देश

national

एम एस डब्ल्यू छात्रा भावना उकेर रही आदिवासी संस्कृति के चित्र ..विधायक ब्रह्मा भलावी ने शुभकामना दी

Friday, May 5, 2023

/ by Today Warta



टुडे वार्ता योगेश गुप्ता 

8305413100

बैतूल . जिले के  विकासखंड घोड़ाडोंगरी मे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू की छात्रा कु. भावना उइके आदिवासी संस्कृति के चित्रो को दीवारों पर उकेर रही है । जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने सीएमसीएलडीपी की कक्षा मे भावना के द्वारा बनाए गए आदिवासी संस्कृति के चित्रों का अवलोकन किया गया। सीएम राइज स्कूल घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य  विवेक तिवारी ने स्कूल भवन की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति से संबंधित चित्र बनाने का कार्य दिया है। भावना स्कूल भवन की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति से संबंधित चित्रो को उकेर रही है । वहीं कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने भावना आदिवासी सामाज की  अन्य बेटियों के  प्रेरणा  है . उन्होंने भावना को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना प्रेसित कि  है .

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'