देश

national

विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Monday, August 29, 2022

/ by Today Warta



बॉलीवॉल में रवि श्रीवास की टीम ने मारी बाजी

ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग के तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय विकास खण्ड-बिरधा में खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन-किसान इण्टर कॉलेज में आयोजित की गयी। जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान, मीरा साहू, आर.एस., के.आई.इन. प्रधानाचार्य एवं कृष्ण प्रताप बुन्देला, के.आई.सी. प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। जिसमें कई ग्रामों के युवक एवं युवतियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस कार्यक्रम में एथलेक्टिस, लम्बीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेक, कबड्डी, बॉलीबाल एवं भारोत्तलन आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-मोनू, द्वितीय-अभिषेक एवं तृतीय-धर्मेन्द्र, 200 मी. दौड में प्रथम-अतुल, द्वितीय-मोनू एवं तृतीय-आदेश, 400 मी. प्रथम-धर्मेन्द्र, द्वितीय-आदेश एवं तृतीय-संतोष एवं 800 मी. दौड में प्रथम-धर्मेन्द्र द्वितीय-आदेश एवं तृतीय-संतोष रहेंं। बालक वर्ग में लम्बीकूद प्रथम-धर्मेन्द्र, द्वितीय-मोनू एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक रहें। एवं बॉलीबाल मे रवि श्रीवास की टीम विजेता रही। उपविजेता धर्मेन्द्र की टीम रही। बालिका वर्ग में 100 मी. दौड में प्रथम-खुशीराजा, द्वितीय-रंगोली एवं तृतीय-अंजू, 200 मी. दौड़ में प्रथम-आरती साहू, द्वितीय-रानी साहू एवं तृतीय-खुशी राजा, 400 मी. दौड में प्रथम-आरती साहू, द्वितीय-वर्षा एवं तृतीय-रानी साहू रही। 800 मी. दौड में प्रथम-आरती साहू, द्वितीय-नैना सिंह एवं तृतीय-रानी साहू रही। बालिका वर्ग मे लम्बीकूद प्रथम-आरती साहू, द्वितीय-राजा बेटी एवं तृतीय स्थान पर वर्षा रही। कबडडी में रोशनी कुशवाहा की टीम विजेता रही। उपविजेता अंशिका राजा की टीम रही। अन्त में प्रतियोगिता में सफल हुये प्रतियोगियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह, ब्लाक प्रमुख एवं ग्राम पंचायत अधिकारी, द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कु.अंजली शर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बिरधा एवं कु.प्रसून गुबरेले क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी जखौरा द्वारा समापन किया गया। निर्णायक राकेश कुशवाहा, जीतेन्द्र राजपूत रहे। संचालन सुनील नामदेव एवं आर.एस. बुन्देला द्वारा किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'