देश

national

तिंदवारी प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स ने रॉयल किंग्स को 5 विकेट से हराया

Monday, May 1, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा/ परमपूज्य कृष्ण कुमार त्रिवेदी शास्त्री जी की स्मृति में आयोजित तिंदवारी प्रीमियर लीग(TPL) के चौथे मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण में उतरी रॉयल किंग्स की एक बार फिर खराब शुरुआत रही और मोनू 0 के स्कोर में रज्जू के हाथों आउट होकर पवेलियन चलते बने जिसके बाद बल्लेबाजी के करने आये रॉयल किंग्स के कप्तान राहुल भी खाता नही खोल सके और रज्जू का शिकार बने रॉयल किंग्स की तरफ से शिवा श्रीवास्तव(35 रन 33 गेंदे) ने एक छोर सम्भाले रखा पर दूसरे छोर से राज(21 रन 10 गेंद) के अलावा कोई बल्लेबाज उनका साथ नही दे सका और अंतिम ओवर में सुपर स्ट्राइकर्स के कप्तान दिनेश पटेल ने स्वयं गेंदबाजी करते हुए शनि( 6रन) व अभय गुप्ता(0) को चलता किया और रॉयल किंग्स निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के साथ 84 रन ही बना सकी। सुपर स्ट्राइकर्स के लिए रज्जू व अंकित ने 3-3 विकेट हासिल किए व दिनेश पटेल को 2 विकेट मिले। 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर्स की शुरुआत  भी अच्छी नही रही और अनिल शिवा की गेंद में शून्य पर चलते बने उनके बाद ओपनर बल्लेबाज अशरफ भी शिवा की गेंद पर 6 रन बना के आउट हुए। जिसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करे आये भरत ने तेजी से 11 गेंद में 15 रन बनाए और आशुतोष का शिकार हुए उनके बाद अतुल चौहान (21 रन 17 गेंदे) व अंकित शर्मा (29 रन 14 गेंदे)  ने मिलकर तेजी से रन बनाते हुए सुपर स्ट्राइकर्स को  9.3 ओवर में जीत दिला दी रॉयल किंग्स के लिए शिवा और आशुतोष ने 2-2 विकेट लिये और सन्तोष जागे को 1 विकेट मिला ।इस लगातार दूसरी जीत के बाद सुपर स्ट्राइकर्स 4 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान में काबिज हुए

अंकित शर्मा को उनके शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।

मैच के दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष ऋषभ दीक्षित आयोजन समिति के सदस्य कुलदीप पटेल,आदित्य श्रीवास्तव,गगन गुप्ता व प्रियांशु मौजूद रहे और अम्पायरिंग की भूमिका में विकास और मान सिंह रहे व आज के मुख्य अतिथि अभिलाष गुप्ता(SBi life adviser) उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'