कमल सिंह
बांदा। सड़क हादसा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई,जबकि मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है।मुगौरा गांव निवासी युवराज (28) अपनी मौसी के बेटे अरविन्द (16) पुत्र रामबहादुर निवासी बड़नपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के साथ रविवार देर शाम कालिंजर जा रहा था।रास्ते में गुड़ाकला चौकी क्षेत्र के बजरंग चौराहा के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से दोनों उछलकर दूर जा गिरे। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय युवराज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। अरविंद की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है।