राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी के कसेंदा गांव के समीप गुरुवार को छात्रों से भरी आटो को दबंगों ने रोक लिया। उसके बाद चालक की पिटाई करने लगे। आरोप है कि इसी बीच आटो के गल्ले में रखा रुपये भी उसने छीन लिया। चालक ने दो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कादिलपुर निवासी मिथलेश सिंह आटो चालक है। उसने कादिलपुर स्थित एक इंटर कालेज में अपनी आटो लगा रखी है। बुधवार की दोपहर वह कालेज से छात्र-छात्राओं को आटो में बैठाकर तिल्हापुर मोड़ जा रहा था। चालक के अनुसार कसेंदा गांव के समीप दो युवकों ने उसकी आटो को रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने उसकी पिटाई करते हुए गल्ले में रखा 200 रुपये निकाल लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दी।