टुडे वार्ता योगेश गुप्ता
8395413100 ✍🏻
पत्रकार श्री पवार ने कहा खिलाफ जाकर पत्रकार जगत पूरा समाज भाजपा को हराने का काम करेगी
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजेन्द्र महाले पत्रकारो की मांग का किया समर्थन
बैतुल । आई एफ डब्लू जे पत्रकार संघ के नेतृत्व मे मीडिया सेटर बैतूल से जिले भर से पंहुचे पत्रकारो ने रैली निकालकर बैतूल कलेक्टर एवं एस पी कार्यालय पहुँचकर पत्रकारो ने महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग लेकर ज्ञापन दिया है। वही जिले के वरिष्ठ पत्रकार बैतुल एक्सप्रेस रामकिशोर पवार ने कहा है। कि मध्यप्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने बताया है। छत्तीसगढ़ मे पत्रकार कानून लागू कर दिया गया है। लेकिन मध्यप्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा के नाम पर कही कुछ नही है। उन्होंहे कहा कि पत्रकार भी मजदूर की श्रेणी मे आता है जो 365 दिन कार्य करता है। लेकिन किसी अधिकारी के संबध मे वास्तविक खबर को प्रकाशित करता है तो अधिकारी जातिगत या शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने की धारा के तहत मामला बता कर शिकायतकर्ता है ।जिससे पत्रकार मानसिक रूप से पीड़ित परेशान और भय भीत रहता है । अगर मध्यप्रदेश मे पत्रकार कानून लागू नही किया जाता है । तो आने वाले विधानसभा चुनाव मे पूरा पत्रकार समाज बल्कि पूरा पत्रकार जगत भाजपा के खिलाफ उतर कर कार्य करेगा बल्कि भाजपा को हराने के लिये काम करेगा। वही मुलताई के युवा पत्रकार अल्ताफ भाई ने बताया है कि पत्रकारो के द्वारा पुलिस अधीक्षक को मुलताई मे पुलिस सैनिक बल को अधिक संख्या में बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया है।
वही पत्रकारो के द्वारा दिये गए ज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजेन्द्र महाले ने पत्रकारो की पीड़ा समझते हुए अपना समर्थन दिया है। कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर जिले के पत्रकारो द्वारा पूर्व मे भी कलेक्टर एस पी को कई ज्ञापन दिए जा चुके है। अधिकारी भी भाजपा सरकार के दबाव मे रहते है । भाजपा सरकार अपने कार्यकाल मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने में असमर्थ रही है। कमलनाथ की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून अवश्य लागू होगा । ज्ञापन दिए जाने के दौरान जिला स्तर पर पत्रकार गण उपस्थित थे