राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों को मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया गया। पिंक बूथ में उनके लिए सेल्फी प्वाइंट तक बना है। यहां गुब्बारे आदि से सजावट की गई। चायल में जिम्मेदारों ने सेल्फी प्वाइंट बनाने में चूक कर दी। इसे बूथ के निकट बना दिया गया। जहां तक मोइबल ले जाना मना था। ऐसे में युवा मतदाताओं को मायूसी मिली। वह सेल्फी नहीं बना सके। युवा वर्ग के मतदाता खास तौर पर पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को शौक रहता है कि वह अपने पहले मत प्रयोग को यादगार बनाएं। इसके लिए युवा और युवतियां अपनी मोबाइल से सेल्फी लेते हैं लेकिन चायल के सेल्फी प्वाइंट को पिंक बूथ के समीप ही बना दिया गया। आलम यह रहा कि यहां तक तो कोई माबाइल ही नहीं ले जा सका। ऐसे में सेल्फी लेने की नौबत ही नहीं आई। जिम्मेदारों की इस चूक का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ा। पहली बार मतदान के लिए बूथ आए दीपू व निरंजन ने बताया कि मोबाइल को 100 मीटर की दूरी तक ले जाने पर पाबंदी थी। जबकि सेल्फी प्वाइंट बूथ के समीप बना दिया। इससे वह अपनी सेल्फी नहीं ले सके। रिंकी, राधा, स्वीटी भी सेल्फी प्वाइंट के पास जाकर फोटो बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पुलिस की सख्ती के कारण वह अपने पहले मतदान को यादगार नहीं बना सके। इसका उन्हें मलाल रहा। वहीं यूसुफ व फैजान अहमद ने कहा कि यदि मोबाइल ले जाना 100 मीटर तक पाबंद था तो सेल्फी प्वाइंट को उचित दूरी पर बनाया चाहिए।