राकेश केशरी
कौशाम्बी। विद्युत सब स्टेशन सिराथू रोड पर भूमिगत केबल में गुरुवार की सुबह अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी वजह से तीन पोलिंग स्टेशनों की बत्ती गुल हो गई। जेनरेटर चलाकर मतदान संपन्न कराया गया। वहीं, लोगों को पूरे दिन पानी व मोबाइल चार्ज करने जैसी परेशानी से जूझना पड़ा। सिराथू के शिवालापर, परसीपुर व नया नगर मुहल्लों में बिजली के लिए सब स्टेशन रोड पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। सुबह अचानक ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन को जोड़ने वाली भूमिगत लाइन में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण इन तीनों वार्ड के बूथों के साथ ही लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई। शाम तक बिजली नहीं आई थी।