देश

national

नगर निकाय चुनावी चर्चा: तोहरे बूथ पर केके केतना वोट पड़ल

Thursday, May 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले की दो नगर पालिका व आंठ नगर पंचायतों के नगर निकाय चुनाव में गुरुवार की देर शाम मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गली मोहल्लों व चैराहो तक एक ही चर्चा है। का गुरु तोहरे बुथवा पर केतना वोटवा पड़ल। इसी के साथ चुनावी नतीजे का आंकलन करने में भी लोग माथापच्ची कर रहे हैं। मतदान के बाद मतगणना का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिले की सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में एक ही जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। मतदान की खुमारी उतरने के बाद अब मतदाता सहित सियासी दलों के समर्थकों में जीत हार को गरमा गरम बहस छिड़ गई है। लोग एक दूसरे से यही पूछते नजर आ रहे हैं कि का गुरु का माहौल बा.तोहरे बुथवा पर केके केतना वोटिया पड़ल। केकर माहौल लगत बा के जीती। तोहरे बुथवा पर कवन दल क जादे वोट पड़ल। यहीं बात समाप्त नहीं होती बल्कि लोग यह भी पूछ रहे हैं कि तोहरे घरवा क कुल वोटिया पड़ल की नाहीं अऊर केके देहलै। इसके अलावा सियासी दलों के लोग चाय पान की दुकानों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर जमा होते ही चुनाव नतीजे को लेकर गुणा भाग करने में जुट जाते हैं। बात बात में लोग अंगुली पर ही प्रत्याशियों के वोट गिनकर दूध का दूध पानी का पानी करने से नहीं चूक रहे हैं। आंकड़ों को लेकर लोग जमकर माथा पच्ची कर रहे हैं। कुल मिलाकर बहस का नतीजा यह निकलकर आ रहा है कि कौन मुकद्दर का सिकंदर बनेगा यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'