देश

national

मारपीट में कार्रवाई के लिए एसपी से की शिकायत

Saturday, May 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के टेवां गांव में दबंगों ने बच्चों के विवाद में विवाहिता को पीट दिया। शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली के साथ एसपी से मामले की शिकायत की है। टेवां बाजार की रामकली पत्नी रिग्घू ने बताया कि बुधवार को पड़ोस में बच्चों के बीच विवाद हो गया था। बच्चों के विवाद में आरोपित पड़ोसी ने परिजनों के साथ मिल उसके घर में घुसकर महिला को पीट दिया। आरोप है कि नामजद शिकायत करने के बाद भी टेवां चैकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के साथ एसपी से की है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'