देश

national

मतदाता सूची से नाम गायब, मायूस होकर लौटे वोटर

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

सरायअकिल,कौशाम्बी। सरायअकिल नगर पंचायत चुनाव में गुरुवार को मतदाओं पर मतदाता सूची में बरती गई लापरवाही भारी पड़ी। बूथ पर अपना पहचान पत्र लेकर मतदान के लिए केंद्रों पर पहुंचे सैकड़ों लोगों का सूची में नाम न होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ा। आदर्श इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर गुरुवार सुबह वार्ड नम्बर 6 भगौतीगंज निवासी उर्मिला सिंह और अलका पहुंची। वोट देने के लिए पर्ची मांगी तो बताया गया आपका नाम लिस्ट में नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में उन्होंने मतदान किया था। राजेश कुमार सिंह व सौरभ भी बूथ पर आधार और निर्वाचन कार्ड लेकर पहुंचे तो पता चला कि नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। वह मायूस होकर लौट गए। संपतिया, ऋतु देवी, श्रेजल साहू, आसमा कौसर, बलराम, इसराइल, अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, कमलेश, सुमन, अनूप कुमार, सुजीत कुमार, रन्नो देवी, अंकिता गुप्ता का नाम मतदाता सूची में नहीं था। सैकड़ो लोगों का मतदाता सूची नाम नहीं था जिस कारण वे मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'