देश

national

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांदा नगर द्वारा पथ संचलन का आयोजन

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा/ राइफल क्लब मैदान बाबूलाल चौराहा में संपन्न हुआ कार्यक्रम का आरंभ पथ संचलन के साथ हुआ यह संचलन राइफल क्लब मैदान से आरंभ होकर बाबूलाल चौराहा खूंटी चौराहा होते हुए जिला पंचायत चौराहा गूलर नाका चौक बाजार महेश्वरी देवी राम लीला मैदान रोड स्टेशन रोड होते हुए पीली कोठी ओवर ब्रिज पुनः राइफल क्लब मैदान में समाप्त हुआ पथ संचलन का स्वागत समाज के बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश श्रीमान सुरेश जी भाई साहब ने अपने उद्बोधन में बताया कि संघ की स्थापना परम पूजनीय डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जीने नागपुर में की थी यही वह स्थान है जहां आगे चलकर भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब अंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ में बौद्ध पंथ में दीक्षा प्राप्त की और नागपुर की भूमि दीक्षाभूमि के नाम से प्रसिद्ध हुई दोनों डॉक्टरों की दवा एक ही थी सामाजिक समरसता संघ और बाबासाहेब के बीच वैचारिक समानता यह भी है कि दोनों अखंड राष्ट्रवाद के पक्षधर रहे डॉक्टर अंबेडकर संपूर्ण वांग्मय के खंड 5 में यह लिखा है मैं हिंदुस्तान से प्रेम करता हूं मैं जिऊंगा तो हिंदुस्तान के लिए और मरूंगा तो हिंदुस्तान के लिए मेरे शरीर का प्रत्येक क न और मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण हिंदुस्तान के काम आए इसलिए मेरा जन्म हुआ है उसी प्रकार डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का भी संकल्प था कि संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने में सभी का योगदान रहे कार्यक्रम में बांदा जिला संघचालक माननीय जगन्नाथ पाठक जी बांदा नगर संघचालक माननीय राम नाथ श्रीवास्तव चित्रकूट धाम के विभाग प्रचारक श्रीमान मनोज जी श्रीमान राजकुमार जी श्रीमान अजय जी श्रीमान जमुना प्रसाद जी बांदा जिला प्रचारक श्रीमान अनुराग जी नगर प्रचारक श्रीमान सचिन जी जिला कार्यवाह श्याम सुंदर जी कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक श्री साहब जी गीत में यश जी एवं जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह संजय सिंह, ममता मिश्रा,मालती बासु, रीता गुप्ता,अमृत वचन में मयंक शर्मा जी रहे विष्णु दत्त द्विवेदी नगर प्रचार प्रमुख बांदा

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'