राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के रूप नारायणपुर सैलाबी गांव में पट्टीदारों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कुनबे को पीट दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रूपनारायनपुर सैलाबी निवासी संतोष कुमार पुत्र चैबे लाल का पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दोनों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि इस दौरान गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद आरोपित भाई के साथ मिल घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने कुनबे को पीट दिया। पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने जांच पड़ताल करतें हुए घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित बीरेन्द्र व भैया के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।