देश

national

आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी पड़े

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले के आधे हिस्से में गुरुवार को आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान दर्जनभर गांवों में ओले भी पड़े। बारिश और ओले गिरने से गर्मी के लिए बोई गई सब्जियों की फसलों के मुरझाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। दूसरी ओर सहालग वाले घरों में चल रही तैयारी प्रभावित हुई तो लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। गुरुवार को जिले के नेवादा, कौशाम्बी व सरसवां ब्लॉक क्षेत्र में लगभग दो बजे तेज आंधी आई। हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पर झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ कौशाम्बी ब्लॉक के विजिया चैराहा, गढ़वा, आम्बा कुआं, जोगापुर, बेहनपुरवा, सलेमपुर समेत दर्जनभर गांवों में ओले भी पड़े। आधे घंटे की बारिश इतनी तेज थी कि कौशाम्बी थाना परिसर पानी से लबालब हो गया। इससे खेतों बोई गई उर्द, मूंग की फसलों के साथ-साथ करेला, परवल, पालक आदि सब्जियों के नष्ट होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। सबसे अधिक दिक्कत सहालग वाले घरों में हुई। यहां पर चल रही तैयारी में खलल पड़ गया। आंधी और बारिश से टेंट उखड़कर गिर गए तो बारातियों के बनवाए जा रहे भोजन को छोड़कर कारीगर कमरों में चले गए। बारिश थमने के बाद कीचड़युक्त जगह पर भोजन बनाने का काम शुरू हो सका। इसके अलावा घर आए मेहमानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'