राकेश केशरी
कोई बाइक तो कोई ई-रिक्शा से पहुंचा मतदान करने
कौशाम्बी। मतदान को लेकर प्रत्याशी जहां जोर शोर से लगे थे। वहीं, दूसरी ओर मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला। हर कोई अपने-अपने मत का प्रयोग करने का आतुर दिख रहा था। बुजुर्गों, महिलाओं का जहां आना जाना लगा था। वहीं, युवा मतदाता भी पीछे नहीं थे। वह जल्द से जल्द अपने मत का प्रयोग करना चाहते थे। दूसरों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। लोग एक दूसरे को बूथ तक लाने का भी प्रयास करते दिखे। कोई बाइक तो कोई ई-रिक्शा से अपने व पड़ोसियों के साथ मतदान के लिए आ रहा था। चक नगर द्वितीय निवासी मनोज कुमार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद परिवार के अन्य लोगों को एक-एक कर बाइक से वोटिंग के लिए ला रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सात वोटर हैं। सभी का मतदान हो सके, इसके लिए वह सुबह से प्रयास कर रहे थे। इसी प्रकार समदा के अली अहमद भी अपने परिवार के लोगों को ई-रिक्शा में लेकर मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे। बताया कि उनके साथ आस-पास के तीन अन्य बुजुर्ग भी आए थे। युवाओं का यह उत्साह मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। बुजुर्गों को और अन्य ऐसे लोग जो किसी कारण से बूथ तक नहीं पहुंच सकते थे। प्रशासन का जागरूकता अभियान नहीं, युवाओं के जोश ने उन्हें मतदान कराया है।