Showing posts with label Banda. Show all posts
Showing posts with label Banda. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

No comments

Thursday, May 4, 2023



कमल सिंह

बांदा, नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का आज मतदान संपन्न हो गया। अब स्टार प्रचारकों का रुख दूसरे चरण पर हो रहा है। चित्रकूट मंडल के चारों जनपदों में 11 मई को मतदान होना है। चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे उम्मीदवार मतदाताओं के घर घर जाकर सीधा संपर्क साध रहे हैं। लेकिन अभी मतदाताओं का रुख स्पष्ट नहीं हो रहा है। अब उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारकों की एंट्री हो रही है। इसी कड़ी में 9 मई को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के बांदा आने की संभावना है।जिले की दो नगर पालिका व 6 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 80 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। नगर पालिका बांदा में उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसी वजह से यहां सत्ता पक्ष के स्टार प्रचारकों की एंट्री हो रही है। जो उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। इनमें सबसे पहले जल शक्ति मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को बांदा पहुंचे। उन्होने तिंदवारी और बांदा में प्रबुद्ध जन सम्मेलन संबोधित करके मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 मई को बांदा पहुंचने की संभावना है। वह राइफल क्लब मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारी हो चुकी है। फिलहाल अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पार्टी की ओर से सारी व्यवस्थाएं लगातार की जा रही है। बताते चलें कि इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के झांसी मंडल में जनसभा को संबोधित कर मतदाताओं को बीजेपी के पाले में लाने की कोशिश की है। अब चित्रकूट मंडल में भी आकर चारों जिलों में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे।

डीएम नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

No comments



कमल सिंह

बांदा/बैठक में जिलाधिकारी ने गत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने एवं हाई टैªफिक जोन वाले स्थलों बाबूलाल चैराहा एवं कालू कुंआ चैराहे पर प्राइवेट बसों तथा ई-रिक्शा के संचालन हेतु अलग-अलग जोन चिन्हित कर वाहनों का संचालन कराया जाए, जिससे कि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने टैªफिक पुलिस, परिवहन विभाग, नगरपालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सम्बन्धित विभाग सड़क में भीड-भाड वाले हाट स्पाट चिन्हित करें एवं जाम न लगने हेतु इसकी एक कार्ययोजना भी तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही समय-समय पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चिन्हित ब्लैक स्पाटों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रोड सइनेज सेन्टर एवं ऐज लाइन तथा ब्रेकर आदि के साथ जिन कार्यों को पूर्ण कराया जाना है उनको शीघ्र कराया जाए। बैठक में बताया गया कि 18 ब्लैक स्पाटों पर कार्य किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि सड़कों पर अन्ना जानवर घूमनेे नही पायें और उन्हें बुद्धवार व शनिवार को अभियान चलाकर निरन्तर पकडने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने रात में सड़कों पर स्ट्रीट लाइट को  निरन्तर संचालित रखने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवैध एवं टैम्पर्ड नम्बर प्लेट वाहनों के संचालन पर कडी नजर रखते हुए उन्हें रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने सड़क दुघटनाओं को रोकने हेतु ओवर स्पीड एवं ओवर लोड वाहनों की सघन चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस विभाग, परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व अधिक गति से वाहन चलाने वाले वाहनों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त कार्मिशयल वाहनों ट्रक, बस, टैम्पो में रिफलेक्टर टेप लगवाये जाने के साथ शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को नोे इंन्ट्री के समय कडाई से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की लाइसेन्स की चेकिंग अभियान चलाये जाने तथा पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से राष्ट्रीय मार्ग, एक्सप्रेस-वे व प्रमुख मार्गों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा, अनावश्यक जल दोहन को रोकने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमाकान्त त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी श्री रूपेश कुमार सोनकर, ए0आर0टी0ओ0 श्री शंकर सिंह सहित सड़क सुरक्षा समिति के सचिव श्री दिनेश यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के छात्रों का बांदा जिला स्टेडियम मंडलीय ट्रायल के द्वारा चयन हुआ

No comments



कमल सिंह

बांदा/उसी क्रम में आज भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी की छात्राओं का प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज दिनांक 2 मई 2023 से 6 मई 2023 तक आजमगढ़ में होने वाली प्रतियोगिताके लिए वॉलीबाल खिलाडियों का तिलक एवं दही पिलाकर संस्था की प्रिंसिपल  श्रीमती वृंदा जिन्द्ररल एवं प्रबंधक श्रीमान अंकित कुशवाहा जी ने अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी lसंस्था के प्रबंधक श्रीमान अंकित कुशवाहा जी ने बताया कि वेद सर और हामिद सर के कठिन प्रयास से ही बच्चो का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हो पाया आजमगढ़के लिए रवाना होने वाली विद्यालय की छात्रायें अनीषा, कनिष्का, लक्ष्मी व श्रेयांशी, अंजली, पूजा आर्चिशा, आसिमा भाग लेंगी। स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव  शिवकुमार गुप्ता, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, उप- क्रीड़ाधिकारी शीलेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बच्चो को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन दियाl

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत और भाई गंभीर: घर में मचा कोहराम

No comments



कमल सिंह

बांदा। सड़क हादसा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई,जबकि मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है।मुगौरा गांव निवासी युवराज (28) अपनी मौसी के बेटे अरविन्द (16) पुत्र रामबहादुर निवासी बड़नपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के साथ रविवार देर शाम कालिंजर जा रहा था।रास्ते में गुड़ाकला चौकी क्षेत्र के बजरंग चौराहा के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से दोनों उछलकर दूर जा गिरे। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय युवराज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अरविंद की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है।

पत्नी की हत्या में दोषी पाए गए पति को अदालत ने आठ साल की सजा सुनाई

No comments



10 हजार रुपये जुर्माना किया गया जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

बांदा। अन्य धाराओं में भी जेल और जुर्माना किया गया है। सभी सजाएं साथ चलेंगी। पिता वीरेंद्र साहू ने चिल्ला थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा था कि पांच साल पूर्व उसने अपनी पुत्री पूनम की शादी पपरेंदा गांव निवासी शिव प्रसाद के साथ की थी। शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। असमर्थता जताने पर पुत्री की जलाकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट में पति समेत सास, ससुर, देवर, जेठ, जेठानी को नामजद किया था। विवेचना में पति को छोड़कर अन्य सभी ससुरालियों को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी। शनिवार को अदालत ने पति शिव प्रसाद को दोषी पाते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय की न्यायाधीश अंजू काम्बोज ने दोषी पति को दहेज हत्या में आठ साल जेल और जुर्माना की सजा सुनाई है।

चिंगारी संगठन सयोजिका मुबीना खातून के नेतृत्व चिंगारी चौपाल का आयोजन किया गया*

No comments

Monday, May 1, 2023




कमल सिंह

बांदा/ विद्द्या धाम समिति अतर्रा में चौपाल में अलग अलग क्षेत्र  के 40  लीडरों ने प्रतिभाग किया व अपने गॉव की समस्याएं रखी राजा बाबू बिसंडा ब्लॉक के  मांडी पुरवा से है उनकि समस्या ये है की उनके पूर्वे में सड़क नहीं है जिससे बरसात में जलभराव हो जाता है है और गांव वालो को आवागमन में काफी दिकत्तो का सामना करता पड़ता है नीलम भरता पुरवा से है उनके गांव में शौचालय   व राशन कार्ड की समस्या है साथ सरकारी हैंडपंप में ठाकुरो का कब्ज़ा है दलितों को पानी नहीं भरने दिया जाता  अर्चना महुआ ब्लॉक के बाण बाबा के पुरवा की अर्चना के गांव में भी पानी की समस्या है इन्ही मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी व संगठन को कैसे मजबूत करे उसपर चर्चा की गयी राजा भैया का कहना है की जब तक आपलोग अपना सामाजिक .आर्थिक .राजनैतिक सशक्तिकरण नहीं करेंगे तब तक समस्या यही बनी रहेगी समस्या से निपटने के लिए संगठित होना पड़ेगा इस चौपाल में वंदना राजेश्वरी माया मतदयाल जी कुबेर जी अर्चना शशि अदि सम्मलित हुए एवं मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने हेतु अगली तारीख 30 मई तै की गयी

ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज में एक दिवसीय #हजट्रेनिंगप्रोग्राम सम्पन्न

No comments



कमल सिंह

बांदा/ चित्रकूटमंडल भर के आज़मीन हज ने भाग लिया । हज यात्रियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए मुख्य हज ट्रेनर #हाजीगुलाम_मुस्तफा ने हवाई जहाज़ से लेकर मदीना और मक्का शरीफ तक की सारी व्यवस्था के बारे में तफ़्सील से जानकारी दी व हज व उमरा के बारे तफ़्सील से ट्रेनिंग दी । कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते क़ुरान पाक से की गयी । उन्होंने हज की अदायगी के फर्ज, वाजिब और सुन्नतों की पूरी जानकारी दी । एहराम पहनना सिखाया मर्द व औरतों को अलग-अलग शर्ते बताई गई मीना मुजदलीफाह अराफात व शैतानों को कंकरी मारने का सही तरीका बताया । हवाई जहाज में सामान ले जाने के बारे में बताया कि 1 आदमी 20-20 किलोग्राम के दो सूटकेस व एक हैंडबैग 7 किलो वजन तक ले जाने की अनुमति है इससे अधिक नहीं । इस ट्रेनिंग में बाँदा के 93, चित्रकूट के 13, महोबा के 04, मौदहा हमीरपुर के 20, फतेहपुर 02, झांसी 02, प्रयागराज 01 हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया ।इस मौके पर ख़ानक़ाह इंटर कॉलेज के प्रबंधक जनाब हाजी मो• फारूक़ एड• ने सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद पेश की । इस मौके पर मदीना सोसाइटी हज और उमरा के सदर हाजी मोहम्मद फारूक एडवोकेट, जिला हज समिति सदस्य हाजी सुभान अली, हाजी जाहिद अली, हाजी सैयद अहमद मगरबी, हाजी जमील, हाजी मुरसलीन, हाजी अज़ीजुस्समद, हाजी मजहर, हाजी फसीउल्ला, हाजी मो•सईद अहमद,हमीद अहमद एडवोकेट, वाजिद अली, जावेद खान, नजीब(राजू), उमर अली, मुईन अत्तारी, आज़म एडवोकेट, आरिफ खान, रिजवान, जुल्फिकार, रियाज़ खान, आरिफ, बबुये बैटरी वाले, एजाज, मुकीम, अजीजुल हक मुन्ना, हाफ़िज़ कासिम रजा, मोहम्मद तौसीब, अनस अंसारी, जैनुल अंसारी, आदि मौजूद रहे ।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर जानी हकीकत

No comments



कमल सिंह

बांदा/जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा प्रथम तथा प्रा0वि0कनवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम कन्या पूर्व मा0वि0 कनवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में स्वच्छ पेयजल, शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील वितरण, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 34 बालिकायें उपस्थित पायी गयीं। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनके द्वारा कम्प्यूटर के संचालन आदि को देखते हुए प्रशन्नता व्यक्त की तथा बालिकाओं को स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने को कहा। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सअप ग्रुप में संदेश भेजकर एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से तथा अध्यापकों एवं अभिभावकों की बैठक आयोजित कर शत््-प्रतिशत नामांकित छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस विद्यालय को जुलाई, 2023 तक निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत विद्यालय की सभी छात्राओं को पठन-पाठन में ज्ञान कराते हुए निपुण कराये जाने के निर्देश दिये।इसके उपरान्त उन्होंने पूर्व0मा0वि0कनवारा प्रथम एवं प्रा0वि0कनवारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय एवं परिसर में गंदगी पाये जाने पर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विद्यालय में विद्युत कनेक्शन शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में उन्होंने कक्षा-6, 7 के छात्रों से गणित के पहाडे के साथ तथा हिन्दी भाषा के ज्ञान हेतु पुस्तक पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होेंने शिक्षा की गुणवत्ता में और ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त प्रा0वि0कनवारा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, पठन-पाठन की गुणवत्ता, मीनू के अनुसार मिड-डे- मील वितरण आदि का निरीक्षण किया, जिसके दौरान विद्यालय के शौचालयों में गदन्गी पाये जाने तथा 02 शिक्षामित्रोें के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अध्यापकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षा-3, 4 के बच्चों से हिन्दी तथा गणित विषय के सम्बन्ध में दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में छात्रों से जोड-घटाव के प्रश्न पूछंते हुए उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये कि कमजोर बच्चों को चिन्हित करते हुए उनकी रैमेडियल क्लास अलग से लगायें, जिससे कि कमजोर बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने विद्यालय में नामांकित शत्-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतुु अध्यापकों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापकगण, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

तिंदवारी प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स ने रॉयल किंग्स को 5 विकेट से हराया

No comments



कमल सिंह

बांदा/ परमपूज्य कृष्ण कुमार त्रिवेदी शास्त्री जी की स्मृति में आयोजित तिंदवारी प्रीमियर लीग(TPL) के चौथे मुकाबले में सुपर स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण में उतरी रॉयल किंग्स की एक बार फिर खराब शुरुआत रही और मोनू 0 के स्कोर में रज्जू के हाथों आउट होकर पवेलियन चलते बने जिसके बाद बल्लेबाजी के करने आये रॉयल किंग्स के कप्तान राहुल भी खाता नही खोल सके और रज्जू का शिकार बने रॉयल किंग्स की तरफ से शिवा श्रीवास्तव(35 रन 33 गेंदे) ने एक छोर सम्भाले रखा पर दूसरे छोर से राज(21 रन 10 गेंद) के अलावा कोई बल्लेबाज उनका साथ नही दे सका और अंतिम ओवर में सुपर स्ट्राइकर्स के कप्तान दिनेश पटेल ने स्वयं गेंदबाजी करते हुए शनि( 6रन) व अभय गुप्ता(0) को चलता किया और रॉयल किंग्स निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के साथ 84 रन ही बना सकी। सुपर स्ट्राइकर्स के लिए रज्जू व अंकित ने 3-3 विकेट हासिल किए व दिनेश पटेल को 2 विकेट मिले। 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर्स की शुरुआत  भी अच्छी नही रही और अनिल शिवा की गेंद में शून्य पर चलते बने उनके बाद ओपनर बल्लेबाज अशरफ भी शिवा की गेंद पर 6 रन बना के आउट हुए। जिसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करे आये भरत ने तेजी से 11 गेंद में 15 रन बनाए और आशुतोष का शिकार हुए उनके बाद अतुल चौहान (21 रन 17 गेंदे) व अंकित शर्मा (29 रन 14 गेंदे)  ने मिलकर तेजी से रन बनाते हुए सुपर स्ट्राइकर्स को  9.3 ओवर में जीत दिला दी रॉयल किंग्स के लिए शिवा और आशुतोष ने 2-2 विकेट लिये और सन्तोष जागे को 1 विकेट मिला ।इस लगातार दूसरी जीत के बाद सुपर स्ट्राइकर्स 4 अंको के साथ अंक तालिका में पहले पायदान में काबिज हुए

अंकित शर्मा को उनके शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।

मैच के दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष ऋषभ दीक्षित आयोजन समिति के सदस्य कुलदीप पटेल,आदित्य श्रीवास्तव,गगन गुप्ता व प्रियांशु मौजूद रहे और अम्पायरिंग की भूमिका में विकास और मान सिंह रहे व आज के मुख्य अतिथि अभिलाष गुप्ता(SBi life adviser) उपस्थित रहे।

मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन आंदोलन बन गया है

No comments

Sunday, April 30, 2023



कमल सिंह

बांदा/आज मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम #मन की बात के ऐतिहासिक 100वें संस्करण को बांदा डीएम कालोनी कार्यालय  के शक्ति केंद्र बंगालीपुरा उत्तरी मंडल बूथ संख्या-35 में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुना….इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ज़िला प्रभारी श्रीमती कमलावती सिहं जी,पूर्व विधायक बिदंकी श्री करण सिहं पटेल जी,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिहं जी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान जी,उत्तरी मंडल के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता जी,नगर पलिका प्रत्याशी मालती बासु जी,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय जी,रामकिशन गुप्ता बासु जी, पुष्कर द्विवेदी जी, रजत सेठ जी एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बगल में बने गढ्ढे में पड़ा मिला

No comments

Friday, April 28, 2023



बांदा/ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की पहचान नजदीक के गांव मवई निवासी आनंदी पुत्र शिवमोहन के रूप में की गई है युवक की मौत के कारणों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। आपको बता दे कि मामला कोतवाली देहात के मवई गांव के नजदीक से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बगल के है जहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने आज सुबह एक युवक का शव पड़ा देखा राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त मवई निवासी आनंदी पुत्र शिवमोहन उम्र 22 वर्ष के रूप में की है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही युवक की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। वही इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पीआरवी द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी मौके पर तत्काल पहुचकर युवक की पहचान की गई प्रथम दृष्टया ये समझ मे आता है कि युवक बीती शाम को घर से मोटरसाइकिल से निकला था रास्ते मे बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक गढ्ढे में चली गई जिससे युवक की मौत हो गई पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी।

भाजपा के अध्यक्ष पद की प्रत्यशी श्रीमती मालती बासु के स्वराज कलौनी स्थित मुख्य कार्यालय का उद्घाटन राज्य मंत्री रामकेश निषाद के कर कमलो द्वारा संपन्न

No comments



बांदा/ स्वराज कालोनी ओवरब्रिज के पास स्थित निकाय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मा० जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद जी द्वारा फीता काट कर किया गया। भाजपा प्रत्याशी श्री मती मालती बासू जी के  साथ सभी मौजूद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर चुनाव में विजय शंखनाद का शुभारंभ किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिहं जी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान जी, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता जी, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला जी,पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम पाडें जी,बुदेंलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या सिहं पटेल जी ,पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे जी,पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिहं जी, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्री वास्तव जी पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज जी,बडोखर ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिहं सोनू जी, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता जी, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन जी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता जी,नगर निकाय के संयोजक अखिलेश नाथ दीक्षित जी,कल्लू सिहं राजपूत जी,धर्मेंद्र त्रिपाठी जी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!

बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से मची अफरा-तफरी

No comments

Friday, April 14, 2023



कमल सिंह

बांदा। गुरुवार को बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर के महेश्वरी देवी रोड, खाईपार और गुलाब बाग में वृहद चेकिंग अभियान चलाया। तड़के शुरू हुए अभियान से अफरा-तफरी का माहौल रहा। बकाएदारों और बिजली चोरी के मामले में पांच कनेक्शनधारकों की केबल काटकर जब्त कर ली गई। चार कनेक्शन धारकों के मीटरों में कमियां नजर आने पर उन्हें भी उतार कर नए मीटर लगाए गए। अधिशासी अभियंता प्रकाशदेव पांडे के निर्देशन पर चलाए गए अभियान में एसडीओ आलोक सिंह, जेई सावेंद्र पटेल, विजिलेंस प्रभारी और उनकी पूरी टीम शामिल रही।

शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने फांसी लगा जान दी

No comments



कमल सिंह

बिसंडा कस्बे में हुई घटना, परिवार में मातम का माहौल 

बांदा। शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने गुरुवार की सुबह घर के आंगन मेें लगे लोहे के जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिसंडा कस्बा निवासी रोशनी (20) पुत्री शिवकरन ने गुरुवार की सुबह लोहे के जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंची मां ने देखा तो बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। शोरशराबा सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि वह उपभोक्ता फोरम में अर्दली के पद पर तैनात है। उसकी बेटी रोशनी बीए फाइनल की छात्रा थी। उसकी शादी दो मई को तय हो गई थी। जारी गांव से बारात आनी थी। रोशनी शादी की तारीख बढ़ाने का दबाव बना रही थी। वह यह भी कह रही थी कि अभी शादी नहीं करना है। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

एडी ने स्वास्थ्य कर्मचारी को जड़ा तमाचा

No comments



कमल सिंह

ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे अपर निदेशक और सीएमएस 

कर्मचारी को थप्पड़ मारने से साथी कर्मचारियों में रोष 

बांदा। जिला अस्पताल की व्यवस्था लगातार बेपटरी होती जा रही है। गुरुवार को सुबह अपर निदेशक स्वास्थ्य और सीएमएस ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सीएमएस ने एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक कर्मचारी को डांटा फटकारा तो वहीं अपर निदेशक ने ओटी में मौजूद कर्मचारी को एक तमाचा जड़ दिया और कर्मचारियों से उठक-बैठक कराई। जबकि मरीज से रुपया लेने वाला दूसरा कर्मचारी था। सीएमएस का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मचारी ने मरीज से कैथेटर डालने के नाम पर 300 रुपया वसूल लिए थे। मरीज को रुपया वापस दिलाए गए। इसी बात पर एडी ने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। 

जिला अस्पताल में बाहर से दवाएं लिखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जबकि मरीज के तीमारदार खुद ही डाक्टरों पर प्रेशर डालकर बाहर से दवाइयां लिखने पर मजबूर करते हैं। दवा लिखने के बाद वही मरीज डाक्टरों की शिकायत कर देते हैं। गुरुवार की सुबह अपर निदेशक स्वास्थ्य विजयपति द्विवेदी मार्निंग वाक को निकले। इसी बीच उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसएन मिश्रा को भी बुलवा लिया। मेडिकल स्टोर में देखते हुए ट्रामा सेंटर की ओर आ रहे थे। इसी बीच एक मरीज का तीमारदार मेडिकल स्टोर में दवा खरीद रहा था। अपर निदेशक ने डाक्टर के द्वारा लिखी गई पर्ची को पकड़ लिया। जबकि मरीज के तीमारदार का कहना था कि उसने खुद ही चिकित्सक से बोलकर बाहर से दवा लिखवाई है। लेकिन अपर निदेशक नहीं माने, जबकि मरीजों के पलंगों में उनकी ड्यूटी से पहले एक डाक्टर ने कई मरीजों की सीटी स्कैन बाहर से करवाई थी। वह भी मरीजों के पलंग पर रखी रही, लेकिन अपर निदेशक ने संबंधित डाक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। परमानेंट चिकित्सकों को बचाते हुए ट्रामा सेंटर में मौजूद चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद सीएमएस ने ट्रामा संेटर में ही मौजूद एक प्रशिक्षु फार्मासिस्ट को जमकर फटकार लगाई। सूत्रों का कहना है कि सीएमएस ने भी इस कर्मचारी को एक तमाचा जड़ा है। जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। इसके बाद अपर निदेशक ओटी पहुंच गए। ओटी में एक मरीज को कैथेटर डाला गया था। इसके एवज में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने उससे 300 रुपए ले लिए। एडी ने मरीज के तीमारदार से पूछतांछ की। पूछतांछ में कर्मचारी द्वारा रुपए लेने की बात कही गई। अपर निदेशक ने कर्मचारी के गाल में एक तमाचा जड़ दिया। दोनो कर्मचारियों से उठक-बैठक कराई और भविष्य में गलती न करने की हिदायत दी। सीएमएस एसएन मिश्रा का कहना है कि एडी ने ट्रामा सेंटर में मौजूद कर्मचारी को मरीज से रुपया लेने पर तमाचा जड़ा है। मरीज का रुपया भी वापस कराया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांदा नगर द्वारा पथ संचलन का आयोजन

No comments



कमल सिंह

बांदा/ राइफल क्लब मैदान बाबूलाल चौराहा में संपन्न हुआ कार्यक्रम का आरंभ पथ संचलन के साथ हुआ यह संचलन राइफल क्लब मैदान से आरंभ होकर बाबूलाल चौराहा खूंटी चौराहा होते हुए जिला पंचायत चौराहा गूलर नाका चौक बाजार महेश्वरी देवी राम लीला मैदान रोड स्टेशन रोड होते हुए पीली कोठी ओवर ब्रिज पुनः राइफल क्लब मैदान में समाप्त हुआ पथ संचलन का स्वागत समाज के बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश श्रीमान सुरेश जी भाई साहब ने अपने उद्बोधन में बताया कि संघ की स्थापना परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जीने नागपुर में की थी यही वह स्थान है जहां आगे चलकर भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब अंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ में बौद्ध पंथ में दीक्षा प्राप्त की और नागपुर की भूमि दीक्षाभूमि के नाम से प्रसिद्ध हुई दोनों डॉक्टरों की दवा एक ही थी सामाजिक समरसता संघ और बाबासाहेब के बीच वैचारिक समानता यह भी है कि दोनों अखंड राष्ट्रवाद के पक्षधर रहे डॉक्टर अंबेडकर संपूर्ण वांग्मय के खंड 5 में यह लिखा है मैं हिंदुस्तान से प्रेम करता हूं मैं जिऊंगा तो हिंदुस्तान के लिए और मरूंगा तो हिंदुस्तान के लिए मेरे शरीर का प्रत्येक क न और मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण हिंदुस्तान के काम आए इसलिए मेरा जन्म हुआ है उसी प्रकार डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का भी संकल्प था कि संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने में सभी का योगदान रहे कार्यक्रम में बांदा जिला संघचालक माननीय जगन्नाथ पाठक जी बांदा नगर संघचालक माननीय राम नाथ श्रीवास्तव चित्रकूट धाम के विभाग प्रचारक श्रीमान मनोज जी श्रीमान राजकुमार जी श्रीमान अजय जी श्रीमान जमुना प्रसाद जी बांदा जिला प्रचारक श्रीमान अनुराग जी नगर प्रचारक श्रीमान सचिन जी जिला कार्यवाह श्याम सुंदर जी कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक श्री साहब जी गीत में यश जी एवं जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह संजय सिंह, ममता मिश्रा,मालती बासु, रीता गुप्ता,अमृत वचन में मयंक शर्मा जी रहे विष्णु दत्त द्विवेदी नगर प्रचार प्रमुख बांदा

शहर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय में व समाजवादी पार्टी ने भी अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि दी

No comments




कमल सिंह

बांदा/जिला कांग्रेस कार्यालय में आज भारतरत्न डॉ भीमराव कांग्रेस कार्यालय में साहब की जयंती मनाई, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस कार्यालय में अर्पित की गई। जिला  अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने इस अवसर पर कहा कि– डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने देश को ऐसा संविधान दिया है जिसका अनुकरण समूचा विश्व कर रहा है, तथा हमारी देश की एकता अखंडता इसी के चलते मजबूत है, हमारा देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। डॉक्टर साहब विश्व की महान शख्सियत थे। डॉक्टर के पी सेन ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने भारतीय संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में लिखकर तैयार किया, भारतीय संविधान में जैसा लिखा है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी है। इस अवसर पर बी लाल जिला उपाध्यक्ष, डॉक्टर सीताराम कमांडो, बलदेव वर्मा, पवन देवी कोरी, रम्मू प्रसाद वर्मा, संजय गुप्ता, द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला, सन्तोष कुमार द्विवेदी ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राजेश कुमार गुप्ता, राम मिलन सिंह पटेल, सीमा खान महिला जिलाध्यक्ष, अफसाना बेगम, डॉ संजय द्विवेदी दनादन, राजेश गुप्ता पप्पू,  पप्पू  रंपा, रफत खान ,  वीरेंद्र धुरिया, सुखदेव गांधी, , मुन्नी देवी गुप्ता, नत्थू राम सेन, सत्य प्रकाश द्विवेदी, अशोक वर्धन कर्ण, राजबहादुर गुप्ता, शिवाकांत मिश्रा, शिवबली सिंह, सरमन देवी कुशवाहा, जितेंद्र गौरव, उमेश विश्वकर्मा, अविरल पांडे, जिलानी दुर्रानी, वारिस अली दुजिया जोशी आदि उपस्थित रहे।

*आज बांदा जिला परिषद स्थित एक पैलेस मे परम् पूज्य डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 132वीं जयन्ती के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया व श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद / जिला अध्यक्ष / शमीम बादवी ओम नारायण त्रिपाठी /अनुराधा जड़ियां,अनमोल जड़ियां,जी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों व पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे

जिलााधिकारी श्री मति नागपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन में अंबेडकर जी को दी श्रद्धांजलि

No comments




कमल सिंह

बांदा/बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पुलिस लाइन बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दी गई सलामी  आज दिनांक 14.04.2023 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन बांदा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री गवेन्द्र पाल गौतम व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बांदा श्री वेदमणि मिश्र द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे सलामी दी गई ।"डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भारत के*संविधान को तैयार करने में अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा है हम उनको शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह प्रसिद्ध  दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्,  और एक समाज सुधारक थेl हम लोग आज उनके जन्मदिन को मना रहे हैं हमें उनके जीवन आदर्श से सीख लेनी चाहिए l   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव,नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

महिला अस्पताल के गेट पर महिला के प्रशव को संज्ञान लेते हुए डीएम ने

No comments

Thursday, April 13, 2023



कमल सिंह

लपरवाह स्वास्थ्य कर्मियो पर कि कार्यवाही

बांदा/ एक महिला के प्रशव होने सम्बन्धी सूचना/समाचार का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच नगर मजिस्टेªट द्वारा कराकर सम्बन्धित चिकित्सक श्रुति सक्सेना, स्टाफ नर्स मंजू, सोनम एवं अंजली व चन्द्रप्रभा के द्वारा ड्यूटी एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश महिला अस्पताल की सीएमएस को दिये हैं। उन्होंने इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना भविष्य में न होने पाये के प्रति सचेत रहने के सम्बन्ध में निर्देशित किया है, अन्यथा महिला अस्पताल के सीएमएस का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जायेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'