देश

national

नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने प्रातः से चला सफाई अभियान

Monday, August 29, 2022

/ by Today Warta






कटनी 29 अगस्त 2022 - नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना दो पालियों में सार्वजनिक सड़कों, नाले-नालियों, डिवाइडर, डस्टबिन, कचरे के प्वाइंटों की सफाई के साथ ही डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये जा रहे है।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों की उपस्थिति में प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के तहत नगर के विभिन्न स्थलों बस स्टैंड परिसर, नदीपार मुख्य मार्ग एवं डिवाइडर, चांडक चौक, मिशन चौक, बरगवां मेन रोड एवं ओव्हर ब्रिज के नीचे के डिवाइडर, भट्टा मोहल्ला, लखेरा खेरमाई माता मंदिर मार्ग, स्टेट बैंक तिराहा, शासकीय चिकित्सालय परिसर, फूल मंडी, गणेश चौक सहित अन्य स्थलों में झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य कराया गया। नगर के अन्य रहवासी स्थलों वार्ड क्रमांक 7 जवारा गली, वार्ड क्रमांक 8 रावत गली, वार्ड क्र. 20 की विभिन्न गलियों, वार्ड क. 23 जैन मंदिर गली, वार्ड क्र. 33 मुख्य मार्ग एवं माई घाट नदी घाट की सफाई कराई जाकर नगर के विभिन्न रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्रों से डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया।

जलप्लावन की समस्या के निराकरण हेतु नगर के छोटे एवं बडे नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत कुठला बस्ती, वार्ड क्र.8 आदर्श कॉलोनी मोड ऊषा गैस एजेंसी के सामने वाली गली,  वार्ड क्र. 9 गांधी गंज बंसी की पुलिया, वार्ड क्र. 10 बूटा राम गली एवं मुख्य मार्ग, वार्ड क्र.11 की विभिन्न नालियों, वार्ड क्र.12 दुर्गा माता मंदिर गली, वार्ड क्र.17 महाकौशल स्कूल क्षेत्र, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर के विभिन्न स्थलों,वार्ड क्र. 32 नैंसी स्कूल गली सहित वार्ड क्र.37 विवेकानंद चौक के पीछे टावर गली की नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किये गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'