देश

national

शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने फांसी लगा जान दी

Friday, April 14, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बिसंडा कस्बे में हुई घटना, परिवार में मातम का माहौल 

बांदा। शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने गुरुवार की सुबह घर के आंगन मेें लगे लोहे के जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिसंडा कस्बा निवासी रोशनी (20) पुत्री शिवकरन ने गुरुवार की सुबह लोहे के जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंची मां ने देखा तो बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। शोरशराबा सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने बताया कि वह उपभोक्ता फोरम में अर्दली के पद पर तैनात है। उसकी बेटी रोशनी बीए फाइनल की छात्रा थी। उसकी शादी दो मई को तय हो गई थी। जारी गांव से बारात आनी थी। रोशनी शादी की तारीख बढ़ाने का दबाव बना रही थी। वह यह भी कह रही थी कि अभी शादी नहीं करना है। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'