राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के गरई गांव के युवक से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए। वीजा व पासपोर्ट नहीं मिलने पर युवक ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कराया है। गरई निवासी राधेश्याम पटेल ने बताया कि साल भर पहले घोसियाना गांव का इरफान अहमद उसे विदेश भेजने की बात कही। आरोपित ने उससे वीजा व पासपोर्ट के नाम पर एक लाख रुपये ले लिया था। रकम लेने के छह महीने बाद वीजा, पासपोर्ट देने की बात कही थी। सालभर बीतने पर भी जब वीजा व पासपोर्ट नहीं मिला तो युवक ने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। थाने में पीड़ित ने मामले की शिकायत की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
र्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गणना कार्मिकों तथा अभिकतार्ओं को सुबह छह बजे से ही गणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। कार्मिकों की डयूटी की डिकोडिंग उसी दिन सुबह छह बजे किया जायेगा तथा यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस नगर पालिका/नगर पंचायत के किस गणना टेबुल पर तैनात किये जायेंगे। गणना कार्मिक अपनी डयूटी प्राप्त करने के बाद संबंधित आर,ओ को रिपोर्ट करेगे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली जायेगी तथा निर्धारित सीमा के भीतर ही वह प्रवेश पा सकेगा।