देश

national

देवगांव में विवाद, शराब दुकान में लगाई आग, ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



कटनी। अवैध शराब के बिक्री बंद कराने को लेकर कटनी में कुछ लोगों और शराब ठेकेदार के बीच इतना विवाद बढ़ा की शराब दुकान में ही आल लगा दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों से भी जमकर मारपीट की गई। मामला रीठी थाना अंतर्गत देवगांव गांव का है जहां अंग्रेजी देसी शराब दुकान में गांव के ही यादव परिवार के लोगों ने धावा बोलते हुए कर्मचारियों से मारपीट की और दुकान को आग लगा दी। कर्मचारी जान बचाकर भागे। घटना में दुकान में रखी शराब का भी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना प्रभारी बल सहित मौके पर पहुंची। साथ ही नगर निगम दमकल विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने दमकल वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया।

पहले ठेकेदार के लोग पहुंचे अवैध शराब बंद कराने

बताया जाता है कि शराब ठेकेदार के लोग अवैध शराब बेचने की बात कहते हुए गांव के शिवकी यादव से विवाद करने गए थे। जिसमें उन्होंने मारपीट भी की। कुछ ही देर में शिवकी यादव और उसके परिवार के लोग शराब दुकान पहुंच गए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए दुकान को आग लगा दी। घायलों को इलाज के बाद रीठी अस्पताल पहुंचाया गया है।

क्षेत्र में आसपास का पुलिस बल तैनात

रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है और उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वही मौके पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत, एसडीओपी शालनी परस्ते, तहसीलदार राजेश कौशिक भी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही आसपास का बल भी बुलाया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'