टुडे वार्ता मध्य प्रदेश
योगेश गुप्ता पत्रकार
8305413100 ✍🏻
जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यलय मे भाजपा के बजरंगीयो ने की नारे बाजी तोड़ फोड़ जिला का ६ मई को ज्ञापन
बैतूल .कर्नाटक मे 10 मई को चुनाव होने जा रहे है तो कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र मे बजरंग दल को बेन किये जाने की बात लिख थी . जिससे पुरे देश मे इस विषय पर भाजपा मिडिया के जरिये करारा जवाब लगातार दिये जा रही है प्रति उत्तर देने के लिए कांग्रेस भी पीछे नही है .या यूँ माने की भाजपा को कांग्रेस की घोषणा पत्र लिखी चंद लाइन चुनाव के मैदान मे जैसे भाजपा को बजरंगबली ने संजीवनी लाकर दे दिया हो .मौका देखकर भाजपा ने भी चौका छक्का लगाना शुरू कर दिया . बल्कि बजरंग दल संगठन को बजरंगबली के नाम उठाकर सीधा जोड़ दिया वहीं कांग्रेस कहना साफ़ था की बजरंग दल के नाम संगठन के सदस्य गुंडा गर्दी करते है जो गलत है .ऐसे कई मामले सामने भी आये है . जिस पर बेन लगना चाहिए फिलहाल मामला पुरे देश मे तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है .आरोप है की मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर मे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के भीतर जबरन घुसकर नारेबाजी तोड़फोड़ किये जाने की ख़बर लगते ही प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री राजीव सिंह ने एक आदेश जारी किये है उनहोंने कहा की इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालो को रोकने के लिए पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नही की
बीजीपी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए है . और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है . श्री सिंह ने प्रदेश के सभी कांग्रेस जनो से अनुरोध किया है . की अपने अपने जिले मे एस.पी. पुलिस कमिश्नर से मिल कर इस घटना के विरोध मे दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देवे
कहा की प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे . कि मध्यप्रदेश मे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो . प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने लोकतांत्रिक अधिकारो के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखेगा. इधर इस मामले मे जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी बैतूल योगेश गुप्ता ने कहा है . कि कर्नाटक चुनाव मे कांग्रेस की घोषणा पत्र मे लिखी इबारत के बहाने भाजपा देश मे बजरंग दल संगठन के युवाओ को उकासकर दंगे करवाने पर उतारू हो सकती है . जिसका उदाहरण जबलपुर मे कांग्रेस कार्यलय मे घुसकर तोड़ फोड़ करने की शर्मनाक घटना शुरुवात है .केंद्र मे भाजपा की सरकार है इस प्रकार की घटना ना हो जिसके लिए आगे भाजपा सरकार खुद जिम्मेदार रहेगी .
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुखदेव घाणेकर भैसदेही ने बताया कि ६ मई शनिवार जिला कांग्रेस के नेर्तत्व मे बैतूल एस पी एवं कलेक्टर को मामले को संज्ञान मे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही लेकर ज्ञापन सौपेगी .