देश

national

एडी ने स्वास्थ्य कर्मचारी को जड़ा तमाचा

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे अपर निदेशक और सीएमएस 

कर्मचारी को थप्पड़ मारने से साथी कर्मचारियों में रोष 

बांदा। जिला अस्पताल की व्यवस्था लगातार बेपटरी होती जा रही है। गुरुवार को सुबह अपर निदेशक स्वास्थ्य और सीएमएस ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सीएमएस ने एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक कर्मचारी को डांटा फटकारा तो वहीं अपर निदेशक ने ओटी में मौजूद कर्मचारी को एक तमाचा जड़ दिया और कर्मचारियों से उठक-बैठक कराई। जबकि मरीज से रुपया लेने वाला दूसरा कर्मचारी था। सीएमएस का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मचारी ने मरीज से कैथेटर डालने के नाम पर 300 रुपया वसूल लिए थे। मरीज को रुपया वापस दिलाए गए। इसी बात पर एडी ने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। 

जिला अस्पताल में बाहर से दवाएं लिखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जबकि मरीज के तीमारदार खुद ही डाक्टरों पर प्रेशर डालकर बाहर से दवाइयां लिखने पर मजबूर करते हैं। दवा लिखने के बाद वही मरीज डाक्टरों की शिकायत कर देते हैं। गुरुवार की सुबह अपर निदेशक स्वास्थ्य विजयपति द्विवेदी मार्निंग वाक को निकले। इसी बीच उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसएन मिश्रा को भी बुलवा लिया। मेडिकल स्टोर में देखते हुए ट्रामा सेंटर की ओर आ रहे थे। इसी बीच एक मरीज का तीमारदार मेडिकल स्टोर में दवा खरीद रहा था। अपर निदेशक ने डाक्टर के द्वारा लिखी गई पर्ची को पकड़ लिया। जबकि मरीज के तीमारदार का कहना था कि उसने खुद ही चिकित्सक से बोलकर बाहर से दवा लिखवाई है। लेकिन अपर निदेशक नहीं माने, जबकि मरीजों के पलंगों में उनकी ड्यूटी से पहले एक डाक्टर ने कई मरीजों की सीटी स्कैन बाहर से करवाई थी। वह भी मरीजों के पलंग पर रखी रही, लेकिन अपर निदेशक ने संबंधित डाक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। परमानेंट चिकित्सकों को बचाते हुए ट्रामा सेंटर में मौजूद चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद सीएमएस ने ट्रामा संेटर में ही मौजूद एक प्रशिक्षु फार्मासिस्ट को जमकर फटकार लगाई। सूत्रों का कहना है कि सीएमएस ने भी इस कर्मचारी को एक तमाचा जड़ा है। जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। इसके बाद अपर निदेशक ओटी पहुंच गए। ओटी में एक मरीज को कैथेटर डाला गया था। इसके एवज में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने उससे 300 रुपए ले लिए। एडी ने मरीज के तीमारदार से पूछतांछ की। पूछतांछ में कर्मचारी द्वारा रुपए लेने की बात कही गई। अपर निदेशक ने कर्मचारी के गाल में एक तमाचा जड़ दिया। दोनो कर्मचारियों से उठक-बैठक कराई और भविष्य में गलती न करने की हिदायत दी। सीएमएस एसएन मिश्रा का कहना है कि एडी ने ट्रामा सेंटर में मौजूद कर्मचारी को मरीज से रुपया लेने पर तमाचा जड़ा है। मरीज का रुपया भी वापस कराया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'