आध्यात्मिक जीवन को भी समय देना चाहते हैं।

---


एक युग का अंत


विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उनकी आक्रामकता, फिटनेस, मेहनत और कप्तानी में जोश ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी। कोहली का टेस्ट करियर खत्म हुआ है, लेकिन उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे।



सरायअकिल में पुलिस ने किया फ्लैगमार्च

No comments

Saturday, May 6, 2023



आलोक मिश्र

सरायअकिल,कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सरायअकिल कोतवाली पुलिस ने कस्बे में शुक्रवार को फ्लैगमार्च किया। इस दौरान धारा 144 का पालन करने का निर्देश दिया। हिदायत दी गई कि 144 का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी। नगर पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की हार-जीत की चचार्एं जगह-जगह हो रही हैं। ऐसे में समर्थकों के आपस में भिड़ने की आशंका बढ़ गई है। सरायअकिल कोतवाली पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की दोपहर में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह ने लोगों को संदेश दिया कि कस्बे में किसी ने शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश की और धारा 144 का उल्लंघन करते मिला तो उसकी खैर नहीं है।



सैनी में मां-बेटी से की मारपीट

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के नब्बे डोरमा गांव में दबंगों ने मां-बेटी को पीट दिया। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नब्बे गांव की मोहनी देवी पत्नी मोहन लाल का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पड़ोसी ने परिजनों के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपितों ने मोहनी व उसकी बेटी रागिनी को पीट दिया। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायल युवती का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तहरीर लेकर आरोपित सोगन व रवीन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दहेज हत्या में पति समेत तीन पर एफआईआर

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बड़ागांव में तीन दिन पहले हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ ले लिया है। मृतका की मां का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया था। मृतका के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के भीटी गांव की सुनीता देवी (22) की शादी साल भर पहले पड़ोसी बड़ागांव में मिथलेश कुमार के साथ हुई थी। तीन मई की सुबह सुनीता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। विवाहिता की लाश घर के भीतर फंदे से लटकती मिली थी। मृतका की मां गीता देवी पत्नी शिव प्रसाद का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उसने घर आकर जानकारी दी थी लेकिन उसे शांत करा दिया जाता था कि सब ठीक हो जाएगा। बुधवार को ससुरालवालों ने दहेज की खातिर उसकी बेटी की हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था। मृतका के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति मिथलेश, सास व जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बार एसोसिएशन के चुनाव में 22 दावेदारों ने किया नामांकन

No comments



देवेन्द्र कुशवाहा

चायल,कौशाम्बी। बार एसोसिएशन चायल के चुनाव में शनिवार को आखिरी दिन विभिन्न पदों के लिए 22 दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एल्डर कमेटी के सदस्य रिजवान अहमद के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए तीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए दो, महामंत्री पद के लिए तीन, उपमंत्री के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए दो, प्रकाशन मंत्री, आय व्यय निरीक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए एक-एक और कार्यकारिणी सदस्यों के सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच आठ मई को और नाम वापसी नौ मई की दोपहर साढ़े 11 बजे से 3 बजे तक होगा। बार एसोसिएशन का चुनाव 23 मई को होगा।


विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये हड़पे

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव के युवक से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। वीजा व पासपोर्ट नहीं मिलने पर युवक ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कराया है। गरई निवासी राधेश्याम पटेल ने बताया कि साल भर पहले घोसियाना गांव का इरफान अहमद उसे विदेश भेजने की बात कही। आरोपित ने उससे वीजा व पासपोर्ट के नाम पर एक लाख रुपये ले लिया था। रकम लेने के छह महीने बाद वीजा, पासपोर्ट देने की बात कही थी। सालभर बीतने पर भी जब वीजा व पासपोर्ट नहीं मिला तो युवक ने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। थाने में पीड़ित ने मामले की शिकायत की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

र्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गणना कार्मिकों तथा अभिकतार्ओं को सुबह छह बजे से ही गणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। कार्मिकों की डयूटी की डिकोडिंग उसी दिन सुबह छह बजे किया जायेगा तथा यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस नगर पालिका/नगर पंचायत के किस गणना टेबुल पर तैनात किये जायेंगे। गणना कार्मिक अपनी डयूटी प्राप्त करने के बाद संबंधित आर,ओ को रिपोर्ट करेगे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली जायेगी तथा निर्धारित सीमा के भीतर ही वह प्रवेश पा सकेगा।

कड़ी सुरक्षा के साथ होगी नगर निकाय की मतगणना

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जनपद के दो नगर पालिका व आंठ नगर पंचायतों की मतगणना के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का मतगणना स्थल पर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। वोटों की गिनती पर नजर रखने के लिए प्रत्याशियों व उनके अभिकतार्ओं के लिए प्रशासन ने अलग से गैलरी की व्यवस्था की है तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु भारी मात्रा में सुरक्षा लगाया गया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सिराथू तहसील की नगर पंचायत सिराथू,अझुवा व कडाधाम दारानगर की मतगणना सयारा स्थित बाबू सिंह महाविद्यालय में होगी। जबकि मंझनपुर तहसील के नगर पालिका मंझनपुर,नगर पंचायत करारी,नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के मतो की गणना एम0 वी0 कान्वेंट स्कूल ओसा में होगीं। वही तहसील चायल के नगर पालिका भरवारी,नगर पंचायत चायल,नगर पंचायत चरवा,नगर पंचायत सरायअकिल के मतों की गणना होगी। इस दौरान काउण्टरों में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। प्रत्याशी व उनके अभिकतार्ओं के लिए कुछ दूरी पर प्रशासन ने एक गैलरी की व्यवस्था की है जहां से वे मतों की गिनती पर नजर रख सकेंगे। सुबह से शुरू होने वाली यह मतगणना परिणाम घोषित होने तक अनवरत जारी रहेगी। निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गणना कार्मिकों तथा अभिकतार्ओं को सुबह छह बजे से ही गणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। कार्मिकों की डयूटी की डिकोडिंग उसी दिन सुबह छह बजे किया जायेगा तथा यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस नगर पालिका/नगर पंचायत के किस गणना टेबुल पर तैनात किये जायेंगे। गणना कार्मिक अपनी डयूटी प्राप्त करने के बाद संबंधित आर,ओ को रिपोर्ट करेगे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली जायेगी तथा निर्धारित सीमा के भीतर ही वह प्रवेश पा सकेगा।

मारपीट में कार्रवाई के लिए एसपी से की शिकायत

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के टेवां गांव में दबंगों ने बच्चों के विवाद में विवाहिता को पीट दिया। शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली के साथ एसपी से मामले की शिकायत की है। टेवां बाजार की रामकली पत्नी रिग्घू ने बताया कि बुधवार को पड़ोस में बच्चों के बीच विवाद हो गया था। बच्चों के विवाद में आरोपित पड़ोसी ने परिजनों के साथ मिल उसके घर में घुसकर महिला को पीट दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत करने के बाद भी टेवां चैकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के साथ एसपी से की है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


पट्टीदारों ने युवक को पीटकर किया जख्मी

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में पट्टीदारों ने युवक को पीट दिया। जमीन की रंजिश में दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा है। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गुलामीपुर निवासी मुन्नालाल का पट्टीदार राम नेवाज से पुराना विवाद चल रहा है। जमीन की रंजिश में कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। तीखी झड़प के बाद आरोपित ने साथियों के साथ मिल घर के बाहर बैठे मुन्ना लाल को पीट दिया। पड़ोसी युवक के साथ मारपीट देख घर-परिवार के साथ मोहल्ले के अन्य लोग पहुंचे। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पिटाई के बाद युवक थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राम नेवाज, अमर सिंह, अमरजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में मिले कई संदेश

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चले दस्तक अभियान ने जनपदवासियों को कई संदेश दिए। इस दौरान आशा कार्यकतार्ओं जहां पहली बार हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक किया वहीं वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया की रोकथाम क्षेत्रवासी स्वयं आगे आए। स्वास्थ्य समेत अन्य महकमों के समन्वय से विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान पूरे बृहद स्तर पर चलाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के बाद भी जनपद में संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रयत्न जारी है। जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि अभियान के सम्पन्न होने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला मलेरिया विभाग अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोगों से लड़ने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल न जाने वाले बच्चो की सूची एवं उनके स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण के लिए संचालित दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, दस्त रोग, मां के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप संबंधी गतिविधियां की गई । सभी जनपदवासियों से यह निवेदन है की अपने घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें, इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फैलायें, खुले मैदान या खेतों में शौच न करें। हाथ धोना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अपने आस-पास बरसात का पानी न एकत्र होने दें। ताकि डेंगू, मलेरिया, होने वाली समस्त संचारी रोगों से बचा जा सके।

दस्तक अभियान उपलब्धि

जनपद में 17 से 30 अप्रैल 2023 तक चले दस्तक अभियान में 1546 क्षेत्रीय आशाओं जो प्रशिक्षण दिया गया। जन-जागरूकता फैलाने के लिए आशाओं को 325706 घरों पर दस्तक देने का लक्ष्य दिया गया था। जनपद में कुल 1617 मातृ बैठक का आयोजन हुआ। एईएस पर चर्चा के लिए 1030 वीएचएनडी दिवस आयोजित कराए गए। वहीं 553 वी0एच0एन0सी0 बैठक सम्पन्न हुईं। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं ने कुल 325706 घरों पर दस्तक दी जिसकी उपलब्धि सौ प्रतिशत रही। क्लोरिनेशन डेमो स्थल की संख्या अभियान का लक्ष्य 752 उपलब्धि 757 जिसकी उपलब्धि 100.66 प्रतिशत रही। 17 से 30 अप्रैल तक सम्पूर्ण अभियान में कुल फीवर ट्रैकिंग में कुल 456 लोगों में बुखार के लक्षण मिले। 456 मलेरिया रोग हेतु स्लाइड/आर0डी0टी0 किट से जॉच के लिए भेजे गए। जिसमे से  मलेरिया धनात्मक पाए गए रोगियों की संख्या जीरो-जीरो रही,क्षय रोग के लक्षण युक्त 188 व कोविड-19 के 327 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। अभियान के अंतर्गत जनपद में 163 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए,इनमें से 139 बच्चों को उपचार हेतु सन्दर्भित किया गया।


निर्माण श्रमिक व कोविड-19 में अनाथ हुए छात्र-छात्राएं अटल आवासीय विद्यालय में करे आवेदन

No comments



राकेश केशरी

छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा के साथ मिलेगा नि:शुल्क भोजन

कौशाम्बी। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने बच्चों एवं कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज(कोराव) में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस विद्यालय में जनपद कौशाम्बी में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने देते हुए बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की विशेषतायें यथा-13.07 एकड़ पर विश्वस्तरीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है। सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापरक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगीं। विज्ञान प्रयोगशाला। बच्चों के खेल-कूद के लिए बृहद मैदान एवं खेल-कूद की सम्पूर्ण सुविधा। हरियाली से परिपूर्ण सम्पूर्ण विद्यालय कैम्पस तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लियें नि:शुल्क छात्रावास एवं नि:शुल्क भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा किया जायेगा। विद्यालय की क्षमता 1000 बच्चें (500 छात्र एवं 500 छात्राएं) के लिये होगी। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिये कक्षा-6 में कुल 80 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा, जिसमें 40 छात्र एवं 40 छात्राएं होंगी। छात्र एवं छात्राओं के रहने के लिये पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 बोर्ड में पंजीकृत ऐसे पात्र निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 1 अप्रैंल 2020 के पूर्व हो तथा जिनका पंजीयन हुए 3 वर्ष या उससे अधिक की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो, उनके प्रति परिवारों के अधिकतम 2 बच्चें पात्र होंगे तथा वे बच्चें जो कोविड काल में अनाथ हुए हैं व जिनका पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ है पात्र है। विद्यालय में प्रवेश के लिए ऐसे बच्चे जो न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण हों तथा जिनकी जन्मतिथि 1 मई 2010 से 30अपैंल 2013 के बीच हो, विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्र होंगे। यह तिथियां अनु0जाति, अनु0जनजाति एवं अन्य पि0वर्ग तथा सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा। आवेदन पत्र 1 मई 2023 से 24 मई पूर्वान्हन 10 बजे से सायं 5 बजे तक (जिला श्रम कार्यालय) श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर कौशाम्बी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालयों से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 25 मई 2023 को सायं 5 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 जून 2023 तथा 30 जून 2023 तक परीक्षा परिणाम घोषित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि सभी पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों/अनाथ बच्चों का ज्यादा से ज्यादा आवेदन पत्र भरवाया जाय, ताकि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाकर वे उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर सकें तथा अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मो0 नम्बर- 9169467623 एवं 8707330408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


केबल ब्लास्ट होने से गुल रही बिजली

No comments

Thursday, May 4, 2023



राकेश केशरी

कौशाम्बी। विद्युत सब स्टेशन सिराथू रोड पर भूमिगत केबल में गुरुवार की सुबह अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी वजह से तीन पोलिंग स्टेशनों की बत्ती गुल हो गई। जेनरेटर चलाकर मतदान संपन्न कराया गया। वहीं, लोगों को पूरे दिन पानी व मोबाइल चार्ज करने जैसी परेशानी से जूझना पड़ा। सिराथू के शिवालापर, परसीपुर व नया नगर मुहल्लों में बिजली के लिए सब स्टेशन रोड पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। सुबह अचानक ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन को जोड़ने वाली भूमिगत लाइन में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण इन तीनों वार्ड के बूथों के साथ ही लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। शाम तक बिजली नहीं आई थी।


आटो रोक दबंगों ने चालक को पीटा, रुपये छीने

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी के कसेंदा गांव के समीप गुरुवार को छात्रों से भरी आटो को दबंगों ने रोक लिया। उसके बाद चालक की पिटाई करने लगे। आरोप है कि इसी बीच आटो के गल्ले में रखा रुपये भी उसने छीन लिया। चालक ने दो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कादिलपुर निवासी मिथलेश सिंह आटो चालक है। उसने कादिलपुर स्थित एक इंटर कालेज में अपनी आटो लगा रखी है। बुधवार की दोपहर वह कालेज से छात्र-छात्राओं को आटो में बैठाकर तिल्हापुर मोड़ जा रहा था। चालक के अनुसार कसेंदा गांव के समीप दो युवकों ने उसकी आटो को रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने उसकी पिटाई करते हुए गल्ले में रखा 200 रुपये निकाल लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दी।

भूमि विवाद में मारपीट, दो लोगों पर केस

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में पट्टीदारों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कुनबे को पीट दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रूपनारायनपुर सैलाबी निवासी संतोष कुमार पुत्र चैबे लाल का पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि इस दौरान गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद आरोपित भाई के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने कुनबे को पीट दिया। पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने जांच पड़ताल करतें हुए घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित बीरेन्द्र व भैया के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बूथों पर जलभराव से बढ़ी मतदाताओं की मुश्किलें

No comments

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। मतदान से ठीक पहले गुरुवार की भोर में जिलेभर में झमाझम बारिश हुई। इससे नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के कई बूथों पर जलभराव की स्थिति उपन्न हो गई। बावजूद इसके कीचड़ व पानी से होकर बूथ पहुंचे मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदाताओं को बूथों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। उधर मतदान के दौरान बारिश होने से देवीगंज बूथ पर लगभग आधे घंटे सन्नाटा रहा। बारिश बंद होने के बाद मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने बूथों पर पहुंचे। मंझनपुर नगर पालिका के नया नगर प्रथम में बनाए गए बूथ में जलभराव होने पर मतदाता लौटने लगे। इसे देख सफाईकर्मी बुलाकर रास्ते से पानी को साफ कराया गया तब जाकर मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग शुरू किया। यही हाल मंझनपुर के डायट स्थित मतदान केंद्र का रहा। यहां भी जल जमाव के चलते मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसी तरह आदर्श इंटर कॉलेज सरायअकिल का पिंक बूथ बारिश की भेंट चढ़ गया।


मतदाता सूची से नाम गायब, मायूस होकर लौटे वोटर

No comments



राकेश केशरी

सरायअकिल,कौशाम्बी। सरायअकिल नगर पंचायत चुनाव में गुरुवार को मतदाओं पर मतदाता सूची में बरती गई लापरवाही भारी पड़ी। बूथ पर अपना पहचान पत्र लेकर मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंचे सैकड़ों लोगों का सूची में नाम न होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ा। आदर्श इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर गुरुवार सुबह वार्ड नम्बर 6 भगौतीगंज निवासी उर्मिला सिंह और अलका पहुंची। वोट देने के लिए पर्ची मांगी तो बताया गया आपका नाम लिस्ट में नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में उन्होंने मतदान किया था। राजेश कुमार सिंह व सौरभ भी बूथ पर आधार और निर्वाचन कार्ड लेकर पहुंचे तो पता चला कि नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। वह मायूस होकर लौट गए। संपतिया, ऋतु देवी, श्रेजल साहू, आसमा कौसर, बलराम, इसराइल, अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, कमलेश, सुमन, अनूप कुमार, सुजीत कुमार, रन्नो देवी, अंकिता गुप्ता का नाम मतदाता सूची में नहीं था। सैकड़ो लोगों का मतदाता सूची नाम नहीं था जिस कारण वे मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए।


आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी पड़े

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले के आधे हिस्से में गुरुवार को आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान दर्जनभर गांवों में ओले भी पड़े। बारिश और ओले गिरने से गर्मी के लिए बोई गई सब्जियों की फसलों के मुरझाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। दूसरी ओर सहालग वाले घरों में चल रही तैयारी प्रभावित हुई तो लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। गुरुवार को जिले के नेवादा, कौशाम्बी व सरसवां ब्लॉक क्षेत्र में लगभग दो बजे तेज आंधी आई। हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पर झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ कौशाम्बी ब्लॉक के विजिया चैराहा, गढ़वा, आम्बा कुआं, जोगापुर, बेहनपुरवा, सलेमपुर समेत दर्जनभर गांवों में ओले भी पड़े। आधे घंटे की बारिश इतनी तेज थी कि कौशाम्बी थाना परिसर पानी से लबालब हो गया। इससे खेतों बोई गई उर्द, मूंग की फसलों के साथ-साथ करेला, परवल, पालक आदि सब्जियों के नष्ट होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। सबसे अधिक दिक्कत सहालग वाले घरों में हुई। यहां पर चल रही तैयारी में खलल पड़ गया। आंधी और बारिश से टेंट उखड़कर गिर गए तो बारातियों के बनवाए जा रहे भोजन को छोड़कर कारीगर कमरों में चले गए। बारिश थमने के बाद कीचड़युक्त जगह पर भोजन बनाने का काम शुरू हो सका। इसके अलावा घर आए मेहमानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


नगर निकाय चुनावी चर्चा: तोहरे बूथ पर केके केतना वोट पड़ल

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले की दो नगर पालिका व आंठ नगर पंचायतों के नगर निकाय चुनाव में गुरुवार की देर शाम मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गली मोहल्लों व चैराहो तक एक ही चर्चा है। का गुरु तोहरे बुथवा पर केतना वोटवा पड़ल। इसी के साथ चुनावी नतीजे का आंकलन करने में भी लोग माथापच्ची कर रहे हैं। मतदान के बाद मतगणना का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिले की सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में एक ही जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। मतदान की खुमारी उतरने के बाद अब मतदाता सहित सियासी दलों के समर्थकों में जीत हार को गरमा गरम बहस छिड़ गई है। लोग एक दूसरे से यही पूछते नजर आ रहे हैं कि का गुरु का माहौल बा.तोहरे बुथवा पर केके केतना वोटिया पड़ल। केकर माहौल लगत बा के जीती। तोहरे बुथवा पर कवन दल क जादे वोट पड़ल। यहीं बात समाप्त नहीं होती बल्कि लोग यह भी पूछ रहे हैं कि तोहरे घरवा क कुल वोटिया पड़ल की नाहीं अऊर केके देहलै। इसके अलावा सियासी दलों के लोग चाय पान की दुकानों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर जमा होते ही चुनाव नतीजे को लेकर गुणा भाग करने में जुट जाते हैं। बात बात में लोग अंगुली पर ही प्रत्याशियों के वोट गिनकर दूध का दूध पानी का पानी करने से नहीं चूक रहे हैं। आंकड़ों को लेकर लोग जमकर माथा पच्ची कर रहे हैं। कुल मिलाकर बहस का नतीजा यह निकलकर आ रहा है कि कौन मुकद्दर का सिकंदर बनेगा यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा।


पिंक बूथ के समीप बना दिया सेल्फी प्वाइंट, मतदाता मायूस

No comments



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों को मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया गया। पिंक बूथ में उनके लिए सेल्फी प्वाइंट तक बना है। यहां गुब्बारे आदि से सजावट की गई। चायल में जिम्मेदारों ने सेल्फी प्वाइंट बनाने में चूक कर दी। इसे बूथ के निकट बना दिया गया। जहां तक मोइबल ले जाना मना था। ऐसे में युवा मतदाताओं को मायूसी मिली। वह सेल्फी नहीं बना सके। युवा वर्ग के मतदाता खास तौर पर पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को शौक रहता है कि वह अपने पहले मत प्रयोग को यादगार बनाएं। इसके लिए युवा और युवतियां अपनी मोबाइल से सेल्फी लेते हैं लेकिन चायल के सेल्फी प्वाइंट को पिंक बूथ के समीप ही बना दिया गया। आलम यह रहा कि यहां तक तो कोई माबाइल ही नहीं ले जा सका। ऐसे में सेल्फी लेने की नौबत ही नहीं आई। जिम्मेदारों की इस चूक का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ा। पहली बार मतदान के लिए बूथ आए दीपू व निरंजन ने बताया कि मोबाइल को 100 मीटर की दूरी तक ले जाने पर पाबंदी थी। जबकि सेल्फी प्वाइंट बूथ के समीप बना दिया। इससे वह अपनी सेल्फी नहीं ले सके। रिंकी, राधा, स्वीटी भी सेल्फी प्वाइंट के पास जाकर फोटो बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पुलिस की सख्ती के कारण वह अपने पहले मतदान को यादगार नहीं बना सके। इसका उन्हें मलाल रहा। वहीं यूसुफ व फैजान अहमद ने कहा कि यदि मोबाइल ले जाना 100 मीटर तक पाबंद था तो सेल्फी प्वाइंट को उचित दूरी पर बनाया चाहिए।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'