देश

national

बूथों पर जलभराव से बढ़ी मतदाताओं की मुश्किलें

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। मतदान से ठीक पहले गुरुवार की भोर में जिलेभर में झमाझम बारिश हुई। इससे नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के कई बूथों पर जलभराव की स्थिति उपन्न हो गई। बावजूद इसके कीचड़ व पानी से होकर बूथ पहुंचे मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदाताओं को बूथों तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। उधर मतदान के दौरान बारिश होने से देवीगंज बूथ पर लगभग आधे घंटे सन्नाटा रहा। बारिश बंद होने के बाद मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने बूथों पर पहुंचे। मंझनपुर नगर पालिका के नया नगर प्रथम में बनाए गए बूथ में जलभराव होने पर मतदाता लौटने लगे। इसे देख सफाईकर्मी बुलाकर रास्ते से पानी को साफ कराया गया तब जाकर मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग शुरू किया। यही हाल मंझनपुर के डायट स्थित मतदान केंद्र का रहा। यहां भी जल जमाव के चलते मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसी तरह आदर्श इंटर कॉलेज सरायअकिल का पिंक बूथ बारिश की भेंट चढ़ गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'