देश

national

कड़ी सुरक्षा के साथ होगी नगर निकाय की मतगणना

Saturday, May 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जनपद के दो नगर पालिका व आंठ नगर पंचायतों की मतगणना के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों का मतगणना स्थल पर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। वोटों की गिनती पर नजर रखने के लिए प्रत्याशियों व उनके अभिकतार्ओं के लिए प्रशासन ने अलग से गैलरी की व्यवस्था की है तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु भारी मात्रा में सुरक्षा लगाया गया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सिराथू तहसील की नगर पंचायत सिराथू,अझुवा व कडाधाम दारानगर की मतगणना सयारा स्थित बाबू सिंह महाविद्यालय में होगी। जबकि मंझनपुर तहसील के नगर पालिका मंझनपुर,नगर पंचायत करारी,नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के मतो की गणना एम0 वी0 कान्वेंट स्कूल ओसा में होगीं। वही तहसील चायल के नगर पालिका भरवारी,नगर पंचायत चायल,नगर पंचायत चरवा,नगर पंचायत सरायअकिल के मतों की गणना होगी। इस दौरान काउण्टरों में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। प्रत्याशी व उनके अभिकतार्ओं के लिए कुछ दूरी पर प्रशासन ने एक गैलरी की व्यवस्था की है जहां से वे मतों की गिनती पर नजर रख सकेंगे। सुबह से शुरू होने वाली यह मतगणना परिणाम घोषित होने तक अनवरत जारी रहेगी। निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के अनुसार गणना कार्मिकों तथा अभिकतार्ओं को सुबह छह बजे से ही गणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा। कार्मिकों की डयूटी की डिकोडिंग उसी दिन सुबह छह बजे किया जायेगा तथा यह जानकारी दी जायेगी कि वे किस नगर पालिका/नगर पंचायत के किस गणना टेबुल पर तैनात किये जायेंगे। गणना कार्मिक अपनी डयूटी प्राप्त करने के बाद संबंधित आर,ओ को रिपोर्ट करेगे। सुरक्षा की दृष्टि से यहां आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की सघन तलाशी ली जायेगी तथा निर्धारित सीमा के भीतर ही वह प्रवेश पा सकेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'