कटनी 29 अगस्त 2022 - निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देश पर आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कटाये घाट अमकुही स्थित बैराज में आम नागरिकों के अनाधिकृत प्रवेश को रोकने हेतु निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए बैराज के गेट एवं बैराज के ऊपरी हिस्से में पाइप से वेल्डिंग कराई जाकर आम नागरिकों के लिए रास्ते को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। निगम प्रशासन नें नागरिकों एवं बच्चों से अपील की है कि वर्षाकाल के चलते बैराज के नजदीक न जावे तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाए।